मामूली विवाद में भाई बन गया भाई का दुश्म/न.. जमकर चली दोनों तरफ से लाठियां

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत डेरियाचक गांव में गुरुवार की दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो गई.घटना में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर एक पक्ष से धीरेंद्र प्रसाद की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि उसके गोतिया उपेंद्र विवाद से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है.विवाद को लेकर मारपीट हो

गया. बेबी देवी ने बताया कि घटना के दौरान उपेंद्र प्रसाद उसका पुत्र दीपक कुमार सहित अन्य लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर परिवार पर हमला बोल दिया.मारपीट के दौरान बेबी देवी की पुत्री ज्योति कुमारी का सर फट गया.इस घटना में एक तरफ से धीरेंद्र प्रसाद उसकी पत्नी बेबी देवी पुत्री ज्योति कुमारी

और पुत्र प्रशांत कुमार घायल हो गए.वही दूसरे पक्ष से उपेंद्र कुमार और उसकी पत्नी घायल हुई है. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई करेगी.

Please Share On

कॉलेज के छत के ऊपर सड़ी गली अवस्था में मिला गायब युवक का शव..मची सनसनी

Please Share On

Sheikhpura:-गत एक सप्ताह पहले यानी 1 जून की शाम से सदर प्रखंड के मेहूस गांव से लापता एक 20 वर्षीय युवक की लाश शुक्रवार को सुंदर सिंह कॉलेज के छत के ऊपर से पुलिस ने सड़ी गली अवस्था में बरामद की. मृतक मेहूस गांव निवासी तथा लकड़ी व्यवसाई अवधेश कुमार का पुत्र धीरज कुमार बताया गया है. युवक की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.

घटनास्थल पर खबर सुनने के बाद भारी भीड़ उमड़ पड़ी.घटना की सूचना मिलने के बाद मेहूस थाना अध्यक्ष अरुण कुमार के साथ – साथ एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.युवक की लाश सड़ गल जाने के कारण घटनास्थल के इर्द गिर्द काफी बदबू फैल गई थी.

फिलहाल पुलिस घटनास्थल से युवक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया है.बता दें कि युवक के लापता होने से संबंधित एक शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से मृतक के पिता ने 4 दिन पहले लिखित रूप में की थी.

Please Share On

4 वर्ष पूर्व बंद हुए मोबाइल नंबर से साइबर अपराधियों ने कर दिया खेल.. दो हुए गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-जिला पुलिस ने बेगूसराय पुलिस के सहयोग से दो साइबर अपराधी को बेगूसराय से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.पुलिस ने बेगूसराय जिले के साहिबपुर कमाल थाना के श्रीनगर रघुनाथपुर निवासी मनोज रजक के पुत्र मिथलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.साइबर थाना पुलिस द्वारा यह पूरी कार्रवाई मोबाइल के आधार पर डाटा इकट्ठा कर की गई.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी बलीराम कुमार चौधरी ने बताया कि इसी महीने के 22 तारीख को बरबीघा प्रखंड के केवटी थाना के मुसापुर गाँव निवासी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रतीश कुमार द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी में शिक्षक ने अपने बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से 135000 रुपए के निकासी की जानकारी पुलिस को दी थी.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि शिक्षक के चार बर्ष पूर्व बंद हो चुके मोबाइल नंबर से निकासी की गई थी. 4 वर्ष पूर्व बंद हो चुके मोबाइल गिरफ्तार साइबर अपराधी के मिथलेश के मौसी के नाम से जारी हुआ था. जिस पर बैंक के संदेश लगातार आया करते थे.जब मिथिलेश को इस बात की जानकारी मिली तो वह उस मोबाइल पर पे-फोन एक्टिव कर अपने दोस्तों के पास 135000 रूपया वितरित कर दिया और बाद में फिर अपने खाते में मंगवा लिया. इस मामले में पुलिस ने शेखपुरा साइबर

थाना के पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, दरोगा देव कुमार के साथ बेगुशराय जिला के साहबपुर कमाल थानाध्यक्ष और सशस्त्र बल के साथ मिलकर तकनीकी सहयोग से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.इस संबंध में एसपी ने आम लोगों से मोबाइल पर किसी प्रकार के ओटीपी सीवीवी पिन नंबर कभी भी किसी के साथ शेयर ना करने के साथ ही अपने खाते का केवाईसी आदि समय-समय पर अपडेट करवाते रहने की अपील की है.

