बिजली के खंभे से टकराई यात्रियों से भरी टेंपो.. आधा दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से घायल

Please Share On

Ariyari:-अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव स्थित पासवान मोड़ के पास ऑटो दुर्घटना में पांच लोग जख्मी हो गए जिसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया.जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस संबंध में पटना निवासी व बिधुत मिस्त्री मनोज कुमार ने बताया कि वे लोग महुली की ओर से ऑटो से वापस लौट रहे थे. इसी बीच हुसैनाबाद गांव स्थित पासवान टोला के पास ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह बिजली का खंबे में टक्कर मार

दिए. जिसमें पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जख्मी में उपयुक्त विद्युत मिस्त्री के अलावा चोर दरगाह मध्य विद्यालय के शिक्षिका व कामासी गांव निवासी रेखा कुमारी, आरा निवासी पूजा कुमारी, नालंदा निवासी सुमित्रा कुमारी,अरबल निवासी निरमा कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गई जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से बेहतर इलाज हेतु सदफ्तर से पूरा लाया गया

जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी है ,उसमें रेखा कुमारी के की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Please Share On

चार पहिया वाहन ने बाइक चालक को दिया चकमा.. दुर्घटना में बाइक चालक हुआ घायल

Please Share On

Sheikhpura:- शेखपुरा-कसार सड़क मार्ग पर मनकौल गांव के खंधा में एक निजी स्कूल के समीप एक बाइक दुर्घटना में बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसे स्थानीय गांव मनकौल के लोग सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसहिया गांव निवासी किशोरी बिंद के पुत्र दिनेश कुमार के रूप में की गई.

घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि युवक अपने एक रिश्तेदार को बाइक पर बैठाकर निकला था. तभी निजी स्कूल के समीप सामने से आ रहे एक फॉर व्हीलर से चकमा खाने के बाद बाइक चला रहा युवक चकमा खा गया.

जिसके कारण बाइक सहित वह सड़क किनारे पलट गया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. जबकि बाइक पर सवार उसका रिश्तेदार बाल बाल बच निकले.

Please Share On

डलहर गांव के अनुसूचित टोले में विकास योजना पहुंचने की मांग को लेकर समाजसेवी का अनशन

Please Share On

Sheikhpura: अरियरी प्रखंड क्षेत्र के विमान पंचायत अंतर्गत डलहर गांव के अनुसूचित जाति टोले में विकास योजना पहुंचने की मांग को लेकर गांव के समाजसेवी गोरेलाल पासवान अनशन पर बैठ गए. वे शेखपुरा कलेक्ट्रेट के समक्ष में अकेले इस अनशन पर बैठे हुए हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 20 वर्षों से गांव में कभी भी ढलाई, मोरंग, नाली का निर्माण नहीं हुआ.

इस मामले में मुखिया, वीडियो, डीएम से लेकर अन्य पदाधिकारी तक चक्कर लगाते लगाते थक गए. इसके बाद वे मंगलवार से व्यक्तिगत अनशन पर बैठ गए. उन्होंने बताया कि अलग-अलग गांव पूरी तरह से विकास कर रहा है. लेकिन उनका गांव विकास के मामले में पीछे चुका है. मुखिया एवं अन्य लोग आते हैं और राजनीति करके चल जाते हैं. लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है.

गांव में विकास योजना पहुंचे इसके लिए लगातार अधिकारियों से मिलते रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ. जिसके बाद उन्होंने खुद बीड़ा उठाया और कलेक्ट्रेट के समक्ष अकेले ही अनशन पर बैठ गए. इसके बाद यह शहर में चर्चा का विषय बन गया.

Please Share On

जमीन विवाद में अभी-अभी एक व्यक्ति की गोली मारकर हुई हत्या से मची सनसनी एक अन्य घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में अभी-अभी जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हुई गोली मारकर हत्या की घटना के बाद सनसनी मच गई है. घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है.गोली मारकर हत्या की यह घटना शनिवार की देर संध्या जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र के कैमरा गांव में घटी है.

गोलीबारी की घटना में घायल हुए अस्पताल में भर्ती अरुण राम ने बताया कि उनके पड़ोसी कृष्ण नंदन राम और महेंद्र राम के साथ पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. पूर्व में भी कई बार मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसकी शिकायत स्थानीय थाना में की गई थी. लेकिन पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेने के कारण आज यह घटना घट गई.

