राशन कार्ड बंद होने से दाने दाने के लिए मोहताज हुई दलित परिवार की महिलाएं, ब्लॉक का लगा रही चक्कर

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के तेउस पंचायत के काशीबीघा गांव की कई दलित महिलाएं राशन कार्ड बंद होने से दाने दाने के लिए मोहताज हो गई है. खासकर कुछ विधवा महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राशन कार्ड पुनः चालू करवाने को लेकर पिछले कई दिनों से बरबीघा प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही शिवन मांझी, पत्नी मंती देवी स्वर्गीय, उदय मांझी की पत्नी मुनिया देवी स्व० दासो मांझी की पत्नी कारी देवी सहित अन्य ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उन लोगों का राशन कार्ड बंद हो गया है. राशन कार्ड बंद होने के कारणों का पता लगाने के लिए वह कई बार संबंधित डीलर के पास गई लेकिन कोई सहायता नहीं किया गया.

महिलाओं ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों से भी इस बात को लेकर शिकायत किया लेकिन किसी ने कोई पहल नहीं किया. दलितों के उत्थान की बात करने वाले जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण तथा पदाधिकारियों की अनदेखी की वजह से महिलाएं दाने दाने के लिए मोहताज हो गई है. खासकर विधवा महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दलित महिलाओं के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी आवेदन सौंपकर राशन कार्ड चालू करवाने की गुहार लगाई गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने बताया कि सभी महिलाओं के राशन कार्ड की स्थिति की जांच की जाएगी. बंद होने के कारणों का पता लगाने के बाद पुनः राशन कार्ड चालू करवाने का काम किया जाएगा ताकि महिलाओं को फिर से राशन मिलना सुनिश्चित हो सके.

Please Share On

अचानक रात्रि में औचक निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंच गये जिलाधिकारी मचा हड़कंप, प्रभारी के अस्पताल कैंपस से गायब रहने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

Please Share On

Sheikhpura: जिले के तेजतर्रार जिला अधिकारी सावन कुमार का विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार की देर संध्या 10:00 बजे अचानक वे बरबीघा रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. अस्पताल में प्रवेश करने से पहले अपनी गाड़ी और गार्ड को मुख्य दरवाजे के ठीक पहले सड़क किनारे खड़ी कर अस्पताल में प्रवेश किया.

साधारण वेशभूषा में देखकर एक पल के लिए मुख्य दरवाजे पर तैनात गार्ड भी धोखा खा गया और उन्हें वहीं रोक दिया. गार्ड ने जिलाधिकारी से कड़क आवाज में पूछा कौन है?और अस्पताल में क्या करने जा रहे हैं? जिलाधिकारी ने बिना परिचय दिए हुए इलाज कराने की बात कह अस्पताल के अंदर प्रवेश किया. मुख्य भवन में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले उन्होंने डॉक्टर को खोजा. गार्ड से पूछने पर पाया गया कि डॉक्टर साहब अपने चेंबर में आराम कर रहे हैं.

उधर गार्ड डॉक्टर को बुलाने के लिए चला गया इधर डीएम साहब चहल कदमी करते हुए अस्पताल के पहले तल्ले पर पहुंच गए. जिलाधिकारी ने जांच के दरमियान प्रसव कक्ष में प्रवेश करना चाहा लेकिन ड्यूटी पर तैनात नर्स पूनम कुमारी ने उक्त कक्ष में मर्दों के प्रवेश वर्जित होने की बात का उन्हें रोक दिया. इसी दरमियान एक अस्पताल कर्मी ने जिलाधिकारी को पहचान लिया उसके बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया.ड्यूटी पर तैनात डॉ रवि रंजन भागे भागे जिलाधिकारी के पास पहुंच गए. पुनः नीचे पहुंचकर जिलाधिकारी ने बारी-बारी से अस्पताल के सभी विधि व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने अस्पताल के प्रभारी डॉ फैसल अरशद को भी खोजा लेकिन वह कैंपस से गायब पाए गए.जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर किया.नियमानुसार अस्पताल के प्रभारी को अस्पताल के कैंपस में लगातार रहना होता है.लेकिन विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब से डॉक्टर फैसल अरशद प्रभारी बने हैं,अक्सर वे सिर्फ रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करके अपने बिहार शरीफ स्थित घर चले जाते हैं.वहीं जिलाधिकारी के आवश्यक निरीक्षण से प्रभारी के अलावा अन्य कर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.हालांकि थोड़ी देर के बाद जिलाधिकारी जांच उपरांत वापस चले गए. इस वजह से मीडिया कर्मियों को कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पाई. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अस्पताल के प्रभारी समेत कई कर्मियों पर गाज गिर सकती है.

