Barbigha-दस दिन पूर्व अपने जीजा के घर आई साली वापस अपने घर लौटने के दौरान लापता हो गई है. मामले को लेकर लड़की के चचेरे भाई के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है.प्राथमिकी के अनुसार पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र अंतर्गत सरहन गांव की रहने वाली एक लड़की 10 दिन पूर्व नवादा जिला के गंभीरपुर गांव अपने जीजा
सुमित कुमार के यहां गई थी. लड़की का जीजा वर्तमान में बरबीघा नगर क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में किराए के मकान में रहता है. कुछ दिन पहले लड़की भी अपने जीजा और उनके परिवार के साथ रहने के लिए शिवपुरी मोहल्ला ही आ गई थी. बीते 11 जुलाई को वह अकेले ही अपने गांव वापस जाने के लिए बरबीघा से निकली थी. लेकिन आज तक अपने घर नहीं पहुंच पाई है. लड़की के भाई ने अज्ञात लड़के पर बहला
फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर लड़की को बरामद करने में जुट गई है
Barbigha:-बरबीघा में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रहा है.एक बार फिर दिनदहाड़े नगर परिषद क्षेत्र के हटिया मोड़ के पास स्थित एक दुकान के पीछे से बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है.घटना को लेकर पीड़ित खोजागाछी गांव निवासी तरुण सिंह के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि वह अपने ससुर का बाइक( BR21L 5078) लेकर
दुकान पर आया था.दुकान के पीछे खाली स्थान पर बाइक को लगा दी गई थी.शाम में वापस घर जाने के लिए गाड़ी लेने गया तो देखा वहां से गायब था.आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पाया गया कि एक लड़का बाइक लेकर भाग रहा है.बाइक चोरी होने के बाद काफी देर तक इधर-उधर खोजने का प्रयास किया गया लेकिन बाइक चोर का कहीं पता नहीं चल सका.
राहुल कुमार ने बताया कि बरबीघा थाना में आवेदन देने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दी गई है. अब देखना होगा कि कानून के लंबे हाथ बाइक चोर तक पहुंच पाते हैं या नहीं.गौरतलब हों की बरबीघा में कुछ दिनों के अंतराल पर लगातार अलग-अलग मोहल्ले से बाइक की चोरी हो रही है. कुछ मामलों में तो बाइक के मालिक खुद से बाइक चोरों का पता लगाकर अपना बाइक वापस बरामद कर चुके हैं.
Sheikhpura:-शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के पथला पर गांव में घर से बारात निकलते समय एक महिला के ऊपर गोली चला दिया गया जिससे महिला की मौत हो गई. मृतक महिला 35 वर्षीय धनवंती देवी गांव के ही गंगल यादव की पत्नी तथा रिश्ते में दूल्हे की चाची बताई जा रही है. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब गुरुवार की रात्रि गांव से डीजे के धुन पर बारात निकल रही थी. महिला अपने भतीजे की शादी की खुशी में डीजे की धुन पर नाच रही थी तभी किसी ने महिला के सिर में गोली मार दिया.
गोली लगने के बाद महिला को शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना का कारण बरसों से दो गुटों के बीच चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई को बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों से 2 साल के अंदर अब तक तीन लोगों की हत्याएं हो चुकी है. घटना के संबंध में दूल्हे के पिता मनोज यादव ने बताया कि उसके बेटे अखिलेश कुमार की शादी थी. घर से खुशी-खुशी बारात निकाल कर बरबीघा थाना क्षेत्र के बलवा पर गांव जाने की तैयारी चल रही थी. घर से बारात निकलने पर घर की कुछ महिलाएं डीजे की धुन पर नाच रही थी.
उसी दौरान किसी ने गोली चलाई और उसके छोटे भाई की पत्नी धनवंती देवी की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने का आरोप गांव के ही नंदन यादव,सोनी यादव, कौशल यादव सहित अन्य के ऊपर लगाया गया है. मनोज यादव ने बताया कि इन सभी ने मिलकर पिछले साल उसके मंझले भाई फुदन यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी.फुदन यादव को दिनदहाड़े शेखपुरा जिला के हसनगंज रेलवे गुमटी के पास घात लगाए अपराधियों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था.
