*बरबीघा से दिनदहाड़े युवक का हुआ अपहरण मची सनसनी..पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक घंटे के अंदर अपहृत युवक को किया बरामद*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के मिशन चौक के पास से शनिवार को दोपहर दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण से इलाके में सनसनी मच गई.चार की संख्या में अपराधियों ने बाइक सवार युवक को जबरन वैगनआर गाड़ी में बैठाकर शेखपुरा की तरफ भाग निकले थे.यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और तुरंत पुलिस कप्तान भी हरकत में आ गए.मिशन ओपी प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर गाड़ी का पीछा करना शुरू किया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही पुलिस अपहरणकर्ताओं का पीछा करते-करते बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गाँव पहुंची. अपहरणकर्ताओं को इस बात की भनक लगते ही गांव में गाड़ी छोड़कर युवक को लेकर बगीचे की तरफ भाग निकले.इधर पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले के सभी

थानों द्वारा अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी गई थी.उधर मिशन ओपी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने अपहरणकर्ताओं का पीछा नहीं छोड़ा. इस बात से घबराकर अपहरणकर्ता अंत में अपहृत युवक को गांव के बगीचे में छोड़कर भाग निकले.अपहृत युवक की पहचान नालंदा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरामा गांव निवासी भागीरथ राम के पुत्र 25 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में किया गया है.

कपड़ा खरीदने के लिए बाइक से बरबीघा जा रहा था युवक

अपहृत युवक राकेश कुमार ने बताया कि वह कपड़ा खरीदारी करने के लिए बरबीघा नगर क्षेत्र के झंडा चौक बाजार जा रहा था. जैसे ही मिशन चौक के पास पहुंचा पिंजड़ी गांव निवासी पवन कुमार ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसे जबरन वैगनआर गाड़ी में बैठा कर भाग निकले. इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया.सूत्रों के मुताबिक अपहरणकर्ता साइबर क्राइम के धंधे में भी संलिप्त बताए जा रहे हैं.राकेश कुमार ने बताया कि पवन कुमार से अपने ही गांव के युवक के जरिए दोस्ती हुई थी. इसके बाद उसने साइबर क्राइम का धंधा करने के लिए राकेश कुमार पर दबाव बनाया था.जब उसने मना किया तो उससे पिछले कई दिनों से अपहरणकर्ता द्वारा तीन लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी.

एक दिन पहले अपहृत युवक के गांव के चौराहे पर हुई थी रेकी

अपहृत युवक राकेश कुमार ने बताया कि एक दिन पहले यानी कि शुक्रवार को एक अनजान युवक संध्या में उसके गांव के चौराहे पर पहुंचा था.पहले राकेश कुमार से अनजान युवक ने किसी व्यक्ति के बारे में नाम पता पूछा. इसके बाद चुपके से मोबाइल में फोटो खींच कर वहां से निकल गया. इस बात को लेकर राकेश कुमार के मन में संदेह भी हुआ था लेकिन वह इस बात से अनजान था कि उसका अपहरण कर लिया जाएगा.शनिवार को जब वह बरबीघा बाजार जा रहा था तब मिशन चौक के पास दिनदहाड़े उसका अपहरण कर लिया गया.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

मामले को लेकर युवक को एक घंटे के अंदर बरामद करने वाले मिशन ओपी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है. अपहृत युवक द्वारा थाने में लिखित आवेदन देने के बाद अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने का काम किया जाएगा. फिलहाल युवक राकेश कुमार को मेडिकल जांच करवाने के बाद थाने में ही रखा गया है.अपहरण में प्रयोग होने वाले वैगनआर गाड़ी को भी पिंजड़ी गांव से थाने लाने का काम किया जा रहा है.

Please Share On

शेखपुरा में पुल के नीचे मिली 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश को जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Please Share On

Sheikhpura:शेखपुरा मुख्यालय से इस वक्त एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. गया हावड़ा मुख्य रेलवे लाइन पर शेखपुरा सदर प्रखंड के एकसारी होल्ट के पास एक पुल के 30 फीट नीचे पानी में तैरती हुई एक अज्ञात लाश मिली मिलने से इलाके में सनसनी मच गई.खबर मिलते ही आसपास के लोग शव को देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं सूचना मिलते ही शेखपुरा टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद लाश को बाहर निकाला गया. कई दिनों से लैश पानी में रहने के कारण पूरी तरह से सड़ गई है. फिलहाल पुलिस ने लाश को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटेगी.वही शेखपुरा के आलावे आसपास के जिलों के सभी थानों को सूचित किया गया है. शायद कहीं से किसी व्यक्ति के गायब होने का सुराग मिले और उसके बाद अज्ञात लाश की पहचान हो पाए. गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले भी सिरारी रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर एक युवक का कटा हुआ शव बरामद हुआ था.अब एकसारी होल्ट पास पुनः शव मिलने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं शुरू कर दिए हैं. कुछ लोग हत्या की बात भी कह रहे हैं.