Please Share On

*साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में “विश्व पर्यावरण दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन..लगाए गए दर्जनों पेड़*

Please Share On

(Umesh Kumar Barbigha)“विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून :आजादी का अमृत महोत्सव” जिसका थीम- “प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना है” के उपलक्ष्य पर साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ऑनामा ,बरबीघा में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर संस्थान के सम्माननीय सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया तथा 2022 इस्वी की पर्यावरणीय चुनौतियां विषय पर गंभीर चिंतन भी हुआ।वृक्षारोपण के उपरांत संस्थान के अध्यक्ष

अंजेश कुमार ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को यह बताया कि विश्व में पर्यावरण चिंतन एक गंभीर विषय बनकर उभरा है। विगत वर्षों में जिस तरीके से प्रकृति को नुकसान पहुंचा है वह चिंता का विषय है ।इससे जीवन में संघर्ष उत्पन्न हुआ है उन्होंने वेदों की उक्तियों के माध्यम से पर्यावरण में संतुलन बनाने व उसकी निरंतरता को बनाए रखने की अपील की। संस्थान के एचओडी बलदेव प्रसाद ने कहा कि -ग्रामीण स्तर पर लोगों का सहयोग लेकर हम पर्यावरण को बचा सकते हैं। इसके लिए हमें तत्पर रहना होगा । हमें अपने आसपास जैवविविधता बनाए रखने की आवश्यकता है।इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष रमेश कुमार ,साईं कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के सह अध्यापक सर्वेश कुमार राय ,राकेश कुमार गिरी, मोहम्मद फतेह उल्लाह खान, साईं पब्लिक स्कूल के प्राचार्य -उमा शंकर विद्यार्थी ,महाविद्यालय सिंडिकेट से राजाराम, रघुवीर शंकर ,आसित अमन एसएन सिंह ,पंकज कुमार ,साथ ही साथ साईं कॉलेज ऑफ फार्मेसी से अमित कुमार तथा उनके सहयोगियों
की भी उपस्थिति रही।

Please Share On

*पहले ठेला पर सब्जी बेचने जा रहे पुत्र को पीटा बाद में छुड़ाने आए मां को भी नहीं छोड़ा*

Please Share On

(Umesh kumar Badhiya)बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के छोटी संगत मोहल्ला मेंमामूली विवाद में पड़ोसियों ने एक विधवा महिला और उसके पुत्र की पिटाई कर दी.मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु पीड़ित महिला के द्वारा मिशन ओपी थाना में आवेदन भी दिया गया है.घटना के संबंध में महिला रूबी देवी ने बताया कि उसके पति शंकर प्रसाद की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई है.परिवार को चलाने के लिए उसका नाबालिक बेटा

प्रत्येक दिन ठेला पर सब्जी बेचने के लिए घर से निकलता है. शनिवार को भी सब्जी बेचने के लिए उसका पुत्र घर से निकल रहा था.उसी समय भारत प्लाई नामक दुकान के काउंटर में गलती से सब्जी लदा हुआ ठेला थोड़ी सी टकरा गई. इसी बात को लेकर कृष्णा गुप्ता, नारायण गुप्ता और गुड्डू गुप्ता ने उसके पुत्र के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. पुत्र को छुड़ाने के लिए जब महिला वहां पहुंची तो महिला के साथ भी अभद्र तरीके से मारपीट करते हुए गाली गलौज किया गया. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद झगड़े को शांत कराया गया. इसके बाद महिला सीधे थाने पहुंची और तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दे डाला. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

*साइबर अपराधियों के निशाने पर आए ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक..कैनरा बैंक के सीएसपी संचालक हुआ ठगी का शिकार*

Please Share On

(Umesh kumar Barbigha)साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों ने इस बार केनरा बैंक के सीएसपी संचालक को निशाना बनाते हुए हजारों का चूना लगा दिया.घटना को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मालदह गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र सोनू कुमार के द्वारा बरबीघा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि एक मोबाइल नंबर 8233345644 से मेरे मोबाइल पर कॉल आया और खुद को आधार-पे डिजिटल कंपनी का कर्मी बताया.उधर से बताया गया कि आप

