अंतर जिला स्तरीय इंटर स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन..कई जिले के खिलाड़ियों ने लिया भाग

Please Share On

Barbigha:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बरबीघा के द्वारा राष्ट्रीय छात्र दिवस व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर अंतर जिला स्तरीय इंटर स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन बरबीघा नगर क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज में किया गया.संगठन के नगर अध्यक्ष आचार्य गोपाल जी और नगर मंत्री विकास

कुमार के द्वारा झंडातोलन कर हैंडबॉल प्रतियोगिता आरंभ किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसकेआर कॉलेज बरबीघा के वनस्पति विभाग के प्रोफेसर परफूल कुमार, एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता अमरनाथ सिंह शामिल हुए. इस अवसर पर शेखपुरा जिला हैंडबॉल संग के अध्यक्ष विशाल कुमार बिहार प्रांत के खेल गतिविधि प्रमुख मुकेश झा ,हैंडबॉल के नेशनल रेफरी तथा एबीवीपी के नगर कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, शेखपुरा जिला संयोजक अकाश कश्यप , नगर सह मंत्री संजीत कुमार , शुभम कुमार, पवन कुमार,कार्यालय मंत्री शुभम कुमार एवं कॉलेज अध्यक्ष रोहित कुमार भी उपस्थित थे.सौरभ झा के द्वारा कार्यक्रम सफल आयोजन कराया गया. इस अवसर पर आचार्य गोपाल जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व की सबसे बडी छात्र संगठन है. यह संगठन राष्ट्रहित, छात्रहित और ज्ञानशील एकता पर चलने वाली संगठन है.रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 74वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में बाढ़, नालंदा, संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा, बरबीघा इत्यादि स्थानों के टीमो ने भाग लिया.बालिका वर्ग में शेखपुरा हैंडबॉल एकेडमी के टीम ने बाढ़ को 01/00 से हराकर विजेता बानी. बालक वर्ग में शेखपुरा हैंडबॉल एकेडमी के टीम ने नालंदा को 5/1से हराकर विजेता बना.

Please Share On

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में माउंट अकैडमी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला में टीवीएस एजेंसी के पास स्थित शिक्षण संस्थान माउंट अकैडमी में नवोदय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही खुशी की लहर दौड़ गई.विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय सहित परिवार को गौरवान्वित कर दिया.विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि इस बार नवोदय की प्रवेश

परीक्षा में स्कूल तीन विद्यार्थी सफल रहे हैं.सफल विद्यार्थियों में वारसलीगंज निवासी श्याम किशोर सिंह के पुत्र राजन कुमार(रोल-1293219) नालंदा जिला के प्यारेपुर गांव निवासी मृत्युंजय कुमार के पुत्र अरमान कुमार(रोल-1336233) तथा बरबीघा नगर क्षेत्र के शेरपर गांव निवासी गोपाल कुमार के पुत्र आनवी कुमारी(रोल-1249379) शामिल है.विद्यालय के निदेशक ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्य प्रवेश परीक्षा की तैयारियां और कठिन मेहनत के साथ करने का सलाह दिया.गौरतलब हो कि विद्यालय पिछले कई वर्षों से सिमुलतला, नवोदय, सैनिक, आर के मिशन सहित तमाम देश स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करा रहा है.अब तक विद्यालय से सैकड़ों बच्चे सफल होकर अपना जीवन सवार चुके हैं.वही शनिवार को विद्यालय में सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि असफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत के साथ तैयारी करनी चाहिए.उन्होंने कहा कि घबराने की बजाए निरंतर प्रयास और मेहनत से सफलता हासिल किया जा सकता है. अगर प्रयास सच्चे मन से पठन मेहनत से किया जाए तो सफलता अवश्य कदम चूमती है क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार, शुभम कुमार,राजेश कुमार, प्रज्ञानंद, रुस्तम कुमार, तथा शिवानी कुमारी आदि उपस्थित थे.