Please Share On

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बरबीघा के श्री बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी मनाया गया डॉक्टर्स-डे

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा के प्रसिद्ध श्री बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुक्रवार को डॉक्टर्स डे धूमधाम से मनाया गया.वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आनंद कुमार के द्वारा अस्पताल में मरीजों और अस्पताल कर्मी की मौजूदगी में केक काटा गया और चिकित्सीय जीवन के दौरान प्राप्त किए गए अनुभव बांटे गए.इस दौरान बड़ी

संख्या में मरीज और शुभचिंतक मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि आज का दिन जितना डॉक्टरों के लिए महत्वपूर्ण है उससे ज्यादा इसका महत्व एवं श्रेय नर्सिंग स्टाफ को जाता है.जिनके अथक प्रयासों से ही कोई भी चिकित्सक किसी भी मरीज का स्वास्थ्य जांच कर पाता है.कार्यक्रम में कोरोना, टीवी और, शुगर बीपी सहित अन्य प्रकार के गंभीर बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए गए. साथ ही उन्होंने चिकित्सक पेशे में आएं नये चिकित्सकों को सलाह दी कि सभी को अपना व्यवहार नम्र रखना चाहिए ताकि मरीज और मरीज के साथ आएं परिजनों को कोई परेशानी न हो.उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को लोग तभी भगवान मानेंगे जब वे अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे. इस मौके पर डॉ आनंद कुमार के अलावा डॉक्टर रविंद्र कुमार महेश प्रसाद मैनेजर आशुतोष आर्य फार्मासिस्ट कुंदन पांडे, नर्स विनीता कुमारी कंपाउंडर अजय कुमार, सुभाष कुमार, रूपेश झा अभितेश कुमार सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.

Please Share On

*डॉक्टर्स-डे पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन..रोटरी क्लब शेखपुरा द्वारा कई वरिष्ठ चिकित्सकों को भी किया गया सम्मानित*

Please Share On

Sheikhpura:-शुक्रबार को चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर रोटरी क्लब शेखपुरा सेंट्रल की तरफ से शेखपुरा के सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर और चिकित्सकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि शेखपुरा के सिविल सर्जन डॉ. पृथ्वीराज पृथ्वीराज थे.उन्होंने करीब 11:00 बजे शेखपुरा के सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया.युवा रोटेरियन सचिन

शेरगिल , डॉ आनंद जयकिशन, अवीश कुमार, सचिन कुमार गुड्डू, दीपक कुमार समेत कई लोगों ने रक्तदान किया. डॉ आनंद जयकिशन ने रक्तदान से होने वाले फायदे को बताया और लोगों से अपील की कि वे रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.इस कार्यक्रम के बाद चिकित्सकों को सम्मानित करने का समारोह रोटरी क्लब शेखपुरा सेंट्रल और इनरविल की महिलाओं के द्वारा किया गया जिसमें जिले के प्रसिद्ध चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से किया गया. सभी चिकित्सकों ने सिविल सर्जन के साथ केक काट कर सम्मान समारोह की शुरुआत की. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि चिकित्सक किसी का बुरा नहीं चाहते. चिकित्सक हमेशा आपकी सेवा में तत्पर रहते हैं.अगर कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो इसका पूरा इल्जाम चिकित्सकों पर नहीं लगाया जाय. वही आयोजकों द्वारा चिकित्सकों को शाल और कुछ उपहार देकर सम्मानित किया गया.इस पूरे कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार कौशिक सचिव सचिन कुमार गुड्डू डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, राम शंभू प्रसाद मंडल, डॉ आनंद जयकिशन डॉ विनय कुमार, डॉक्टर संगीता कुमारी, संजीव कुमार, सचिन शेरगिल अवीश कुमार, ज्योतिष कुमार इनरव्हील के अध्यक्ष मंजू कुमारी उपाध्यक्ष जुली कुमारी राखी मिनी इत्यादि मौजूद थी.