पूर्व की घटना में आरोपित रहे अवधेश यादव जेल में बंद है जबकि नंदन यादव सहित अन्य लोग अभी भी फरार चल रहे हैं.वहीं ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्चस्व की इस लड़ाई में दूसरे पक्ष से प्रभु यादव की भी 2 साल पहले गोली मार कर दी हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से ही दोनों पक्षों में अब तक 2 साल के अंदर तीन हत्याएं हो चुकी है. गुरुवार को हुए इस हत्याकांड के बाद शादी की खुशियां माटीम में बदल गई है. टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घटना पर कड़ी नजर रखे हुए हैं
Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नर्सरी मोहल्ला और थाना चौक के पास गुरुवार की सुबह एक दबंग युवक के द्वारा कई लोगों को बेवजह बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया.घटना में चार लोग घायल हुए जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है.मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए कोयरीबीघा मोहल्ला निवासी राकेश कुमार ने बताया कि वह निजी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करते हैं.सुबह घर से खाना खाकर नर्सरी मोहल्ला होते हुए क्लीनिक जा रहे थे.उसी समय मनोज यादव के पुत्र
आयुष कुमार के द्वारा पहले बेल्ट से मारपीट किया गया.राकेश कुमार ने जब इसका विरोध किया तब गुस्से में आकर आयुष कुमार ने इट से उसका स्कूटी गाड़ी चूर दिया और पिस्तौल निकाल कर कनपटी में सटा दिया. यही नहीं पिस्टल के बट से राकेश कुमार के सिर पर कई बार प्रहार किया गया. जब कुछ स्थानीय लोग उस तरफ दौड़े तब वह भाग खड़ा हुआ. स्थानीय लोगों ने ही राकेश कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद राकेश कुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
इस घटना के थोड़ी देर बाद ही आयुष कुमार ने थाना चौक पर अपने घर के आगे बैठे कौशलेश कुमार के पुत्र शिवम कुमार की भी बेरहमी से पिटाई कर दी.इसके अलावा स्थानीय दो तीन दुकानदारों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया है. घायल राकेश कुमार और शिवम कुमार के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. घायल शिवम कुमार ने आयुष कुमार के ऊपर पिस्तौल दिखाकर ₹200000 रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया
है.रुपया नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.वही घटना में घायल दुकानदार डर के मारे आयुष कुमार के खिलाफ मुंह खोलने से भी बचते दिखे.हालांकि पुलिस के जांच के बाद मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा.वही मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी आयुष कुमार को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जाएगा.
Sheikhpura:-बिहार में यूं तो शराब पूरी तरह से बंद है परंतु इसके बावजूद लोग जुगाड़ लगाकर शराब का सेवन कर रहे हैं। जिस कारण यह नशा कई परिवारों को तबाह कर चुका है। ऐसे ही मामला शेखपुरा में घटित हुई जहां सनकी पति ने न सिर्फ अपनी पत्नी की हत्या की बल्कि 2 साल के पुत्री की हत्या कर शव को पैन में फेंक दिया। इस घटना के बाद बच्ची के शव को जिसने भी देखा सब के मुंह में कलेजा आ गया। कई ग्रामीण तो मौके पर फूट-फूट कर रोने लगे।
जानकारी के अनुसार मेहुस थाना क्षेत्र के माफो गांव में सनकी पति का करतूत सामने आया है। जहां उसने पत्नी और पुत्री की हत्या कर अलग-अलग जगह शव को फेंक दिया। 24 घंटे के अंदर पत्नी के शव के बाद पुत्री के शव को भी बरामद कर लिया गया। हालांकि घटना के बाद से पति गांव छोड़कर फरार है। पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