Please Share On

*एटीएम से पैसा निकालते साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Please Share On

Barbigha:- पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम और बरबीघा थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एटीएम से पैसा निकालते वक्त ही एक साइबर अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.यह गिरफ्तारी बरबीघा नगर क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम से किया गया. गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के ओनामा गांव निवासी रामाकांत सिंह के पुत्र रौनक कुमार के रूप में किया गया है.इस संबंध में

जानकारी देते हुए बरबीघा के प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस कप्तान द्वारा सूचना दिया गया कि एक साइबर अपराध फर्जी एटीएम के जरिए पैसा निकालने की कोशिश कर रहा है. सूचना के आलोक में टेक्निकल टीम के प्रभारी और स्थानीय पुलिस बल ने बरबीघा नगर क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को घेरकर युवक को हिरासत में ले लिया.जांच के दौरान युवक के पास से अलग-अलग बैंकों के तीन एटीएम बरामद हुआ.वहीं उक्त एटीएम के बारे में सही सही जानकारी नहीं देने के कारण यह पुष्टि हो गई कि युवक साइबर अपराध में संलिप्त है.सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के क्रम में कुछ अन्य युवक के बारे में भी पकड़े गए युवक ने जानकारी दी जिसकी तलाश की जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध साइबर अपराध से संबंधित मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जाएगा.वही इस संबंध मिशन ओपी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि युवक अपने जीजा के लिए काम करता था जो नवादा जिला के पकरीबरामा के निवासी है. पुलिस ने जीजा को भी पकड़ने के लिए छापेमारी किया लेकिन भनक लगते ही वह फरार हो गया.

Please Share On

बीजेपी के क्षेत्रीय प्रभारी का बरबीघा में भाजपा नेता वरुण सिंह ने किया भव्य स्वागत

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा:- बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथा बिहार और झारखंड राज्य के क्षेत्रीय प्रभारी का बरबीघा से गुजरने के दौरान स्थानीय नेताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. क्षेत्रीय प्रभारी नरेंद्र नाथ त्रिपाठी एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग के जरिए झारखंड राज्य के देवघर जा रहे थे. बरबीघा पहुंचने पर भाजपा प्रदेश

कार्यसमिति सदस्य वरुण सिंह की अगुवाई में डॉ श्रीकृष्ण सिंह आईटीआई के प्रांगण में पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. क्षेत्रीय संगठन प्रभारी के साथ भाजपा के शेखपुरा जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार जमुई जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह तथा बेगूसराय जिला के प्रभारी विकास सिंह भी साथ थे.इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का अपने पार्टी तथा वरिष्ठ नेताओं के प्रति समर्पण भाव ही इस पार्टी को अन्य पार्टियों से अलग बनाता है.पार्टी ने भी हमेशा समर्पित कार्यकर्ताओं का ख्याल रखा है.बरबीघा से स्थानीय विधायक या किसी अन्य बड़ा नेता पार्टी में नहीं होने के बावजूद यहां के कार्यकर्ताओं का जुनून काबिले तारीफ है. उन्होंने सम्मानित करने के लिए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरुण सिंह का आभार प्रकट करते हुए बीजेपी का लगातार सपोर्ट करने तथा स्थनीय जनता के बीच पार्टी के विचारधारा को ले जाने के लिए काफी सराहना किया.उन्होंने कहा कि पार्टी को ऐसे ही समर्पित कार्यकर्ताओं और नेताओं से मजबूती मिलती है. उपस्थित करने कार्यकर्ताओं को भी क्षेत्रीय प्रभारी ने किसी तरह पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने में सहयोग करने का अपील किया

Please Share On

कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान के दौरान 1100 सौ लोगों को लगा टीका..दलित बस्तियों में भी लोगों ने दिखाई हिस्सेदारी

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के तेउस पंचायत के जयंती ग्राम मुसहरी में गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.दरअसल दूसरे प्रदेशों से मजदूरी करके सैकड़ों की संख्या में वापस लौटे मजदूरों को कोविड-19 टीका दिया जाना था.इसको लेकर बरबीघा प्रखंड के मिर्जापुर,लालूनगर, पिंजड़ी, काशीबीघा सामस आदि गांव के महादलित टोला में स्वास्थ्य कर्मी सुबह-सुबह टीका देने के लिए पहुंचे.लेकिन पूर्व से चली आ रही भ्रांतियों के

