
Sheikhpura: शाम का वक्त, अचानक बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के अर्जुन टॉकीज के पास अफरा तफरी की स्थिती बन गई. एक शख्स हाथ में मोटा सा बोंगा(मोटा डंडा) लेकर एक दुकानदार के काउंटर पर लगातार प्रहार कर रहा है. बगल में एक महिला थर्र थर्र कांप रही है. बस इतना कह रही है बेटा गलती क्या है हमारी. वहीं थोड़ी दूर पर एक अंडे की दुकान देखने को मिली जिसका करीब करीब अंडा सड़क पर पड़ा था. वह दुकानदार कांपते होठों से बार बार कह रहा था भैया पुलिस को बुला दीजिए…नहीं तो मार देगा. तकरीबन 6 फीट लंबा शख्स, गंजी पहने सिर पर पगड़ी बांधे बेखौफ होकर भद्दी भद्दी गाली दिए जा रहा है और कह रहा है जहां जाना है जाओ….चांदी यादव नाम है मेरा. मौके पर मौजूद एक दो बुजुर्ग ने कहा- बेटा जंगलराज आ गेलो…बच के रहिया…लालू राज में ऐसने ने होबो हल्लो…

दरअसल ये वो जगह है जहां कुछ दिन पहले भी प्यारेपुर के कुछ लड़के के साथ वहीं के कुछ लड़कों ने मारपीट की थी. बरबीघा के अधिकतर इलाके में मारपीट का जब भी जिक्र होता है तो लोग अक्सर कहने को मिल जाएंगे की नर्सरी का लड़का था. समझ में ये नहीं आता कि नर्सरी में ऐसा कौन सा गुंडा या डॉन बैठता है जहां के लड़के बरबीघा में जहां तहां गुंडई करते है और वापस उसी नर्सरी में अडडा जमा लेते हैं लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती है. आज जो नजारा देखने को मिला उसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.


स्थानीय लोगों ने बताया कि ये लड़का पागलों की तरह आया और करीब करीब सभी दुकानदारों को बेरहमी से पीटता चला गया. हालांकि बाद में पुलिस आई और मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्सासन दिया कि हम कार्रवाई जरूर करेंगे. वहीं गुस्साए लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया लेकिन पुलिस ने जब सूचना दी एक लड़के को हिरासत में लिया गया है तो लोग जाम तोड़ने को राजी हुए.

दरअसल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का मानना है कि इस तरह की घटना पहले कभी भी बरबीघा में नहीं हुई थी. वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि चांदी यादव पिया हुआ था. अब ताजुज्ब की बात है कि चांदी यादव जैसे शख्स को पुलिस का थोड़ा भी भय नहीं है तभी तो उसने दारू पीकर इस तरह के वारदात को अंजाम दिया है.