महागठबंधन के नेताओं ने ही सरकार के खिलाफ खोल दिया मोर्चा..कहां साथ देने का मतलब भ्रष्टाचार से समझौता नहीं

Please Share On

Barbigha:-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को बरबीघा प्रखंड और अंचल कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया गया.पार्टी के अंचल सचिव धर्मराज कुमार की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बीडियो और सीईओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भ्रष्टाचार को लेकर जमकर नारेबाजी भी किया. प्रदर्शन को लेकर धर्मराज कुमार ने बताया कि भ्रष्टाचार को लेकर आज पूरे बिहार के प्रखंड पर पार्टी का प्रदर्शन हो रहा है.

उन्होंने कहा कि बरबीघा प्रखंड और अंचल कार्यालय के किसी भी विभाग में बिना घूस दिए हुए आम जनता का काम नहीं होता है. उन्होंने अनचाधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि गलत तरीके से जमाबंदी कायम करना, मोटेशन के लिए गरीबों से भी पैसा लेना आदि गलत कार्य उनकी आदत में शुमार हो चुका है.अंचल कार्यालय पूरी तरह से दलालों के चंगुल में फंस चुका है.इसके अलावा बरबीघा को अकाल क्षेत्र घोषित करना, नल जल योजना दुरुस्त करना,परचाधारियों को जमीन पर दखल कब्जा दिलाना,भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन मुहैया कराना, उचित दर पर पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराना,60 वर्ष पूरे कर चुके बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन उपलब्ध कराना, अंचल और प्रखंड कार्यालय को बिचौलियों और दलालों से मुक्त करवाना सहित अन्य मांगों को लेकर भी यह प्रदर्शन किया गया है.

यही नहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम लोग जनता के सहयोग से प्रखंड और अंचल कार्यालय में तालाबंदी करके विरोध प्रदर्शन करेंगे.वहीं वरिष्ठ नेता केदार राम ने कहा कि भले ही हमने सरकार को समर्थन दे रखा है, लेकिन भ्रष्टाचार भी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा जनता के हितों की लड़ाई लड़ती आई है.यह लड़ाई सड़क से सदन तक लगातार जारी रहेगा. इस मौके पर चेवाड़ा के अंचल सचिव गुलेश्वर यादव शेखपुरा के निधिश गोलू,पवित्र पासवान सहित काफी संख्या में लोगों उपस्थित रहे

Please Share On

बरबीघा पुलिस की बड़ी कार्रवाई..भारी मात्रा में लावारिस गाड़ी से विदेशी शराब किया बरामद

Please Share On

Barbigha:-लावारिस अवस्था में सड़क किनारे खड़ी एक टाटा सुमो गाड़ी से बरबीघा पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है.पुलिस ने यह शराब सामस गाँव के मोड के पास से बरामद किया है.इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि बरबीघा थाना पुलिस रात्रि 4 बजे एक गांव में छापेमारी करके वापस थाने लौट रही थी.

लौटने के क्रम में सामस गांव के मोड पर सड़क किनारे खड़ी एक सूमो विकटा(गाड़ी संख्या- BR 01PD-2653) पर पुलिस की नजर पड़ी. पहले पुलिस ने गाड़ी मालिक का खोजबीन किया लेकिन कुछ अता-पता नहीं चला. इसके बाद गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा हुआ पाया गया. बरबीघा पुलिस ने तुरंत गाड़ी को जप्त कर थाने लेकर चली गई.

थाना अध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी के अंदर इंपीरियल ब्लू कंपनी का 375 एमएल का 232 बोतल इसी कंपनी का 750 एमएल का 106 बोतल यानी कि कल 338 बोतल में 166 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिक की दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.

Please Share On

कोर्ट पर मुकदमों का बोझ कम करने के लिए प्रखंड स्तर पर भी हो रहा चलंत अदालत का आयोजन..बरबीघा में भी 10 मामलों का हुआ निपटारा

Please Share On

Barbigha:-बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा की ओर से शुक्रवार को बरबीघा प्रखंड कार्यालय के सभागार में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.इस आयोजन में रिटायर एडीजे बलराम सिंह सरकारी अधिवक्ता रामजीत सिंह सामाजिक कार्यकर्ता अजहर हुसैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक सुशील कुमार एवं पारा विधिक स्वयंसेवक सुमन कुमारी प्रमुख रूप से शामिल हुई. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कुल 10 मामलों का निपटारा किया गया.