Please Share On

एकसारी हॉट के पास पुल के नीचे एक अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura Dharmendra:-शेखपुरा मुख्यालय से इस वक्त एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. गया हावड़ा मुख्य रेलवे लाइन पर शेखपुरा सदर प्रखंड के एकसारी होल्ट के पास एक पुल में 30 फीट नीचे पानी में तैरती हुई एक अज्ञात लाश मिली है. अज्ञात लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. खबर मिलते ही आसपास के लोग शव को देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा 2 चौकीदार को भी मौके पर भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा शव को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.शव बाहर निकालने के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक कहां का निवासी था और उसकी मृत्यु कैसे हुई. गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले भी सिरारी रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर एक युवक का कटा हुआ शव बरामद हुआ था. अब

एकसारी होल्ट पास पुनः शव मिलने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं शुरू कर दिए हैं. कुछ लोग हत्या की बात भी कह रहे हैं. वहीं स्थानीय पुलिस ने बताया कि शव को बाहर निकालने के बाद और पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.

Please Share On

*पति की कैंसर से मौत के बाद जूस बेच कर बच्चों को अफसर बनने का ख्वाब देखने वाली महिला का हिम्मत देख आप भी करेंगे सलाम*

Please Share On

Barbigha:-ऐसा कहा जाता है कि इंसान के जीवन में कब बुरा वक्त आ जाए उसके बारे में बता पाना बहुत ही मुश्किल है.ऐसे हालातों से लड़कर अपनी हिम्मत से मुकाम हासिल करने वाले एकाध लोग ही होते हैं.ऐसे ही हिम्मत वाली एक महिला है रूबी देवी जिसके बारे में जानकर आप भी उसकी हिम्मत हो सलाम करेंगे. दरअसल 35 साल की रूबी देवी जूस बेच कर अपने तथा अपने बच्चे का भरण पोषण कर रही है. रोज सुबह 10:00 बजे घर का काम निपटा कर बरबीघा नगर क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पास ठेला के साथ रूबी देवी पहुंच कर जूस बेचने में जुट जाती है.अपने बच्चों को बड़ा अफसर बनाने का

ख्वाब देखने वाली रूबी देवी बरबीघा नगर क्षेत्र के छोटी संगत मोहल्ला की रहने वाली है.पांच वर्ष पूर्व तक रूबी देवी का जीवन हंसी खुशी के साथ व्यतीत हो रहा था.परंतु अचानक से वक्त ने करवट लिया और उनके शराबी पति शंकर प्रसाद की लिवर कैंसर के कारण मौत हो गई. पति के देहांत के बाद मानो रूबी देवी के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पति के जाने के बाद घर चलाने में भी परेशानी होने लगी.नारी उत्थान और नारी सशक्तिकरण का बात करने वाले समाज के किसी भी ठेकेदार ने उसकी सुध नहीं ली. 9 वर्षीय सुमित कुमार और 2 वर्षीय राजा कुमार नामक दो पुत्रों के साथ महिला खुद को असहाय महसूस करने लगी. लेकिन इस कठिन परिस्थिति में भी महिला ने हिम्मत नहीं हारी और सबसे पहले घर-घर दाई का काम करना शुरू किया. वक्त तेजी से बीता और महिला ने चंद रुपए इकट्ठा करके खुद का व्यवसाय करने का मन बनाया. इस दौरान महिला ने कभी भी बच्चों की पढ़ाई बाधित ना

बरबीघा के पोस्ट ऑफिस चौक पर जूस बेचती महिला

हो इसका पूरा ध्यान भी रखा.महिला रूबी देवी अब पति के गम को बुलाकर अपने दो बेटों को अफसर बनाने का ख्वाब देखते हुए प्रत्येक दिन जूस बेचने का काम कर रही है. महिला ने बताया कि शुरू शुरू में समाज का काफी ताना-बाना झेलना पड़ा.लेकिन वह समाज के ताने-बाने से बेपरवाह अपनी मंजिल पाने की जिद पर अड़ी है. बड़ा बेटा सुमित कुमार मैट्रिक में पड़ता है.वह भी कभी-कभी मां के काम में हाथ बंटाता है.रूबी देवी का हौसला बताता है कि अगर महिला विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत से काम ले तो वह भी समाज में कदम से कदम मिलाकर चल सकती है. रूबी देवी आज पैसे महिलाओं के लिए एक मिसाल बनी है, जो खुद को अबला और असहाय समझ कर इस पुरुष प्रधान समाज से लड़ना नहीं चाहते.