अगर आधार-पे एप्लीकेशन के जरिए पैसे की निकासी और जमा करेंगे तो आपको अधिक कमीशन दिया जाएगा. एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए पीड़ित सोनू कुमार के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए एक लिंक भेजा गया.सोनू कुमार ने एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के दो ग्राहकों का पैसा निकाला लेकिन दोनों बार पैसा फंस गया. इसके बाद उसने उस नंबर पर संपर्क किया जिसके जरिए उन्हें एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए कहा गया था.दो दिनों तक फोन रिसीव नहीं होने के बाद सोनू कुमार को ठगे जाने का एहसास हुआ. तब मामले को लेकर शनिवार को उसने बरबीघा थाना में साइबर क्राइम से संबंधित एक मामला दर्ज कराया.इस धोखाधड़ी में उसे 10000 रुपये का नुकसान हो गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.

Please Share On

*मुंह चिढ़ा रहा हर घर नल का जल योजना बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज हुआ महादलित परिवार*

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)एक तरफ महादलित और दलितों के उत्थान के लिए लगातार मंच पर से तमाम पार्टी के नेता तरह तरह की बातें करते हैं.चुनाव के समय भी सबसे ज्यादा चर्चा महादलित परिवार के उत्थान को लेकर ही किया जाता है.लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही समाज के पिछड़े वर्ग का सुध लेने वाला

कोई नहीं रहता.कई तरह की मूलभूत सुविधाओं से वंचित महादलित परिवार हर बार खुद को ठगा महसूस करते हैं. ऐसा ही कुछ मामला शेखपुरा प्रखंड क्षेत्र के औधे पंचायत के गोसायमढी गांव के वार्ड नंबर 2 से जुड़ा हुआ है. नीतीश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना में शामिल हर घर नल का जल योजना का लाभ यहां के महादलित परिवारों को नहीं मिल पा रहा है.नल जल योजना से वंचित महादलित परिवारों को इस भीषण गर्मी में पानी लाने के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है.ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना का टंकी लगाया गया है.पाइप भी बिछाया गया लेकिन आज तक पाइप में पानी नहीं आ पाया है. पानी उपलब्ध नहीं रहने के कारण महादलित परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और पानी लाने के लिए कोसों दूर जाना पड़ रहा है. यह पहला गांव या महादलित वस्ति नहीं है जहां इस तरह की समस्या देखने को मिली है.जिले के अधिकांश हिस्सों में नल जल योजना उचित रखरखाव व देखभाल के कारण समय से पहले दम तोड़ती नजर आ रही है. अधिकारियों व विभागों के ढुलमुल रवैया के कारण नल जल योजना के संवेदक भी अपने मनमाने तरीके से इस योजना को संचालित कर रहे हैं.कई विभागों में अब तक सुधार करने वाले जिलाधिकारी सावन कुमार की नजर भी इस विभाग पर अभी तक अच्छे ढंग से नहीं पड़ी है. जिलाधिकारी को भी चाहिए कि इस भीषण गर्मी में लोगों को नल जल योजना का सही तरीके से लाभ दिलवाने के लिए कोई ठोस पहल करें.

Please Share On

*बरबीघा का कई युवक शेखपुरा में जाकर राह चलते लोगों से छीनते थे मोबाइल..एक से एक भेटनर हुआ गिरफ्तार*

Please Share On

Sheikhpura:-बरबीघा नगर क्षेत्र के कई युवक गैंग बनाकर शेखपुरा में पिछले कई दिनों से राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दे रहे थे. आखिरकार अनुसंधान के क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर स्पेशल टीम ने चार लड़कों को धर दबोचा है.इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि कई दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि शेखपुरा में मोटरसाईकिल सवार दो युवक

मोबाईल छिनने की घटना को अंजाम दे रहे है. इसी तरह की एक घटना को लेकर शेखपुरा थाना में गिरहिंडा निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र भरत कुमार के द्वारा एक प्राथमिकी शेखपुरा थाना कांड संख्या – 307/22 दर्ज कराई गई थी. बदमाशों ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब जगदीश प्रसाद के पुत्र भरत कुमार मोबाइल से बात करते हुए पैदल घर की तरफ जा रहे थे.उसी क्रम में वाईक सवार दो व्यक्तियों द्वारा इनका मोबाईल झपट लिया गया था.उक्त घटना घटित होने के पश्चात कांड के उदभेदन और अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया.गठित टीम के द्वारा कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से छिना गया मोबाईल की बरामदगी भी की गई.