चलंत लोक अदालत में शामिल अधिवक्ता रंजीत सिंह ने बताया कि बिहार विधिक प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक प्राधिकार के तत्वाधान में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया.जिसमें सिविल के 10 मामलों का निपटारा किया गया. उन्होंने बताया कि शिविर में उपस्थित ग्रामीणों तथा विभिन्न विभागों से जुड़े पदाधिकारी को कानूनी अधिकार के बारे में भी जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सभी जरूरतमंदों व बेसहारों को मुफ्त में कानूनी सलाह और सहायता मुहैया कराया जाता है.

उन्होंने कहा कि चलंत लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां अदालत में लंबित मामलों या विवादों (जो मुकदमेबाजी से पहले के चरण में है) के दोनो पक्षों में समझौता किया जाता है,या सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटारा किया जाता है.इस आयोजन में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव, मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह,पीएलवी अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार,तथा विभिन्न बैंकों के मैनेजर व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Please Share On

आदर्श विद्या भारती स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र ने इंग्लैंड में बजाया डंका..पूरे विश्व में लाया प्रथम स्थान

Please Share On

Barbigha:-अपनी बेहतरीन शिक्षण पद्धति के लिए बिहार भर में मशहूर हो चुके बरबीघा के आदर्श विद्या भारती स्कूल के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. इस बार स्कूल के एक पूर्ववर्ती छात्र ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित करने का काम किया है.खुशी व्यक्त करते हुए स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र रित्विक वत्स को फिट्जविलियम कॉलेज (इंग्लैंड) के द्वारा आयोजित विश्व स्तरीय लिंग्विस्टिक्स ऐसे कंपटीशन (Linguistic Essay Competition) में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

किसी भी प्रतियोगिता में विश्व स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना बहुत बड़ी सफलता मानी जाती है. प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्र को उपहार में 5000 (यूएसडी) डॉलर दिया गया. उन्होंने बताया कि नालंदा जिले के बड़गांव ग्राम स्थित विनित वत्स के पुत्र रित्विक वत्स की प्रारंभिक शिक्षा वर्ग प्रथम एवं द्वितीय की पढ़ाई कैंब्रिज स्कूल सिलाव एवं वर्ग तृतीय से पंचम तक की पढ़ाई शेखपुरा जिले के बरबीघा स्थित आवासीय बाल शिक्षण संस्थान आदर्श विद्या भारती में हुई. आदर्श विद्या भारती स्कूल से ही सत्र 2020-21 में रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, पुरुलिया एवं नरेंद्रपुर में सफलता प्राप्त कर अपना नामांकन रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ पुरुलिया में करवाया.

वर्तमान में उसकी पढ़ाई शिक्षा की नगरी कहे जाने वाले कोटा स्थित एलेन करियर इंस्टीट्यूट में हो रही है.रित्विक वत्स ने इसी बर्ष 10 अगस्त को फिट्ज़विलियम कॉलेज (इंग्लैंड) के द्वारा आयोजित Linguistic Essay Competition में भाग लिया था.इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में विश्व की विभिन्न देशों से लगभग 93 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.जिसमें से रित्विक वत्स को 98.6% एक्यूरेसी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.रित्विक वत्स मूल रूप से बिहार के नालंदा जिला स्थित बड़गांव के निवासी हैं. इनके पिता पेशे से व्यवसायी हैं. रित्विक वत्स आगे चलकर आईआईटी की तैयारी कर अपने सपने को साकार करना चाहता है.

स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि ऋत्विक वत्स की सफलता क्षेत्र के साथ-साथ पूरे देश के लिए गौरव का पल है.विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है.बताते चलें कि इस वर्ष बिहार में मैट्रिक परीक्षा में पूरे स्टेट में टॉप करने वाला रूमान अशरफ भी आदर्श विद्या भारती स्कूल का ही पूर्ववर्ती छात्र रहा था. आदर्श विद्या भारती स्कूल के छात्र अब देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं.

Please Share On

दुर्घटना में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हुए घायल..बायपास रोड में अनियंत्रित मोटरसाइकिल चालक ने रॉन्ग साइड में जाकर मारी टक्कर

Please Share On

Barbigha:- नगर क्षेत्र के बाईपास रोड में दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से उन्हें इलाज के लिए रेफर अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. घायल की पहचान प्रखंड क्षेत्र के मूसापुर गांव निवासी सहदेव प्रसाद के रूप में किया गया है.