Please Share On

बाजार से सामान खरीदने के लिए आप भी थैला लेकर चले साथ पर्यावरण को बचाने में निभाए अपनी भूमिका

Please Share On

Barbigha:-एक जुलाई से प्लास्टिक और थर्माकोल के बने वस्तुओं के खरीद, बिक्री या उपयोग पर केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्लास्टिक और थर्माकोल से बने ग्लास, थाली, कटोरी, प्लेट आदि सामान की बिक्री बाजार में अब नहीं होगी सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद शहर में प्लास्टिक और थर्माकोल के कारोबारी सामान को जल्दी-जल्दी खपाने में लग गए है. सरकार द्वारा घोषित सूचनाओं के आलोक में पहले से ही कारोबारियों ने प्लास्टिक थर्माकोल की बनी वस्तुओं को बाहर से मंगाना बंद कर दिया है.हालांकि प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई न

करने पर एक जुलाई यानी शुक्रवार को बरबीघा बाजार में पॉलिथीन का दुकानदार खुलेआम प्रयोग करते हुए देखे गए. दुकानदारों ने बताया कि पॉलिथीन नहीं देने पर ग्राहक सीधे दूसरे दुकान की ओर से रुक कर लेते हैं. जिस वजह से बिक्री काफी प्रभावित होती है.हालांकि कुछ दुकानदारों ने पर्यावरण के प्रति सजगता दिखाते हुए अपने अपने दुकान में सिंगल यूज प्लास्टिक रखना बंद कर दिया है. दुकानदारों ने बताया कि वे लोग अपने तरफ से ग्राहकों को जागरूक करने का भी प्रयास कर रहे हैं.

सब्जी , फल और तरल पदार्थ में हो रहा है सबसे ज्यादा प्रयोग

शहर में सब्जी और फल, दूध, दही व तरल पदार्थों की दुकानों पर सबसे ज्यादा पॉलीथिन का प्रयोग किया जा रहा है. पिछले कुछ दिन से नगर परिषद द्वारा शहर में पॉलीथिन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई इसके कारण पॉलीथिन फिर से बाजारों में खुलेआम बिकने लगी है. प्रतिबंध को लेकर कारोबारियों में असमंजस है.पिछले साल 15 दिसंबर से ही प्लास्टिक और थर्माकोल से बनी वस्तु पर प्रतिबंध लगाना था. लेकिन सरकार ने अवधि को बढ़ाकर एक जुलाई कर दिया है. नगर परिषद द्वारा लगभग एक वर्ष पहले ही प्लास्टिक को लेकर शहर में जांच अभियान चलाया गया था. उस समय प्लास्टिक के उपयोग में काफी हद तक कमी देखने को मिली थी. लेकिन अब देखना होगा कि केंद्रीय सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद स्थानीय प्रशासन इससे कैसे निबटती है

Please Share On

*बिजली विभाग के मीटर रीडर पर लगा अवैध वसूली करने का आरोप..मीटर रीडर पर कार्रवाई की बजाय उपभोक्ता का काट दिया गया कनेक्शन*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा बिजली विभाग की मनमानी इन दिनों अपनी ही चरम सीमा पर पहुंच गई है. बिजली विभाग की मनमानी से आम जनता त्रस्त हो चुकी है. ऐसा ही एक मामला बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत सुभानपुर गांव में आया.दरअसल इस गांव में मीटर रीडर का काम करने वाले उज्जवल ठाकुर द्वारा कुछ महिलाओं से बिजली बिल जमा करवा देने के नाम