इन लोगों को किया गया गिरफ्तारी

01. गिरिराज कुमार पे० – रामू यादव, सा० – बरबीघा, थाना- बरबीघा जिला – शेखपुरा.
02. रौनक कुमार, पे0–नरेश प्रसाद, सा० – बुल्लाचक, थाना – मिशन ओ०पी०, जिला – शेखपुरा.
03. मोनू कुमार, पे० – अशोक प्रसाद, सा0- ससोर, थाना- सरमेरा, जिला – नालंदा.
04. चंदन कुमार, पे० – महेश चौधरी, सा0- फैजाबाद, थाना- बरबीघा, जिला- शेखपुरा.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन बदमाशों के पास से चोरी का 4 मोबाइल व एक अपाचे बाइक भी बरामद किया गया है. यही नहीं इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है. गौरतलब हो कि बरबीघा में भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था.

Please Share On

संपत्ति विवाद में मारपीट के अलग-अलग मामले में कई लोग हुए घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के अलग-अलग गांव में संपत्ति बंटवारे के विवाद में हुई मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गए. पहली घटना रमजानपुर गांव में घटी जहां बड़े भाई ने घर की नापी के दौरान विवाद बढ़ने पर छोटे भाई और उसकी पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घटना के संबंध में घायल सुरेश शर्मा के पुत्र गुड्डू कुमार और उसकी पत्नी उर्मिला देवी ने बताया कि बड़े भाई सिकंदर शर्मा से घर बटवारा को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को घर के नापी के दौरान बात बिगड़ गई. बड़े भाई सिकंदर शर्मा ने छोटे भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस घटना में गुड्डू कुमार का सिर फट गया. वही बीच-बचाव करने आई उर्मिला देवी को भी बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर एक तरफ से गुड्डू कुमार और दूसरी तरफ से सिकंदर शर्मा के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है.

दूसरी घटना अहियापुर गांव में घटी जहां दो सगे चाचा ने ही अपने भतीजे को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित रौशन कुमार ने बताया कि उसके पिता सुधीर सिंह की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई है. पिता के मृत्यु के उपरांत उसे घोर आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. उसके चाचा निवेश सिंह और अशोक सिंह संपत्ति में हिस्सा देना भी नहीं चाहते हैं. शुक्रवार को भी जब संपत्ति में बंटवारे की बात चाचा के सामने भतीजे ने उठाई तो दोनों आग बबूला हो उठे. पहले लाठी डंडे से रौशन कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया गया. बीच-बचाव करने आई उसकी मां को भी नहीं छोड़ा और उससे भी बेरहमी से पीट दिया. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.वही मामले को लेकर बरबीघा थाना में रोशन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

संपत्ति विवाद में दो बेटियों के बीच पेंडुलम की तरह डोल रही विधवा महिला, थानाध्यक्ष- अंचलाधिकारी के पहल पर महिला को मिला न्याय

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के कुटौत पंचायत अंतर्गत गोड्डी गांव की एक 70 वर्षीय विधवा महिला बेटा ना होने का दंश पिछले कई वर्षों से झेल रही है. महिला को जब दोनों बेटियों ने रखने से मना कर दिया तब महिला प्रशासन का मदद लेने के लिए बरबीघा थाने पहुंची. मामले को लेकर पीड़िता स्वर्गीय शक्ति पासवान की पत्नी सरस्वती देवी ने बताया कि विवाह के उपरांत उसे सिर्फ दो बेटी हुई थी.

बेटा की चाहत छोड़कर माता-पिता ने दोनों बेटियों को लाड़ प्यार से पाला था. पांच वर्ष पूर्व शक्ति पासवान की मृत्यु होने के बाद महिला की देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा. दोनों बेटियों का विवाह होने के बाद अपने अपने ससुराल में मग्न हो गई. तब महिला के भतीजे मुन्ना पासवान ने महिला का देखभाल करना शुरू किया. इस दौरान विधवा महिला ने अपना डेढ़ बीघा जमीन मुन्ना पासवान के नाम से रजिस्ट्री कर दिया. इस बात की भनक लगते ही विधवा महिला की बेटियां मीरा देवी और आरती देवी तुरंत मायके के पहुंच गई और मुन्ना पासवान से झगड़ा करने लगी. दोनों बेटियों ने मुन्ना पासवान पर अपनी मां को बरगला कर धोखाधड़ी से जमीन रजिस्ट्री करने का आरोप लगाया.

