बरबीघा को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर आंदोलन की हुई शुरुआत..भारी संख्या में श्री बाबू की जयंती पर जुटे लोग

Please Share On

Barbigha:-बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह उर्फ श्री बाबू की 136वीं जयंती पर बरबीघा को अनुमंडल बनाने के लिए एक आंदोलन की शुरुआत की गई.मांगों को लेकर शनिवार को विशाल यात्रा भी निकाला गया.यह पयात्रा बरबीघा के प्रथम विधायक रहे कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू के पैतृक गांव तेउस से निकाली गई. गांव से सुबह 10:00 बजे यात्रा शुरू होने के बाद लगभग 10 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने के बाद बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री के पैतृक गांव माउर स्थित उनके घर के आंगन में संपन्न हुआ.

इस संबंध में यात्रा की अगुवाई कर रहे गोपाल कुमार ने बताया कि यह यात्रा पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक थी. इसमें सभी पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधी शामिल हुए. मोटरसाइकिल पर निकाली गई इस यात्रा में श्री बाबू अमर रहे और लाल बाबू अमर रहे के नारे भी लगाए गए. माउर गांव में आयोजित कार्यक्रम में गोपाल कुमार ,संतोष कुमार शंकू,किशोर कुणाल, रवि कुमार,अमृताश आनंद आदि ने एक सुर में कहा कि बरबीघा को अनुमंडल बनाने की मांग एक अरसे से हो रही है.



वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो या पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सभी ने बरबीघा को अनुमंडल बनने का आश्वासन दिया था. लेकिन आज तक बरबीघा को अनुमंडल का दर्जा नहीं मिल सका है.बिहार के दो महान विभूतियों का जन्मस्थली रहा बरबीघा आज भी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार एक बड़े जन आंदोलन के साथ बरबीघा को अनुमंडल बनने की मांग शुरू की गई है.बरबीघा को अनुमंडल का दर्जा मिलना ही बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह और कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

इशारों इशारों में बिहार सरकार के  मंत्री पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि करीब 30 वर्षों तक पिता पुत्र बरबीघा से विधायक रहे लेकिन आज तक अनुमंडल का दर्जा नहीं दिला पाए. अब जब फिर से चुनाव नजदीक आया तो गली-गली घूम कर बरबीघा को अनुमंडल बनाने का वादा करते फिर रहे हैं.उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अब बरबीघा का लाल लड़ेगा. इस बार बरबीघा की हक की लड़ाई बड़े पैमाने पर लड़ जाएगी. बार-बार नेता और मंत्री वादा करते हैं,लेकिन बरबीघा को अनुमंडल का दर्जा दिलाना तो दूर चुनाव बीतने के बाद इस बात को ही भूल जाते हैं.

मौके पर समाजसेवी संतोष कुमार शंकू,कुणाल किशोर,राजपा के महिला प्रदेश अध्यक्ष मेनका रमन,रास्ट्रीय अध्यक्ष टुन्ना जी,श्री बाबू के परनाती अमृतांश आनंद, विनोद राम,रामप्रवेश सिंह,गननायक जी, इमाम ग़ज़ाली सहित अन्य लोग उपस्थित हुए.

Please Share On