कारण कई जगह लोगों ने टीका लेने से मना कर दिया.सबसे ज्यादा खराब स्थिति काशीबीघा गांव के महादलित टोला में देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों ने अभद्र व्यवहार भी किया.इसके बाद मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैसल अरसद और स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार गांव पहुंचे.पदाधिकारियों द्वारा काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद कुछ लोग टीका लेने के लिए राजी हुए.इसके बाद देखा देखी अन्य लोगों ने भी कोविड-19 का टीका लेना शुरू कर दिया.स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में गुरुवार को ग्यारह सौ लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गया. शुरुआत में लोगों के बीच जागरूकता की कमी दिखी लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं हुआ. गौरतलब हो कि इस तरह की परिस्थितियों का सामना स्वास्थ्य विभाग पहले भी कर चुका है. खासकर अशिक्षित और पिछड़े समाज में आज भी को भी 19 टीका को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां पूर्व की भांति व्याप्त है.जबकि कोविड-19 का टीका सभी लोगों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है

Please Share On

*गंगटी गांव में टिका लगने से बच्ची की मौत की उड़ी अफवाह..मेडिकल जांच के दौरान अन्य बच्चों की हालत पाई गई सामान्य*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के गंगटी गांव में नियमित टीकाकरण के बाद एक बच्ची की मौत की अफवाह उड़ा दी गई. दरअसल बुधवार को गांव में धर्मवीर यादव की दो वर्षीय बच्ची अनन्या कुमारी की पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. बच्ची की शव जब घर लाया गया तब गांव में लोग कुछ दिन पूर्व आशा कर्मी द्वारा टीका देने के बाद तबीयत बिगड़ने और फिर मौत होने की

बात कह हंगामा करने लगे.दरअसल बच्ची को एक जुलाई को विभिन्न प्रकार के नियमित बीमारियों से बचाने का टीका आशा कर्मी द्वारा दिया गया था.टीका पड़ने के 2 दिन बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ गई.बच्ची का इलाज ग्रामीण चिकित्सक से करवाने के बाद बिहारशरीफ के डॉ श्याम नारायण के पास ले जाया गया. स्थिति गंभीर होने पर उसे पटना रेफर किया गया जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई.वही बच्ची की पिता ने गांव पहुंचकर टीका देने के बाद बच्ची की मौत की बात बताई तब अन्य नवजात के

रेफरल अस्पताल बरबीघा में बच्चे की जांच करते चिकित्सक

माता-पिता भी घबरा गए. कई अन्य लोगों ने भी टीका देने के बाद अपने अपने बच्चे की बीमार होने की बात कह हंगामा करने लगे.दरअसल टीका देने के बाद अन्य बच्चों को भी बुखार के साथ-साथ टीका वाले स्थान पर सूजन जैसा दिखाई पड़ रहा था.हालांकि जानकारी मिलने के बाद बरबीघा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद ने तत्परता दिखाई.गांव पहुंचकर अन्य तथाकथित बीमार बच्चों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा लाया.मौके पर सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज और डीपीएम श्याम कुमार निर्मल भी बच्चों का हाल-चाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे.कई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के जांच के बाद सभी बच्चों का स्वास्थ्य ठीक पाया गया जिसके बाद डॉक्टर के साथ-साथ परिजनों ने भी राहत की सांस ली.वहीं सिविल सर्जन ने बच्ची की मौत के बारे में जांच पड़ताल करने के बाद बताया कि वह अन्य बीमारी से भी ग्रसित थी. उसका इलाज शेखपुरा मुख्यालय स्थित एक आरएमपी डॉक्टर से चल रहा था.जांच के क्रम में मृतक बच्ची के दिमाग में इंफेक्शन की बात भी सामने आई है. उन्होंने बताया कि एक वाइल से कुल 5 बच्चों को टीका दिया गया था. अगर टीका देने के बाद कोई परेशानी होती तो सिर्फ एक बच्ची को नहीं बल्कि पांचो बच्चों को होती. चुकी बच्चे पहले से बीमार थी और टीका लगने के बाद थोड़ा बहुत बुखार आना स्वाभाविक बात है.इसलिए परिजनों को लगा कि टीका देने के कारण ही बच्ची की मौत हुई जो पूरी तरह से निराधार है. वह अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए सभी बच्चों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