दुर्घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि वे अपने बाइक से बरबीघा बाजार खरीदारी करने जा रहे थे.बायपास रोड में नारायणपुर के पास रॉन्ग साइड में आकर एक मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में उनका एक बाया पैर फ्रैक्चर हो गया.हालांकि डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.

गौरतलब हो कि तीन दिन पहले भी बायपास रोड में हुए एक सड़क दुर्घटना में शैलेंद्र कुमार नामक युवक की मौत हो गई थी. शैलेंद्र कुमार को एक बालू लदा हुआ ट्रैक्टर ने बुरी तरह से रौंद दिया था

Please Share On

बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में ब्लड डोनेशन के लिए जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Please Share On

Barbigha:-रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल की ओर से शनिवार को बरबीघा स्थित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में ब्लड ग्रुप टेस्टिंग प्रोग्राम-सह-ब्लड डोनेशन अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में तीन सौ छात्र-छात्राओं का ब्लड ग्रुप टेस्ट कर उन्हें रिपोर्ट दिया गया.कार्यक्रम में रोटरी क्लब शेखपुरा सेंट्रल के अध्यक्ष संजीव कुमार एवम सचिव निरंजन कुमार पाण्डेय सहित रोटेरियन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह, प्रिंस पीजे, संजीव कुमार, अमित कुमार सहित कई अन्य लोग भी सक्रिय रहे.

आगंतुक रोटेरियन अतिथियों का स्वागत विद्यालय के व्यवस्थापक रोटेरियन रोहित प्रसाद सिंह ने किया.कार्यक्रम में रोटेरियन चिकित्सकों द्वारा छात्र-छात्राओं को ब्लड डोनेशन के लिए भी जागरूक किया और उन्हें इसकी महत्ता समझाई.ब्लड डोनेशन के इतिहास से लेकर वर्तमान तक की यात्रा के बीच इसके मानवीय महत्वों को विस्तार से समझाया गया.इस अवसर पर सभी रोटेरियन द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपादित किया गया.

विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने अपने विद्यालय में इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए रोटरी क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया. वही इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि नई पीढ़ी में ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूकता पैदा करने से एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा. लोगों के मन में खून देने की प्रति बैठे अनावश्यक डर दूर होंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर लोगों को आसानी से खून उपलब्ध हो जाएगा.

Please Share On

निश्चित सफलता के लिए बरबीघा में यहां से कीजिए आईटीआई.मिलेगा बेहतर रिजल्ट.इस बार के सफल छात्र को किया गया सम्मानित

Please Share On

Barbigha-माता अहिल्या आई० टी० आई० में सोमबार को द्वितीय वार्षिक कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में सत्र 2021-23 एवं 2022-23 के उतीर्ण छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.जुलाई 2023 में संपन्न हुई परीक्षा में सत्र 2021-23 के कुल 87 तथा सत्र 2022-23 के 83 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली. प्रत्येक ट्रेड के तीन-तीन टॉपर्स को संस्थान के प्राचार्य घनश्याम कुमार ने मेडल पहना कर सम्मानित किया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया.

जिनमें इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से राजा कुमार (96.50 प्रतिशत अंक), मिथलेश कुमार (94.33 प्रतिशत अंक), शिव कुमार(93 प्रतिशत अंक) तो फिटर ट्रेड से शिवराज कुमार(92.17 प्रतिशत अंक), प्रिंस कुमार कुमार(91.67 प्रतिशत अंक),नीतीश कुमार (87.67 प्रतिशत अंक) एवं मेकैनिक डीजल ट्रेड से विनय कुमार ( 93.33 प्रतिशत अंक),विवेक शरण (92.17 प्रतिशत अंक), धीरज कुमार(91.50 प्रतिशत अंक) प्राप्त कर बेहतरीन प्रदर्शन किया.वहीं अन्य उतीर्ण छात्र-छात्राओं को भी संस्थान के प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.इस मौके पर संस्थान के निदेशक ई० अमित कुमार ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने की बात कही.