घटना मेंहुस थाना क्षेत्र के माफो गांव में घटित हुई है। जहां के स्थानीय निवासी मनोहर यादव के पुत्र दिनेश यादव ने पहले अपनी 28 वर्सिये पत्नी नीतू देवी की निर्मम तरीके से ईंट पत्थर से उसके चेहरे को कुचलकर हत्या की और उसके शव को मकई के खेत में फेंक दिया। उसके बाद वहां से आधा किलो मीटर की दूरी पर सड़क किनारे पैन में अपनी 2 वर्सिये पुत्री की हत्या कर शव को फेंक दिया। इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी दिनेश यादव शराब और नशे का आदी था। लगातार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट
किया करता था। मारपीट के कारण ज्यादा तर उसकी पत्नी अपने मायके में रहती थी। इसी बीच कुछ दिनों पहले पंचायती कर वह अपनी पत्नी को गांव लाया। जिसके बाद सोमवार को रात्रि करीब 10 बजे अपनी बुजुर्ग मां को पत्नी को इलाज के लिए ले जाने का कह कर घर से निकाला। इसके बाद वापस नहीं लौटा। पहले सुबह उसकी पत्नी का शव गांव के मकई के खेत से बरामद किया गया। उसके बाद लापता पुत्री की बरामदगी के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर
रही थी जिसके 24 घंटे के बाद बुधवार की दोपहर में गांव के पश्चिमी टोल में सड़क किनारे पैन में बच्ची के शव तैरता मिला। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
2017 में नीतू की दिनेश यादव के साथ हुई थी शादी
वर्ष 2017 में नीतू कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ दिनेश यादव के साथ हुआ था। शादी के कुछ माह तक तो सब कुछ ठीक रहा, उसके बाद नशे के आदि दिनेश यादव ने पत्नी से मारपीट करना शुरू कर दिया। सिजेरियन ऑपरेशन से दिनेश यादव की पत्नी को दो बेटी भी हुई। उसके बावजूद दिनेश यादव अपनी करतूत से बाज नहीं आया और बेरहमी से अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहा। इस मामले में कई बार परिजनों ने पंचायती भी कराई थी।
Barbigha:- शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुछ ग्रामीण तथा शहरी इलाका तेजी से ब्राउन शुगर नामक ड्रग्स की चपेट में आ रहा है.बरबीघा के युवा तेजी से इस नशे की चपेट में आ रहे हैं.बरबीघा शहर क्षेत्र ब्राउन शुगर कारोबारियों का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है.इलाके में ब्राउन शुगर मिलने का कई हॉट स्पॉट है.रामपुर सिंडाय मोहल्ला के रहने वाले एक युवक के बारे में स्थानीय लोगो ने बताया कि वह मैट्रिक व इंटर में पढ़ने में काफी तेज था.
लगता था कि भविष्य में वह काफी बेहतर करेगा. लेकिन, ड्रग्स ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. घर की इस इकलौती संतान को ड्रग्स के चंगुल से बचाने के लिए परिवारवालों सभी तरह के जतन कर रहे हैं.परिवार वालों ने बताया की ड्रग्स नहीं मिलने पर युवक अपना हाथ ब्लेड से काट लेता है.गुरुवार को भी ड्रग्स नहीं मिलने पर युवक घर में पागलों की तरह बातें करने लगा और ब्लेड से अपना हाथ काट लिया.
एक शख्स ने बताया कि करीब हज़ारो युवा अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं. ड्रग्स की चपेट में आ चुके अधिकांश युवाओं की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है.ऐसे सैंकड़ों मामले हैं, लेकिन पुलिस व अन्य एजेंसियों का इस ओर अभी ध्यान नहीं जा सका है.सूत्रों के मुताबिक बरबीघा तथा उसके आसपास के क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ड्रग पैडलर युवाओं को ड्रग्स बेच रहे हैं. ड्रग्स बेचने का कोई अ स्थाई ठिकाना
नहीं है.ड्रग्स की डिमांड होने पर ड्रग्स पैडलर पॉकेट में लेकर बरबीघा पहुंचते हैं.ग्राहक के बताएं संबंधित स्थान पर पहुंचकर संबंधित व्यक्ति को डिलीवरी देते हैं. एक व्यक्ति ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि ड्रग्स बेचने में बरबीघा के कुछ युवा भी शामिल हो चुके हैं. नालंदा जिला के बख्तियारपुर और बिहार शरीफ के साथ-साथ शेखोपुर सराय प्रखंड के एक गांव से ड्रग्स लाकर बरबीघा में बेचा जा रहा है. ड्रग्स बेचकर युवा अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं.