Please Share On

मिर्जापुर गांव में बदमाशों ने एक किशोर पर किया जानलेवा हमला बाल-बाल बचा

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के मिर्जापुर गांव में सोमवार की देर संध्या पुराने विवाद में बदमाशों ने एक किशोर के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पर बरबीघा में भर्ती कराया गया. घायल किशोर की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी शालिग्राम सिंह के पुत्र

सूरज कुमार के रूप में किया गया है.घटना के संबंध में सूरज कुमार ने बताया कि वह प्रत्येक दिन की भांति पड़ोस में दूध पहुंचाने जा रहा था.सोमवार की देर संध्या दूध पहुंचाने के क्रम में पीछे से गांव के ही नीतीश कुमार ने लाठी से सिर पर दे मारा. लाठी के प्रहार से सूरज कुमार का सिर फट गया. सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसके सिर में करीब 8 टांके लगाने पड़े. घटना के बाद पीड़ित परिवार प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाने पहुंचा. काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद आखिरकार गांव के समाजसेवियों के पहल पर दोनों पक्षों में सुलह करा दिया गया. मामले को लेकर बरबीघा के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि दोनों पक्ष से बांड भरा कर मामले को शांत करा दिया गया है.वही नीतीश कुमार को भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. बताते चलें कि नीतीश कुमार के साथ गांव के कुछ युवक के द्वारा कुछ दिन पहले मारपीट किया गया था. उसी का बदला लेने के लिए नीतीश कुमार ने सूरज कुमार के ऊपर हमला किया था.

Please Share On

रात के अंधेरे में जमकर हुआ गुंडागर्दी मुखिया पुत्र सहित कई लोगों को बेरहमी से पीटा

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव में सोमवार की देर संध्या 20-25 की संख्या में दबंगों ने कहर बरपाते हुए मुखिया पुत्र सहित कई लोगों को बेरहमी से पीट दिया. घटना के समय कुछ देर के लिए गांव में अफरा-तफरी का माहौल मच गया.हालांकि सूचना पाकर जयरामपुर थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे तब दबंग लोग भाग खड़े हुए.घटना के बाद सभी लोगों को इलाज के लिए रेफरल

अस्पताल पर बीघा में भर्ती कराया गया. मारपीट की इस घटना में मुखिया सिंकू देवी के 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार तथा अजय राम की पत्नी रीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.वहीं इस घटना में आधा दर्जन से अधिक के लोगों को भी चोटे आई है.मामले को लेकर मुखिया पति शिवपूजन राम ने बताया कि 15 जून को तेउस अपने ननिहाल में रह रहा प्रदुमन राम नाम का लड़का गांव की एक नाबालिग लड़की को लेकर भाग गया. लड़की के परिजन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बजाय लड़के के परिवार वालों के साथ लगातार गाली गलौज और मारपीट कर रहे थे.यही नहीं इस बात को लेकर जब मुखिया पति सोमवार की संध्या लड़की के परिजनों को समझाने गए तो उनके साथ भी बदतमीजी किया गया.इसके बाद देवलगन राम, रामोतार राम मुनील राम सहित दर्जनों लोगों ने हाथ में लाठी डंडा लेकर मुखिया तथा उसके परिवार पर हमला कर दिया.बीच-बचाव करने आए मुखिया के पड़ोसियों को भी नहीं छोड़ा और बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया.मामले को लेकर जयरामपुर थाना में एक दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्यवाई किया जाएगा.

Please Share On

विवाहिता की हत्या का ससुराल वालों ने किया प्रयास बचकर भागी..रेफरल अस्पताल बरबीघा में बेहोशी की हालत में हो रहा इलाज

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा सदर प्रखंड के भदौस गांव में सोमवार को विवाहिता की हत्या का प्रयास किया गया.विवाहिता की हत्या करके ससुराल वाले लाश को ठिकाने लगाने वाले थे.लेकिन इससे पहले विवाहिता ने हिम्मत दिखाया और ससुराल वालों के चंगुल से छूट भाग निकली.भागने के क्रम में शेखपुरा नगर क्षेत्र के गिरहिंडा चौक के पास बेहोश होकर गिर गई. स्थानीय लोगों ने उसी के मोबाइल से मायके वालों को सूचना दिया.सूचना मिलने के बाद मायके वालों ने बेहोशी की हालत में लाकर उसे

इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में ले जाकर भर्ती किया.अस्पताल में कई घंटे तक महिला बेहोश रही.उसका ढाई साल का बच्चा भी उसी के बगल में रोता रहा. महिला की पहचान बरबीघा नगर क्षेत्र गंगटी गांव निवासी स्वर्गीय कारु यादव की पुत्री उषा कुमारी के रूप में किया गया.परिजनों ने बताया कि वर्ष 2016 में उसकी शादी भदौस गांव निवासी सिकंदर यादव से हुई थी. शादी के बाद उसे दो बच्चे भी हुए.लेकिन पिछले एक साल से महिला के साथ पति के अलावा सास-ससुर सहित अन्य लोग मारपीट कर रहे हैं.पीड़िता ने बताया कि सोमवार को भी उसके साथ मारपीट किया गया.जब वह अधमरी हो गई तब पति उसे एक बोरा में बंद करके फेंक देने की बात कह रहा था. इसके बाद महिला अपने एक बच्चे को लेकर वहां से किसी तरह भाग निकली.लेकिन अत्यधिक पिटाई होने के कारण वह रास्ते में ही बेहोश होकर गिर गई.महिला के मायके वालों ने बताया कि इलाज के बाद संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा.वहीं पीड़िता ने बताया कि उसे उसका पति घर में रखना नहीं चाहता है.अक्सर मारपीट कर घर से बाहर कर दिया जाता है.लेकिन अब वह न्याय के लिए कानून का दरवाजा खटखटाएगी.

Please Share On

विभागीय उदासीनता का शिकार हो गया बरबीघा का पोस्ट ऑफिस..कभी भी हो सकता है पोस्ट ऑफिस में किसी की मौत

Please Share On

Barbigha:-विभागीय उदासीनता का शिकार हो चुका बरबीघा का ऐतिहासिक पोस्ट ऑफिस लोगों के लिए अब जानलेवा साबित हो रहा है.आए दिन पोस्ट ऑफिस के ग्राहक जर्जर भवन के टूटकर गिरने के कारण उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच जाते हैं. सोमवार को भी पोस्ट ऑफिस खुलने के थोड़ी देर के बाद ही मुख्य प्रवेश द्वार पर अचानक मलवा टूटकर गिरने से अफरा-तफरी का माहौल

मच गया. गलीमत रही किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी हालांकि कुछ ग्राहक इसकी चपेट में आ गए और मामूली रूप से जख्मी हो गए. इस घटना में एक पोस्ट ऑफिस कर्मी नीरज कुमार का मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सामान्य दिनों की भांति लोग पोस्ट ऑफिस के कार्य से प्रवेश द्वार के जरिए अंदर बाहर आ जा रहे थे. अचानक ऊपरी छत का जर्जर हिस्सा का मालवा टूटकर गिर गया.हालांकि इस घटना पर संज्ञान लेते हुए नए शाखा उप डाकपाल नागेश्वर प्रसाद ने तुरंत विभाग को एक चिट्ठी लिखकर परिस्थितियों से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द मरम्मत करवाने का मांग किया है. गौरतलब हो कि पूर्व में भी मलबा गिरने के कारण दुर्घटना होने से बाल-बाल बचा है. उस समय स्थानीय मीडिया में खबर छपने के बाद तत्कालीन बिहार पूर्वी क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने संज्ञान लिया था. उन्होंने इंजीनियर को भेज कर जर्जर हो चुके भाग का नापी करवा कर जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की बात कही थी. लेकिन अचानक उनका बंगाल ट्रांसफर हो जाने के कारण यह काम अधर में लटक गया.वहीं इस मामले पर नवादा जोन के डाक अधीक्षक एसएस मंडल ने कहा कि एक वर्ष पूर्व ही विभाग को इस परिस्थिति से अवगत कराया जा चुका है. लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण हम लोग भी खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं.पदाधिकारियों के इन बातों से लगता है कि डाक विभाग बरबीघा में किसी बड़े हादसे होने की इंतजार में बैठा हुआ है. अगर जल्द टूटे भवन का मरम्मत नहीं करवाया गया तो भविष्य में मलबा गिरने के कारण किसी की मौत भी हो सकती है. भविष्य में संभावित इस घटना की पूरी जिम्मेदारी डाक विभाग की ही होगी.

Please Share On