यही नहीं दोनों बेटियां मामले को लेकर बरबीघा थाना भी पहुंच गई और मुन्ना पासवान पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दे दिया. लेकिन जब पुलिस ने मामला का जांच पड़ताल करने के लिए वृद्ध विधवा महिला को थाने पर बुलाया तो मामला उल्टा पड़ गया. विधवा महिला ने बताया कि उसने स्वेच्छा से मुन्ना पासवान को अपनी सारी जमीन जायदाद लिख दिया है. लेकिन जब दोनों बेटियां नहीं मानी तब अंचलाधिकारी को थाने में बुलाया गया. फिलहाल अंचलाधिकारी ने कागजातों को देखने के बाद दोनों बेटियों को कोर्ट जाने का सलाह दिया. जमीन के लिए लड़ रहे दोनों बेटियों में से किसी ने भी इसके बावजूद मां को रखना पसंद नहीं किया. बाद में अंचलाधिकारी ने कहा कि जमीन पर आपका हक तभी होगा जब आप अपने पास मां को रखेंगे. अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के समझाने के बाद छोटी बेटी आरती देवी मां को अपने पास रखने के लिए राजी हुई. पुलिस ने आरती देवी से एक बांड पेपर भराकर वृद्ध विधवा महिला को उसकी छोटी बेटी आरती देवी के हवाले कर दिया. इन सभी प्रक्रिया के दौरान महिला की दोनों बेटियां थाने में काफी देर तक पुलिस पदाधिकारियों के सामने ही लड़ते झगड़ते रहे. वही मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि फिलहाल लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है.

Please Share On

भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह बरबीघा में कर रहे हैं धुआंधार शूटिंग, सिंगर ने मगही भाषा को लेकर कह दी बड़ी बात

Please Share On

Sheikhpura: भोजपुरी मगही भाषा के लोकप्रिय गायक तथा अभिनेता गुंजन सिंह के द्वारा बरबीघा में बोल बम के गानों की शूटिंग शुक्रवार से शुरू किया गया है. गाने की शूटिंग की शुरुआत सबसे पहले बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह के पैतृक गांव माउर से किया गया.

मगही गाना “देवघर जाईबै रेलगाड़ियां से” की शूटिंग देखने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. गाने की शूटिंग समाप्त होने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए गुंजन सिंह ने कहा कि मगही बहुत ही प्यारी भाषा है. भले ही इस भाषा को लोग बिहार से बाहर बोलने में खुद को गौरवान्वित महसूस नहीं करते हैं. लेकिन हमें इस भाषा से उतना ही लगाव है जितना भोजपुरी से है. लोगों को अपनी मातृभाषा को हमेशा इज्जत और सम्मान देकर उसे गर्व से बोलना चाहिए.

उन्होंने बताया कि इससे पहले मगही में गाया गया उनका एक गाना “ताड़ी छान के पियाइब ओढनिया से” आज पूरे देश में दसवें नंबर पर ट्रेंड हो रहा है. जो यह दर्शाता है कि मगही भाषा को भी देश में दर्शक उतना अन्य भाषाओं जितना ही सम्मान देते हैं. बरबीघा क्षेत्र में लगातार गाने शूटिंग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा बचपन इसी क्षेत्र में बीता है. इसलिए मुझे इस क्षेत्र से काफी लगाव है. मुझे अपनी मगही भाषा में ग्रामीण स्तर पर गाने की शूटिंग करना उतना ही अच्छा लगता है जितना एक छोटे बच्चे को अपनी मां की गोद में बैठ कर लगता है. गौरतलब हो कि इसके बाद एक अन्य गाने की शूटिंग शेखपुरा के जाने-माने गिरहिंडा पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर के पास होगा. बताते चलें कि पिछले साल भी गुंजन सिंह के द्वारा बरबीघा शेखपुरा दोनों ही जगह पर कई गानों की शूटिंग की गई थी. इसमें कई स्थानीय कलाकारों को भी शूटिंग में शामिल होने का मौका मिला था.

Please Share On