उन्होंने कहा की समर्पण हमेशा सफल परिणाम लाता है. जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएँ अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.संस्थान के प्राचार्य घनश्याम कुमार ने छात्र-छात्राओं को जीवन मे शिक्षा स्तर बढ़ाने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रोत्साहित किया.साथ ही साथ संस्थान के सभी अनुदेशकों ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Please Share On

शराबी बेटे ने मारपीट कर पिता का हाथ तोड़ा..प्राथमिकी दर्ज करवाने पहुंच गए थाने

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के बभनबीघा गांव में शराबी बेटे ने पिता के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उनका एक हाथ तोड़ दिया. मामले को लेकर घायल पिता रजनीश कुमार के द्वारा बरबीघा थाना में पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि उसका छोटा बेटा नीतीश कुमार उर्फ हग्गु दिन रात शराब के नशे में धुत रहता है.

पिता अपने बेटे को शराब नहीं पीने को लेकर समझा रहे थे.इसी बात से वह नाराज हो गया और लकड़ी के मजबूत बेत से पिता को बेरहमी से पीट दिया.इस घटना में उनका एक बाया हाथ टूट गया. घटना को अंजाम देने के बाद बेटा घर से फरार बताया जा रहा है.

मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि प्रथम दृष्टिया यह पारिवारिक झगड़ा प्रतीत होता है.फिर भी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करेगी.

Please Share On

गुमटी तोड़कर हजारों की सम्पति चुराई..एक महीने के अंदर तीसरी बार चोरों ने बनाया निशाना

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के केनरा बैंक के पास सड़क किनारे स्थित एक गुमटी में बीती रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.इस घटना में दुकानदार को लगभग दस हज़ार की संपत्ति से अधिक का नुकसान हो गया.पीड़ित सकलदेव नगर मोहल्ला निवासी निवास कुमार ने बताया कि एक महीना के अंदर उसके गुमटी में तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

इस बार भी चोरों ने गुमटी में रखा हुआ चॉकलेट, बिस्किट, गुटका के साथ-साथ ₹5000 मूल्य की कीमती बैटरी की भी चोरी कर ली. दुकानदार ने बताया कि पिछली बार चोरी की घटना का प्राथमिक दर्ज करवाने बरबीघा थाने गए थे.लेकिन पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया था.इसलिए इस बार कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है.

उसने बताया कि पिछले 16 साल से गुमटी चला कर ही वह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है.वही टाउन थाना से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे स्थित गुमटी में चोरी होने के बाद लोगों ने पुलिस की रात्रि गश्ती पर भी सवाल खड़े किए हैं.

Please Share On

पुरानी रंजिश में घर पर चढ़कर दबंगों ने बाप बेटे सहित महिलाओं को पीटा दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज

Please Share On

Barbigha:-नगर क्षेत्र के सामाचक और शेरपर मोहल्ले के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर से गरमा गया है.पुरानी रंजिश में दबंगों ने घर पर चढ़कर रविवार की संध्या एक बार फिर मारपीट की घटना को अंजाम दिया.इस घटना में शेरपर मोहल्ला निवासी और वर्तमान में सामाचक मोहल्ला में घर बनाकर रह रहे प्रमोद सिंह उर्फ टीपू सिंह और उनके पुत्र संतोष कुमार घायल हो गया. इस घटना में घायल प्रमोद उर्फ टीपू सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापूरी रेफर करना पड़ गया.

इस संबंध में प्रमोद सिंह ने बताया कि वे परिवार के साथ शाम में घर के आगे बैठे हुए थे. उसी समय शराब के नशे में धुत प्रकाश यादव उधर से गुजरा और देखते ही गाली गलौज करने लगा. बात जब बढ़ गई तब प्रकाश यादव के साथ-साथ समित यादव, अमित यादव, मुकेश यादव सहित अन्य लोग वहां पहुंच गए और प्रमोद उर्फ टीपू सिंह को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बीच बचाव करने आए उनके पुत्र संतोष कुमार, बूढ़ी मां और पत्नी को भी नहीं छोड़ा.

यही नहीं सभी ने घर पर जमकर पत्थर बाजी भी किया. वही इस घटना में दूसरी तरफ से प्रकाश यादव की पत्नी लाछो देवी और उसका पुत्र कारु यादव को भी चोट आई है. मामले को लेकर दोनों तरफ से बरबीघा के मिशन ओपी थाना में प्राथमिक की दर्ज कराया गया है.प्रभारी थाना प्रभारी राम भूषण शर्मा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल का उचित कार्रवाई की जाएगी. बताते चले की कुछ महीने पहले भी विवाद हुआ था.जिसमें दोनों तरफ से कई लोग घायल हुए थे.

Please Share On