बताया जा रहा है कि इस घटना में कृष्ण नंदन राम के पुत्र अशोक राम के द्वारा गोली चलाई गई है. गोलीबारी की घटना में घायल शत्रुघन राम और अरुण राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन शत्रुघन राम को बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद गांव में पुलिस लगातार कैंप करते हुए स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

Please Share On

जॉब मेला में 24 युवकों का चयन, चकाई में चयनित युवकों का होगा प्रशिक्षण

Please Share On

Sheikhpura: श्रम संसाधन विभाग के सहयोग से जिला नियोजनालय द्वारा अरियरी प्रखंड मुख्यालय में जॉब मेला का आयोजन किया गया. यहां जमुई चकाई की एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज द्वारा 24 युवकों को गार्ड और सुपरवाइजर के पद पर चयन किया गया.

प्रखंड स्तर पर जॉब कैंप का आयोजन जिले के सभी प्रखंड में आने वाले दिनों में जारी रहेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि बुधवार को अरियरी प्रखंड के लिए आयोजित कैंप में 42 युवकों ने कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन दिया. जिसमें से 24 का चयन कर लिया गया. इन सभी को 25 दिनों का प्रशिक्षण जमुई जिले के चकाई में दिया जाएगा.

उसके बाद इनकी तैनाती बिहार और झारखंड के जिलों में की जाएगी. जिन्हें 12 से लेकर 15 हज़ार रुपए तक की प्रति माह मानदेय दी जाएगी. बिहार और झारखंड से बाहर की तैनाती पर इन युवकों को 15 से 17 हज़ार रुपए का प्रति माह मानदेय मिलेगा. उन्होंने आने वाले दिनों में अन्य प्रखंडों पर अधिक से अधिक नौकरी के इच्छुक आवेदकों को शामिल होने की अपील की है. कंपनी द्वारा यह आयोजन पूरे सप्ताह जारी रहेगा. यहां आने वाले बेरोजगारों का निबंधन और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा. आवेदकों के 10वीं और 12वीं पास शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ लंबाई और वजन के आधार पर चयन किया जा रहा है.

Please Share On

12 साल का बच्चा 6 दिन से लापता, थाने पहुंची मां ने पुलिस से लगाई गुहार

Please Share On

Sheikhpura: बुधवार को जिले के अरियरी प्रखंड स्थित विमान गांव की महिला सीमा कुमारी ने अपने 12 साल के पुत्र आदित्य कुमार के गुम हो जाने की शिकायत को लेकर नगर थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. साथ ही महिला ने पुलिस से अपने बच्चे की खोज करने की गुहार लगाई है.

महिला ने बताया कि वह नगर परिषद शेखपुरा के बाईपास स्थित नगर क्षेत्र के लालबाग स्थित अपने किराए के डेरा पर बच्चे को छोड़कर बाजार से आवश्यक सामानों की खरीददारी करने बाजार आई थी लेकिन बाजार से लौटने के बाद पुत्र डेरा पर नहीं मिला. यह घटना 25 नवंबर की है.

पुत्र को घर में न पाकर आस पड़ोस में भी खोजबीन की. साथ ही साथ सगे -संबंधियों के यहां भी खोजबीन की लेकिन पुत्र का कही भी अता पता नहीं चला. थक हार कर वह पुत्र की बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई. महिला ने बच्चे की खोज के लिए सभी जगह प्रयास करने के बाद पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. गायब हुआ बालक विमान गांव निवासी धर्मेंद्र राम का पुत्र बताया गया है जो कि छठी कक्षा का छात्र भी था. बालक के गायब होने के बाद पूरे परिवार वालों को कोई अनहोनी की आशंका सताने लगी है. पिछले छह दिनों से बालक के गायब रहने के कारण बालक के मां बाप का रोते रोते बुरा हाल हो गया है.

Please Share On

खेत जुताई करने गए एक पक्ष के 4 लोगों पर हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत महुली पुलिस ओपी क्षेत्र के रेवता गांव के खंधा में बीती रात्रि ट्रैक्टर से खेत जुताई करने गए एक पक्ष के चार लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों में महुली गांव निवासी लक्ष्मण यादव के 62 वर्षीय पुत्र राजो यादव और राजो यादव के 25 वर्षीय पुत्र शिवन यादव को बीती रात्रि इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया.

जबकि घटना में दो अन्य घायलों में छोटू यादव उर्फ अखिलेश यादव और नीतीश कुमार को गांव के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. इस बाबत घायल राजो यादव ने बताया कि जब वे अपने पुत्रों के साथ बगल के गांव रेवता के खंधा में ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने पहुंचे तब उस गांव के कुछ बदमाशों ने खेत जोतने से मना करने के बाद उन सभी के ऊपर लाठियो से हमला कर चारों को मारपीट कर घायल कर दिया.

