बरबीघा विधानसभा में सांसद फंड से हुआ सर्वाधिक विकास, डॉ मधुकर ने कह दी साफ बात

Please Share On

Sheikhpura: नवादा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बरबीघा विधानसभा में सांसद निधि फंड से सर्वाधिक विकास कार्य किया गया है. अन्य विधानसभा की अपेक्षा यहां डेढ़ गुना अधिक फंड आवंटित किया गया है. सांसद चंदन सिंह ने जाति धर्म पक्ष और विपक्ष से परे हटकर क्षेत्र में सिर्फ विकास के कार्यों को अंजाम दिया है. यह बात बरबीघा विधानसभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब ने रविवार को एक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं.

दरअसल क्षेत्र में लगातार सांसद चंदन सिंह के द्वारा कार्य नहीं करने का आरोप जनता के द्वारा लगाया जा रहा था. इसी बात को लेकर मधुकर कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 के अंतिम में चुनाव संपन्न होने के बाद अगले दो वर्ष तक कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार ने देश के तमाम सांसदों का फंड रोक दिया था. महामारी समाप्त होने के बाद सांसद चंदन सिंह कैंसर जैसी घातक बीमारी की चपेट में आ गए. इस घातक बीमारी को मात देने के बाद उन्होंने जनता से किया हुआ वादा निभाने में एक कसर नहीं छोड़ा है. पिछले डेढ़ वर्षो में अकेले बरबीघा में लगभग दो करोड़ से अधिक का काम हो चुका है. जरूरत के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के गांव का चयन करके फंड का आवंटन किया गया है. चंदन सिंह के ऊपर आज तक एक रुपया कमीशन लेने का आरोप नहीं लगा है. इसलिए मेरा जनता से अपील है कि ऐसे सांसद को एक बार पुनः आगामी लोकसभा चुनाव में मौका दें ताकि क्षेत्र का समुचित विकास संभव हो सके.

गौरतलब हो की शनिवार को सांसद चंदन सिंह के द्वारा अमानतपुर गांव में छठ घाट, खखरा महबतपुर, अम्बारी और ओनामा गाँव में पीसीसी ढलाई तथा सामस गांव में नवनिर्मित सीढ़ी घाट का उद्घाटन किया गया था. इस दौरान जगह-जगह उनका भव्य स्वागत भी किया गया था. उनके कार्यशैली से प्रभावित होकर वारसलीगंज से भाजपा विधायक अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह उर्फ सरदार ने भी पुनः उन्हें समर्थन देने का खुले मंच से ऐलान कर दिया था. वहीं संसद के बड़े भाई सूरजभान सिंह ने भी कहा है कि वह पुनः नवादा लोकसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे. सूरजभान सिंह के इस दावे के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में नवादा को लेकर दावेदारों के बीच काफी खींचतान देखने को मिलेगी.

Please Share On

पाकिस्तान से सऊदी जा रही फ्लाइट से उतारे गए 16 भिखारी, भीख मांगने जा रहे थे खाड़ी देश

Please Share On

Desk: पाकिस्तान की कंगाली और बदहाली किसी से छुपी हुई नहीं है. वहां के लोगों के लिए अब दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो रहा है. शायद यही वजह है कि अब पाकिस्तान भिखारियों का एक्सपोर्टर बन गया है. ताजा मामला पाकिस्तान के मुल्तान एयरपोर्ट का है जहां 16 भिखारियों को सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया.

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने दो दिन पहले मुल्तान हवाई अड्डे पर सऊदी अरब जाने वाली उड़ान से उमरा तीर्थयात्रियों के भेष में 16 कथित भिखारियों को उतार दिया. पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन ने एफआईए के हवाले से बताया है कि जिस समूह को विमान से उतारा गिया है उसमें एक बच्चा, 11 महिलाएं और चार पुरुषों शामिल थे. ये लोग उमरा वीजा के जरिए देश छोड़कर सऊदी अरब जाना चाहते थे. आव्रजन प्रक्रिया के दौरान एफआईए अधिकारियों ने उन यात्रियों से पूछताछ की जिन्होंने कबूल किया कि वे लोग भीख मांगने के लिए विदेश जा रहे थे.

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें भीख से होने वाली कमाई का आधा हिस्सा अपनी यात्रा व्यवस्था में शामिल एजेंटों को देना होगा. उमरा वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें पाकिस्तान लौटना था. एफआईए ने मुल्तान के इन यात्रियों को आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के लिए गिरफ्तार कर लिया है.