पर हजारों रुपयों की वसूली कर ली गई. महिलाओं से पैसा लेने के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया.इधर बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से बिना किसी स्पष्टीकरण के बिजली बिल बकाया होने का हवाला देकर कनेक्शन ही काट दिया गया. मामला उस समय उजागर हुआ जब कनेक्शन कटने के बाद कुछ महिलाएं मीटर रीडर उज्जवल ठाकुर के चंदूकुआं स्थित दुकान पर आकर हंगामा करने लगी.इस संबंध में ग्रामीण निरंजन कुमार,गायत्री कुमारी, रूबी देवी आदि ने बताया कि पूर्व में भी उज्जवल ठाकुर द्वारा बिजली बिल निकालने के बाद पैसा लेकर बिजली बिल जमा करवा दिया जाता था.लेकिन तीन महीने पूर्व लगभग आधा दर्जन महिलाओं से बिजली बिल जमा करवाने के नाम पर पैसा लिया और फिर गांव लौट कर वापस नहीं गया. लोगों ने उज्जवल ठाकुर के मोबाइल पर कई बार संपर्क साधा लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.आखिरकार कनेक्शन कटने के बाद जब महिलाओं ने आकर हंगामा किया और मुकदमा करने की धमकी दी तब कुछ महिलाओं का पैसा मीटर रीडर द्वारा वापस किया गया.वही मीटर रीडर ने बताया कि उनका आईडी ब्लॉक हो जाने के कारण यह परेशानी हुई थी.

Please Share On

*शेखपरा और चेवाड़ा थाना के पास रात्रि में अवैध वसूली करते दो अफसर सहित आठ पुलिस वाले धराए सभी के नौकरी पर मंडराया खतरा*

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा के तेजतर्रार पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा अपराधियों के साथ-साथ पुलिस महकमे को भी सुधारने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं.पुलिस वाले के गलतियों से बिना किसी समझौता के लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान रात्रि में चेवाड़ा थाना के पास आने जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रहे एक पदाधिकारी

सहित तीन जवानों को सस्पेंड कर दिया गया. इस संबंध में कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि रात्रि में औचक निरीक्षण के दौरान चार पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ा गया था. सभी को सस्पेंड करते हुए इनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाई किया जाएगा.सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में थाना के एएसआई बृज मोहन प्रसाद, होमगार्ड के जवान अनिल सिंह डीएपी जवान राजदेव प्रसाद और मोहम्मद अब्बास शामिल है.लौटने के दौरान एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शेखपुरा टाउन थाने के पुलिसकर्मियों को भी अवैध वसूली करते हुए पाया.शेखपरा टाउन थाने के एक पदाधिकारी और तीन पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया. इसमें शेखपुरा टाउन थाने के सहायक अवर निरीक्षक भरत प्रसाद यादव और 3 डीएपी के जवान भी शामिल है. गौरतलब हो कि चेवाड़ा थाना के पास कुछ महीने पूर्व भी अवैध वसूली के दौरान ही कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था जिसमें कुछ को अपनी नौकरी भी गंवानी पड़ी थी.पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा की इस कार्रवाई से एक बार फिर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

Please Share On

बिहार पूर्वी क्षेत्र के पूर्व PMG अनिल कुमार ने राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को दिया बधाई

Please Share On

Desk News:-बिहार राज्य के पूर्वी क्षेत्र के पूर्व पोस्ट मास्टर जनरल तथा तथा वर्तमान में वेस्ट बंगाल के पोस्ट मास्टर जनरल सह आईएएस अधिकारी अनिल कुमार द्वारा एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को बधाई दिया गया. अनिल कुमार खुद व्यक्तिगत तौर पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलने के लिए पहुंचे थे.द्रोपदी मुर्मू को अनिल कुमार ने गुलदस्ता देकर जीत की अग्रिम बधाई

दिया.उन्होंने कहा कि एनडीए के शासनकाल में देश में हर तबके को बिना भेदभाव के आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है.उड़ीस राज्य के आदिवासी महिला नेता और झारखंड के पूर्व राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू के नाम का राष्ट्रपति के रूप में एनडीए की तरफ से घोषणा यह दर्शाता है कि देश में अब नफरत की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. वार्ड पार्षद से लेकर विधायक, सांसद और राज्यपाल होते हुए देश के सर्वोच्च पद तक आदिवासी महिला का पहुंचना देश के लिए भी गौरव की बात है. द्रोपदी मुर्मू एक काबिल नेत्री हैं.असमय पति और दो बेटों को खोने के बाद भी हमेशा

द्रोपदी मुर्मू को बधाई देते पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार

देश हित में काम करती रही. उनका यह जीवन शैली और समर्पण भाव बतलाता है कि वह एक मजबूत इरादों वाली महिला नेत्री है.मैं उम्मीद करूंगा कि द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद देश हित में काम करते हुए देश को गौरवान्वित करने का काम करेगी.

 

Please Share On