नशेड़ियों के खौफ से शाम में बाहर नहीं निकलतीं महिलाएं
क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग बताते हैं कि ब्राउन शुगर का नशा करने के बाद युवा आपस में गाली-ग्लौज व मारपीट करते हैं. सड़क पर गुजर रही महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं. कुछ महिलाओं के साथ तो छिनतई की घटनाएं भी हुई है.अगर कोई बुजुर्ग नशा करनेवाले को रोक-टोक करते हैं, तो उनके साथ भी गलत व्यवहार किया जाता है. यही नहीं ड्रग्स खरीदने के लिए घर से पैसा नहीं मिलने के कारण दूसरों के घरों में चोरी भी कर लेते हैं. लोगों ने कहा कि अगर बरबीघा को उड़ता बरबीघा बनने से बचाने के लिए बड़े स्तर पर प्रशासनिक पहल की जरूरत आन पड़ी है.
Barbigha-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के बीच बाजार में दिनदहाड़े बंदूक के नोक पर बंधन बैंक के कर्मचारी से ₹80000 के हुई लूट कांड का अबतक पर्दाफाश नही हो पाया है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल पर से पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज आधार पर अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी भी की गई.
लेकिन अभी तक अपराधी पकड़ा नहीं जा सका है. हालांकि अपराधी के बारे में अभी पुलिस कुछ भी खुलकर बताने से परहेज कर रही है. घटना के अगले दिन ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लोगों से अपराधियों की पहचान की अपील की थी. बरबीघा पुलिस के इस अनुसंधान में शेखपुरा जिला के टेक्निकल टीम भी काफी सहयोग कर रही. सूत्रों के मुताबिक अपराधियों की पहचान लगभग कर ली गई है.
बताते चले की कुछ दिन पूर्व मुख्य बाजार क्षेत्र के माहुरी मंडल पंचायत भवन से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्तौल के दम पर बंधन बैंक के कर्मचारी से ₹80000 लूट लिया था. घटना के बाद बरबीघा और मिशन थाना के पुलिस ने सक्रिय होकर अपराधियों को पकड़ने के लिए तुरंत कई जगह छापेमारी अभियान चलाया था.
इस दौरान पुलिस को बैंक के कर्मचारी से छिना गया बैग जयरामपुर थाना से थोड़ी दूर आगे सड़क के किनारे फेंका हुआ पाया गया था. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
Sheikhpura:-शेखपुरा जिले से इस समय एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है.जहां रात्रि में छत पर सोई 8 बर्षीय बच्ची की कनपटी में गोली मार कर हत्या कर दी गई है.घटना शेखपुरा सदर प्रखंड के कुसुम्भा थाना क्षेत्र के बगैया गाँव मे घटी है. घटना को अंजाम पुरानी मर्डर को लेकर दो पक्षों में चल रही दुश्मनी में देने की बात कही जा रही है.मृतक बच्ची की पहचान गांव के
ही रामाशीष यादव की पुत्री सुधा कुमारी के रूप में किया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने फिलहाल बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. बच्ची के रिश्ते में चाचा लगने वाले दीपू यादव ने बताया कि घटना को अंजाम गांव के ही कुंदन यादव,चंदो यादव, आदि द्वारा दिया गया है.
दीपू यादव ने बताया कि मृतक बच्ची के पिता रामाशीष यादव हत्या के पुराने मामले में फिलहाल एक वर्षों से शेखपुरा जेल में बंद है. सूत्रों के मुताबिक एक वर्ष पहले गाँव के ही सुलो यादव के भाई की हत्या कर दी गई थी.सुलो यादव ने रामाशीष यादव और उसके अन्य परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया था. मामले मे रामाशीष यादव अभी जेल में बंद है. जानकारी के मुताबिक इसी पुरानी दुश्मनी में देर रात्रि छत पर सो रहे रामाशीष यादव के पुत्र की हत्या करने के आदेश से अपराधी आए थे. लेकिन अंधेरे में उसने एक बच्ची के
कनपटी में गोली मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार पुलिस बल के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं. घटना के बाद एक बार फिर से दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया है
Barbigha:-छत पर सो रही बहू की छुरा घोप कर हत्या करने वाला हत्या आरोपी ससुर ने भी जहर खाकर 24 घंटे के अंदर ही आत्महत्या कर लिया. मृतक का शव लखीसराय रेलवे स्टेशन पर पाया गया है.लखीसराय जीआरपी पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें बहू की हत्या करने के कारणों भी जिक्र भी किया गया है.शुरुआती जानकारी के अनुसार मृतक का अपने बहू से खराब खाना बनाने को लेकर विवाद चल रहा था.पिछले 15 दिनों से लगातार अशोक सिंह को बहू के द्वारा भी टॉर्चर किया जा रहा था. आखिरकार गुस्से में आकर अशोक सिंह ने भयानक कदम उठा लिया और बहू की हत्या कर दी.