Please Share On

शख्स के मौत की कहानी डरावनी है, पत्नी ने कहा- जानम बाइक पर हेलमेट मत पहनो, जब तुम्हारे बाल लहराते हैं तो गजब लगते हो

Please Share On

Vaishali: बिहार के वैशाली में गुरुवार को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल इस खौफनाक मर्डर को युवक की पत्नी ने ही अंजाम दिया है. दोनों की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी. पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की और एक के बाद एक कड़ी सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया. बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति से कहा था कि बाइक पर तुम्हारे बाल लहराते रहते हैं और बहुत स्मार्ट दिखते हो. बाइक चलाते वक्त हैल्मेट मत पहनना और यह गलती मृतक पंकज सिंह को बहुत भारी पड़ी. पुलिस ने फिलहाल आरोपी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि महिला की हरकतें पहले से ही ठीक नहीं थीं और कई परिचितों ने पंकज को उससे शादी नहीं करने की सलाह दी थी. पंकज की हत्या गोली मारकर की गई जब वह बाइक से घर से बाहर निकला था. घटना बिहार के वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर की है. युवक की हत्यारों ने उसके सिर में 6 गोली मारी थी जिसके बाद घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. कॉल डिटेल से पता चला है कि हत्या से कुछ मिनट पहले ही उसने वाइफ से बात की थी.

Please Share On

गजबे गेम कर दिया, पहले चिप्स खिलाकर टोटो वाले चाचा को किया बेहोश फिर सड़क किनारे लिटाकर ले गया ई रिक्शा

Please Share On

Sheikhpura: अज्ञात बदमाशों ने ई रिक्शा चालक को बेहोश कर उसका ई रिक्शा छीनकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार पीड़ित की पहचान शेखपुरा के लालबाग मोहल्ले के निवासी इंद्रदेव यादव के रूप में की गई है, जो पेशे से ई रिक्शा चालक हैं.

उन्होंने बताया कि बीती रात्रि जखराज स्थान के समीप से दो युवक उनके ई रिक्शा को रिजर्ब किया और बरबीघा जाने को कहा इसके बाद में उन्हें बरबीघा छोड़ने जा रहे थे. तभी रास्ते में दोनों युवको ने उसे बिस्किट खाने को कहा जिस पर उन्होंने मना किया. कुछ देर बाद बहला फुसलाकर उन्हें चिप्स खाने को कहा. इसके बाद उसने चिप्स खा लिया. इस दौरान रिक्शा बरबीघा के कोइरी बिग्घा की ओर मुड़ा इसी दौरान उसे चक्कर आने लगा और वह बेहोश हो गया.

जिसके बाद उच्चको ने उसे सड़क किनारे लेटा दिया और उसका ई रिक्शा, 2 हजार रुपये नगद और जरूरी सामान लेकर फरार हो गया. स्थानीय राहगीरों की सहयोग से उसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद उन्होंने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज किया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, नारायणपुर मोहल्ला में एक शख्स के खिलाफ प्राथमिक दर्ज

Please Share On

Sheikhpura: बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पिछले एक महीने के अंदर लगभग दो दर्जन लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिक की भी दर्ज हुई है.

इसी कड़ी में बुधवार को नारायणपुर मोहल्ला में भी छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां रूपन पासवान के पुत्र गनौरी पासवान को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. इस संबंध में विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि गनौरी पासवान का पहले से ही अत्यधिक बिजली बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था. उसके बावजूद वह चोरी छुपे बाईपास के जरिए बिजली का प्रयोग कर रहा था. मामले में कुल 13533 का जुर्माना लगाते हुए बरबीघा थाना में बिजली चोरी की प्राथमिक की दर्ज कराई गई है.

Please Share On

कब सुधरेगा समाज, दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर ससुराल वालों ने किया घर से बाहर

Please Share On

Sheikhpura: सरकार और सामाजिक स्तर पर दहेज के विरुद्ध तमाम जागरूकताओं के बावजूद बेटियों को दहेज के लिए प्रताड़ित होना पड़ रहा है. इसी तरह का एक मामला बरबीघा नगर क्षेत्र के बुल्लाचक मोहल्ला से सामने आया है. मामले में पीड़ित लड़की विनोद प्रसाद गुप्ता की पुत्री कुमारी रितु के द्वारा मिशन ओपी थाना में एक प्राथमिक भी दर्ज कराई गई है.

घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि पिछले वर्ष मई महीने में उसके पिता ने उसकी शादी पूर्वी चंपारण जिला के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियापट्टी मोहल्ला निवासी स्वर्गीय सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता की पुत्र कन्हैया कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था. शादी के दौरान सोने चांदी के जेवरात सहित तीन लाख रुपया नगद उपहार स्वरूप देकर बेटी को विदा किया गया था. शादी के बाद कुछ महीनो तक रिश्ता ठीक-ठाक से चला. लेकिन इसके बाद लड़की के पति कन्हैया कुमार के द्वारा दहेज के रूप में डेढ़ लाख रुपया का मांग किया गया. लड़की के पिता द्वारा रुपया देने में असमर्थकता जताने पर लड़की को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी वर्ष लगभग एक महीना पहले दहेज में नगद रुपया नहीं देने के कारण कुमारी रितु को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. किसी तरह ससुराल से कुमारी रितु अपने माईके बुलाचक पहुंची और पिता को सारी बात बताई.

सामाजिक स्तर पर इस मामले को निपटने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग पैसा दिए बगैर लड़की को रखने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद हारकर लड़की ने बुधवार को इस मामले में मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दिया. मामले में पति कन्हैया कुमार स दुर्गा देवी उर्फ सावित्री देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले को लेकर थाना प्रभारी निक्की रानी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.

Please Share On

महज तीन वर्गों में संचालित हो रहा प्लस टू उच्च विद्यालय, क्षेत्रीय विधायक ने किया निरीक्षण,कमियों पर जताई चिंता

Please Share On

Sheikhpura: शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. लेकिन आज भी कई ऐसे विद्यालय हैं जहां संसाधनों के घोर अभाव के कारण बच्चे चाह कर भी विद्यालय नहीं जा पा रहे. जिले के +2हाई स्कूल भदौंस पचना का हालत भी कुछ ऐसा ही है. यहां मात्र तीन वर्ग कक्ष में पूरे विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट के द्वारा मंगलवार को विद्यालय का औचक निरीक्षण भी किया गया. निरीक्षण के दौरान मात्र तीन वर्ग कक्ष में बिना बेंच डेस्क के सैकड़ों छात्र छात्रों की उपस्थिति देख वे भी आवक रह गए. उन्होंने  प्रभारी प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार से जब इस बावत पूछा तो प्रभारी द्वारा विद्यालय में वर्ग नवम और दशम के 5–5 सेक्शन के अतिरिक्त 11वीं और 12वीं के कला और विज्ञान के चार वर्ग होने की सूचना दी गई.

प्रभारी ने यह भी बताया कि स्थापना काल के दौरान विद्यालय में 6 कमरों का निर्माण कराया गया था. लेकिन वर्तमान में वे सभी कमरे पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं. कुछ वर्ष पहले केनरा बैंक के सौजन्य से विद्यालय में 6 नए कमरों का निर्माण कराया गया जहां विद्यालय संचालन हो रहा है. लेकिन तीन कमरों में पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला,कार्यालय, सामान्य कक्ष , वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी होते है. केवल शेष बचे तीन कमरों में पठन-पाठन का कार्य हो रहा है.

विधायक विजय सम्राट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत विभाग के पदाधिकारियों से दूरभाष पर इस ओर शीघ्र ध्यान देने का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक विजय सम्राट ने वर्ग में पढ़ रहे छात्र छात्राओं से पढ़ाई और शिक्षकों के बारे में जानकारी ली, प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया. प्रभारी द्वारा विधायक को विद्यालय में कुल 754 छात्र छात्राओं के नामांकित होने की भी सूचना दी गई. जर्जर भवन एवम अन्य संसाधनों के घोर अभाव को देखते हुए विधायक ने एक कमेटी गठित कर इसके निदान हेतु शीघ्र कार्यान्वयन का आश्वासन देते हुए मौजूद शिक्षको से अपनी सेवा तत्परता से देते रहने की आग्रह की. उन्होंने शिक्षकों की संसाधनों के अभाव के बावजूद छात्र छात्राओं की संतोष जनक उपस्थिति पर प्रशंसा भी की.

Please Share On

हुजूर इस गांव में आइए और दूध का दूध पानी का पानी कीजिए, काहे कि निर्माणाधीन विद्यालय की गुणवत्ता को लेकर सचिव और अध्यक्ष में ठन गई है

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बभनिमा गांव में निर्माणाधीन सरकारी विद्यालय की गुणवत्ता को लेकर सचिव और अध्यक्ष आमने-सामने हो गए हैं. दरअसल एक सप्ताह पूर्व विद्यालय की सचिव रंजीत यादव की पत्नी उर्मिला देवी के द्वारा गुणवत्ता की शिकायत को लेकर बीडीओ और जिलाधिकारी तक को आवेदन दिया गया था.

आवेदन में घटिया बालू और सीमेंट का उपयोग करने के साथ-साथ प्लिंथ में सरिया नहीं देने का आरोप लगाया गया है. सचिव ने बताया कि विभाग से संबंध में एस्टीमेट भी मांगा गया था. लेकिन बिना एस्टीमेट दिखाए विद्यालय के प्राचार्य सरवन कुमार और विभाग की मिली भगत के कारण मनमाने तरीके से विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है. घटिया निर्माण होने की वजह से भविष्य में बिल्डिंग गिरने के कारण बच्चों के साथ बड़ा हादसा होने की संभावना है.

