Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के गंगाचक मोहल्ले में एक विद्यालय के सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को पुलिस बल के सहयोग से रोकना पड़ा. यह जमीन बरबीघा प्लस टू उच्च विद्यालय के नाम से रजिस्टर है.
मामले को लेकर पुलिस को आवेदन सौंपने पहुंचे विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि अंबारी गांव के पप्पू सिंह के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. पप्पू सिंह ने सरकारी जमीन के ठीक बगल में मकान बनाने के लिए एक प्लॉट खरीदा है. मकान निर्माण करने के दौरान पप्पू सिंह के द्वारा सरकारी जमीन के एक फीट जमीन को भी अपने प्लॉट में मिलाकर उसपर मकान का निर्माण करवाया जा रहा था.
वही बरबीघा थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने मामले पर पूरी तरह संज्ञान लेते हुए मौके पर पुलिस बल को भेजा. मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोक दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकारी अरविंद से जमीन की नापी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई किया जाएगा.