बताते चले कि शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र अंतर्गत माउथ गांव में 13 जून की रात्रि गांव के ही अशोक सिंह ने अपनी बहू सिंधु देवी की सोई हुई अवस्था में छुरा घोपकर निर्मित तरीके से हत्या कर दी थी.घटना के बाद उसे दुर्घटना का रूप देने के लिए बड़े स्तर पर खेल खेला गया था. लेकिन मामला उजागर होने के बाद बरबीघा पुलिस ने बहु की लाश कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया था.
दूसरी तरफ घटना के बाद अशोक सिंह फरार चल रहे थे. अशोक सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. पुलिस ने इस दौरान जिस छुरासे बहू की हत्या की गई थी उसे घर से ही बरामद भी कर लिया था.माना जा रहा की जेल जाने के डर और सामाजिक स्तर पर होने वाली घोर बदनामी के चलते अबसाद में आकर अशोक सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है. इधर घटना के बाद बरबीघा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.
Barbigha:-सनकी ससुर ने अपनी ही बहू की चाकू से गोद का निर्मम हत्या कर दिया. घटना के बाद ससुर गांव छोड़कर फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत माउर गांव में घटित हुई जहां अपने ही ससुर ने अपनी बहू की चाकू गोद कर हत्या कर डाली.
मृतिका की पहचान गांव के टुल्लू कुमार उर्फ राहुल की 30 वर्षीय पत्नी सिंधु कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतिका सिंधु कुमारी के भाई भीम शंकर सिंह ने बताया हत्या करने के बाद मामले को छिपाने हेतु छत से गिर जाने की अफवाह उसके ससुर ने फैला दी. घटना की जानकारी ससुर के छोटे दामाद ने परिजनों को दी.जिसके बाद उन्होंने बरबीघा के खोजागछी के रहने वाले अपने नजदीकी परिजन को माउर गांव भेजा जहां घटना का खुलासा हो सका.
मृतक महिला का पति मुंबई में इलेक्ट्रिक किरान चलाने का काम करता है.जिस समय घटना हुआ हुआ मुंबई से शेखपुरा लौट रहा था.भीम शंकर सिंह ने बताया कि उनकी बहन की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ 2011 में राहुल कुमार के साथ हुई थी. मृतका के दो बच्चियां भी है. घटना को अंजाम देते दोनों बच्चियों ने देख लिया. घटना की जानकारी दोनों बच्चियों ने हीं अपने मामा को दिया.घटना के बाद दोनों बच्ची बुरी तरह से डरी सहमी है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद जब परिजन गांव पहुंचे तो पूरे मामले को रफा दफा करने का पूरा प्रयास किया गया, हालांकि इस दौरान किसी ने जानकारी बरबीघा थाने को दे दी, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए पति को हिरासत में लिया गया है.ससुर अरुण सिंह गांव छोड़कर फरार हो गया.
वही इस संबंध में जानकारी देते हुए बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया इस मामले में कोई भी आवेदन बरबीघा थाने में नहीं दी गई है.आवेदन मिलने के बाद जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पति राहुल कुमार को हीरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार घटना को 13 जून की रात्रि अंजाम दिया गया था. घटना को अंजाम देने से पहले ससुर अरुण कुमार ने घर में ही शराब पिया था.इसके बाद हाथ में चाकू लेकर वह छत पर सो रही बहू के पास पहुंच गया. सी अवस्था में ही बहू के सीने और पेट पर चाकू से प्रहार करने के साथ-साथ जांघ पर भी कई बार प्रहार किया गया जिसके बाद बहू लहू लुहान हो गई.
इसके बाद छत पर से गिरने का बहाना बनाकर कुछ ग्रामीणों की सहायता से उसे इलाज के लिए रात्रि में ही पटना ले जाया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण सिंधु देवी की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक्का के भाई ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी. हालांकि ससुर ने इस तरह की घटना को अंजाम क्यों दिया इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है.