दूसरी तरफ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने लगभग तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सौंप कर आरोपो को वेबुनियाद बताया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की देखरेख में विद्यालय के भवन का निर्माण विभागीय दिशा निर्देशानुसार गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कराया जा रहा है. सुरेंद्र कुमार द्वारा दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि सचिव के पति रंजीत यादव के द्वारा 10% कमीशन का मांग किया जा रहा है. प्राचार्य द्वारा कमीशन नहीं देने के कारण बिल्डिंग की गुणवत्ता में कमी होने का आरोप लगाया जा रहा है. यही नहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से नए सचिव की नियुक्ति हेतु बैठक करवाने का भी आग्रह किया गया है. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सचिव के द्वारा शिक्षकों को लगातार विभिन्न मामलों में फंसने की धमकी भी दी जा रही है. वही सचिव उर्मिला देवी के पति रंजीत यादव ने बताया विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अध्यक्ष को झांसी में लेकर आवेदन दिलवाया गया है. अगर विभाग पारदर्शी तरीके से जांच करेगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

Please Share On

बभनीमा आंगनबाड़ी केंद्र का हाल बदहाल, शिकायत करने पर सेविका मैडम ने ग्रामीणों से कहा- जहां जाना है जाओ

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के केवटी पंचायत अंतर्गत बभनीमा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र की हालत काफी दयनीय स्थिति में पहुंच गई है. बच्चों को जहां समुचित शिक्षा नहीं मिल पा रही वहीं महीनों से पौष्टिक आहार भी नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर पप्पू कुमार, दिलीप पासवान, प्रियंका देवी आदि ने बताया सेविका के द्वारा आंगनबाड़ी चलाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है. मुश्किल से प्रत्येक दिन एक घंटे भी आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नहीं होता है. यही नहीं बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार का भी घोटाला किया जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र में पिछले कई महीनो से चूल्हा तक नहीं जला है. बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिलने संबंधी बातों को आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका छठिया देवी ने भी कैमरे के सामने स्वीकार किया.

आगे बहाना बनाते हुए कहा कि पानी की किल्लत की वजह से खाना नहीं बना रहे हैं. हालांकि आंगनबाड़ी केंद्र के ठीक बगल में नल जल योजना से पानी की सप्लाई हो रही है. इधर सहायिका की बातों को सिरे से खारिज करते हुए सेविका विनीता कुमारी ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. प्रत्येक दिन समय से आंगनबाड़ी का संचालन करते हुए गैस पर खाना बनाकर बच्चों को दिया जा रहा है.

वहीं पूरे मामले पर बरबीघा सीडीपीओ कुमारी पूनम ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषाहार का आवंटन किया जा रहा है. अगर आवंटन के बावजूद बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं देना गलत बात है. लिखित शिकायत मिलने पर इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो दर्जन बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने जाते हैं.

जैसे तैसे एक आध घंटे में बच्चों को वापस  बिना पौष्टिक आहार दिए घर वापस भेज दिया जाता है. सेविका से इस संबंध में कई बार शिकायत किया गया. लेकिन व्यवस्था में सुधार करने की बजाय सेविका ग्रामीणों को जहां जाना है जाओ कह कर बात को नजरअंदाज कर देती है. सेविका की मनमानी के कारण ग्रामीणों में व्यवस्था को लेकर काफी रोष व्याप्त है.

Please Share On

घर से खाना खाकर बाहर निकली थी महिला, 10 दिन से नही मिल रहा कोई सुराग

Please Share On

(शेखोपुर से अमित की रिपोर्ट): जिले के शेखोपुरसराय थाना इलाके के मोहब्बतपुर गांव से एक महिला के गायब होने की सूचना है. महिला के परिजनों ने बताया कि महिला 10 दिन पहले खाना खाकर घर से बाहर निकली थी उसके बाद से कोई अता पता नहीं है.

पांची पंचायत के मोहब्बतपुर गांव की रहने वाली महिला का नाम सरोज देवी है. महिला के पति रामस्वार्थ राम ने बताया कि 14 अगस्त को उनकी पत्नी खाना खाकर घर से बाहर निकली थी लेकिन देर शाम तक जब वो घर वापस नहीं आई तो हमलोग परेशान हो गए. उसके बाद हमलोग खोजबीन करने लगे लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा.

महिला के पति ने आखिरकार थक हारकर थाना में एक लिखित आवेदन दिया और पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

Please Share On