इस बाबत महुली के प्रभारी ओपी अध्यक्ष लाल बाबू राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में वे पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दोनो पक्षों को समझाया बुझा कर मामला शांत किया। उन्होंने कहा कि दोनो गांव के लोगों के बीच स्थिति तनावपूर्ण थी. उन्होंने बताया कि इन दोनो पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है. उन्होंने बताया कि एक बार और दोनो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि  पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उधर घटना के बाद दोनो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है.

Please Share On

फ्रॉड ने बैंक खाता से 26 हजार रूपए उड़ाए, सरकारी राशि मिलने का दिया था झांसा

Please Share On

Sheikhpura: प्रसूता को सरकारी प्रोत्साहन राशि देने के नाम साइबर ठग के बदमाशों ने अरियरी थाना क्षेत्र के नौकाडीह के निवासी धीरज कुमार के खाते से 26000 रूपया उड़ा लिया.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि धीरज कुमार की भाभी का अभी पिछले दिनों ही प्रसव हुआ था. अपने आप को प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी का कर्मी बताने वाला ठग द्वारा प्रोत्साहन राशि देने के नाम पर एक लिंक भेजा और उसके बाद उसके खाते से धड़ाधड़ 26000 रुपए की निकासी कर ली.

गौरतलब है कि इसी प्रकार की ठगी पिछले सप्ताह एक डेंटल क्लिनिक में कार्यरत नवी नगर गांव निवासी और कंपाउंडर के साथ भी साइबर ठगों ने किया था. इस मामले में ठगी के शिकार धीरज कुमार ने थाने में सूचना दी है.

Please Share On

अरियरी में पानी के लिए त्राहिमाम, ससबहना में पानी के लिए लोगों ने किया रोड जाम

Please Share On

Sheikhpura: अरियरी प्रखंड के ससबहना गांव में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. आलम ये है कि लोगों ने आज शेखपुरा ससबहना पथ पटेल चौक स्थित जाम कर दिया है. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार मानव ने बताया कि आज दस दिनों से पीएचडी द्वारा निर्मित सप्लाई वाटर खराब पड़ा हुआ है. जिसके लिए ग्रामीणों को पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि सात आठ माह पहले भी ससबहना गांव के महादलित टोले में बोरिंग किया गया था. बोरिंग में पानी मिलने के बावजूद भी आज तक इसमें मोटर तक नहीं डाला गया है. साथ ही पाइप लाइन का काम भी नहीं किया गया है. इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों से गुहार लगाया गया. लेकिन इस दिशा में कोई भी कार्रवाई नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि इस बोरिंग से घुसकुरी एवं ससबहना गांव के लगभग पांच सौ घरों में पानी जाता था. जिसकी जनसंख्या लगभग तीन हजार लोग है जो पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को सुबह सैकड़ों ग्रामीण मिलकर मोटर को जल्द रिपेयरिंग करा कर चालू किया जाए. व नए बोरिंग में मोटर डाला जाए. इसी मांग को लेकर शेखपुरा ससबहना पथ के पटेल चौक स्थित जाम किया गया है.

इस संबंध में पीएचडी के कनीय अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि चार दिन पहले मोटर खराब हुआ था. दुर्गा पूजा होने के कारण नहीं बनाया जा सका. मिस्त्री वहां काम कर रहा है जल्द ही चालू कर दिया जाएगा. वहीं नए बोरिंग में एक ही ठेकेदार द्वारा ससबहना व घुसकुरी में बोरिंग किया जाना था. जिसमें घुसकुरी में दो जगह बोरिंग करने के उपरांत पानी नहीं मिला. वही ससबहना में पानी मिला है तो दूसरे जगह बोरिंग होने को लेकर ससबहना में अभी तक मोटर नहीं डाला जा सका है. उसे भी जल्द मोटर डलवा चालू कर दिया जाएगा.

Please Share On

खेलने के दौरान स्कूल में गिरा छात्र, शेखपुरा सदर अस्पताल में इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सनैया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में खेलने के दौरान एक छात्र गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल छात्र को आनन-फानन में इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं घायल छात्र के पिता रुदल माझी ने बताया कि अपने गांव सेमिया गांव से प्रतिदिन सनैया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ाई करता था. लेकिन आज खेलने के दौरान 14 वर्षीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र गिरकर घायल हो गया.

जिसको इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल छात्र की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के सैमिया गांव निवासी रुदल मांझी के 14 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार के रूप में की गई है.

Please Share On