
शेखपरा:-शेखपुरा सदर प्रखंड के गवय गांव में 2 दिन पहले मिली अज्ञात महिला की लाश से आखिरकार पर्दा उठ ही गया.महिला की हत्या प्रेम प्रसंग में गोली मारकर करने की बात सामने आ रही है. मृतका की पहचान गवय गांव निवासी रंजीत पांडे की पत्नी शीला देवी के रूप में किया गया है.अज्ञात लाश की पहचान मृतका के पुत्र राज शेखर पांडे ने किया था.मामले को लेकर हथियावां ओपी प्रभारी भगवान प्रसाद ने बताया कि मृतका के पुत्र द्वारा

लाश की पहचान की गई थी.जानकारी के मुताबिक महिला का अवैध संबंध अपने पति के दोस्त सुधीर सिंह से पिछले 15 वर्षों से चल रहा था.वह पति से अलग गुड़गांव में अवैध तरीके से उसी व्यक्ति के साथ रह रही थी.सावन पूर्णिमा के ठीक पहले वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए गवय गांव पहुंची थी.गवय गांव से वह मेंहुस थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरैया गांव अपने मायके जा रही थी. उसी समय रास्ते में किसी अज्ञात शख्स ने उसकी हत्या कर दी.हालांकि मृतिका के पुत्र द्वारा हत्या का मामला सुधीर सिंह और उसके परिवार के ऊपर दर्ज कराया गया है.


घटना के बाद मृतका के पुत्र ने प्रेम प्रसंग से लेकर हत्या तक का खोला पूरा राज

घटना के बाद मृतका के पुत्र राज शेखर पांडे ने सुधीर सिंह पर कई सनसनीखेज आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है.उसके कथनानुसार उसके पिता रंजीत पांडे का गांव में ही एक कपड़े की दुकान था. सुधीर सिंह उसके पिता का परम मित्र था. सुनील सिंह का उसके घर अक्सर आना-जाना होता था.इसी दौरान रंजीत पांडे की पत्नी शीला देवी सुधीर सिंह से प्रेम कर बैठी और दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए. इसके बाद शीला देवी अपने बाल बच्चों को छोड़कर सुधीर सिंह के साथ फरार हो गई और पिछले 15 वर्षों से गुड़गांव में रह रही थी. सुधीर सिंह जी पहले से शादीशुदा व्यक्ति था. राज शेखर पांडे ने आरोप लगाया कि सुधीर सिंह का उसकी मां के अलावा एक अन्य महिला से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले उसकी मां ने सुधीर सिंह के ऊपर अवैध संबंध को पति पत्नी के रिश्ते के रूप में स्थापित करने का दबाव बनाया था. शीला देवी ने सुधीर सिंह को अपनी पत्नी और प्रेमिका को छोड़कर शादी करने के लिए कई बार दबाव बनाया था. राजशेखर पांडे के अनुसार सुधीर सिंह के द्वारा ही उसकी मां को भाई के राखी बांधने के बहाने गुड़गांव से लाया गया था. रक्षाबंधन के दिन महिला गवय गांव से अपने भाई को राखी बांधने के लिए जा रही थी. मृतिका शीला देवी उस समय अपने भाई से फोन पर बातें करते हुए जा रही थी. अचानक गोली की आवाज सुनाई पड़ी और महिला कराहते हुए गिर पड़ी. राज शेखर पांडे ने बताया कि उस समय
उनकी मां की मोबाइल की तरफ से एक महिला और एक पुरुष की आपसी बातचीत की आवाजें भी सामने आ रही थी. इन सभी गंभीर आरोप लगाते हुए सुधीर सिंह और उसके अन्य परिवार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.फिलहाल पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल में ही मामले का पूरी तरह से खुलासा हो पाएगा.