Please Share On

इलाहाबाद बैंक शेखपुरा के लॉकर से सोना हुआ गायब.. पुलिस ने मैनेजर सहित कई लोगों को हिरासत में लिया

Please Share On

Sheikhpura:-ग्राहकों द्वारा बैंकों के सुरक्षित लॉकर में रखे गए कीमती सामग्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होना शुरू हो गया है। सुरक्षित के दृष्टि से लोग अपने कीमती सामानों को बैंक में जमा करते हैं। लेकिन अब बैंक में काम करने वाले कर्मी ही लालच में आकर ग्राहकों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऐसे ही ताजा मामला सामने आया है जहां शेखपुरा के पटेल चौक के समीप संचालित इलाहाबाद बैंक शेखपुरा शाखा के लॉकर से लगभग 2 करोड रुपए से ज्यादा के सोने के ज्वेलरी गायब होने का मामला सामने आया है। इस घटना ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। घटना के बाद हरकत में आए बैंक प्रशासन और शेखपुरा पुलिस ने इस मामले में बैंक मैनेजर सहित कई कर्मियों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी

मामले का खुलासा तब हुआ जब शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करण्डेय गांव के एक व्यक्ति ने जरूरी काम से सोने के ज्वेलरी को बैंक के लॉकर में गिरवी रखकर पैसे बैंक से लिए थे। इसके बाद उन्होंने पैसे को चुकाकर वापस अपना ज्वेलरी मांगा तो बैंक के कर्मी आनाकानी करने लगे। कई दिनों तक उन्हें बैंक का चक्कर लगवाए। उसके बाद लॉकर की चाभी खो जाने का बहाना देकर उन्हें बैंक का चक्कर लगवाने लगे। इसके बाद पीड़ित ग्राहक को शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी बैंक के उच्च अधिकारियों और शेखपुरा पुलिस को दी.

जिसके बाद मामला सामने आया। इससे पहले भी शेखपुरा जिले के बरबीघा बाजार में संचालित आशीर्वाद गोल्ड फाइनेंस बैंक से बैंक मैनेजर और अन्य कर्मियों के मिली भगत से 2 करोड रुपए से ज्यादा के सोने की लूट हुई थी इसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था.घटना की जांच में जुटे शेखपुरा पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। जिसमें बैंक के मैनेजर, कैशियर सहित अन्य कर्मी शामिल है। फिलहाल कितने लोगों को गिरफ्तारी हुई है यह जानकारी थाने के पुलिसकर्मी नहीं दे रहे हैं।

जांच का हवाला देखकर पुलिस भी अपना मुंह नहीं खोल रही है। पुलिस गहराई से अनुसंधान में लगी हुई है। इस मामले में कई अन्य लोगों के गिरफ्तारी होने की अभी संभावनाएं जताई गई हैं।घटना की जानकारी बिहार स्टेट में क्षेत्रीय प्रबंधक को भी मिली। जिसके बाद पटना और मुंगेर से बैंक से जुड़े उच्च अधिकारियों की टीम जांच के लिए शेखपुरा शाखा पहुंचे। जहां गहनता से जांच कीया। इस मौके पर उनके साथ शेखपुरा टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहे। कर्मियों की कमी के कारण बैंक का काम प्रभावित हुआ ज्यादातर लोग बैंक के कार्य के लिए आए और वापस अपने घर को लौट गए. पुलिस ने बताया कि मामला जांच के अधीन रखा गया है.

Please Share On

कमरे का ताला तोड़कर 28 लाख नगदी और जेवरात की हुई चोरी..सहोदर भाई पर लगा आरोप

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के पुरानी शहर मोहल्ला स्थित एक मकान के बंद कमरे का ताला तोड़कर 28 लाख रुपए नगदी और पांच लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवर की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है.मामले को लेकर पीड़ित ब्रह्मदेव लाल के पुत्र योगेंद्र बरनवाल ने मिशन थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है. चोरी करने का आरोप पीड़ित ने अपने ही सहोदर भाई देवेंद्र बरनवाल और जितेंद्र बरनवाल के साथ-साथ भाभियों और अपनी मां मीरा देवी पर लगाया है.

योगेंद्र बरनवाल ने बताया कि संपत्ति बटवारा को लेकर तीनों भाइयों के बीच कुछ वर्षों से विवाद चल रहा है.विवाद के दौरान कई बार योगेंद्र बरनवाल के साथ अन्य दोनो भाइयों ने मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया है.योगेंद्र बरनवाल ने बताया कि दोनों भाइयों के डर से वह अपना मकान छोड़कर दूसरे जगह रह रहा था.अपने हिस्से के दोनों कमरे में उसने ताला लगा रखा था.उक्त कमरे में योगेंद्र बरनवाल की पत्नी ने अपने शादी के जेबरात और मायके में मिले मकान को बेचकर प्राप्त 28 लाख रुपए नगद रखा हुआ

था.संपत्ति में बराबर का हकदार होने के बावजूद योगेंद्र बरनवाल को दोनों भाई जबरण कमरा खाली करने का दबाव बना रहे थे.पीड़ित ने बताया की कमरा खाली नही करने पर मंगलवार की रात्रि ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया है. यही नहीं ताला टूटने की खबर पाकर जब वे अपना कमरा देखने पहुंचे तो उस समय भी दोनों भाइयों और भाभियों के साथ-साथ अन्य लोगों ने गाली गलौज और मारपीट करके वहां से भगा दिया.इसके बाद मिशन थाना में दोनों भाइयों के

खिलाफ मारपीट करने और ताला तोड़कर चोरी करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया या पारिवारिक झगड़ा प्रतीत होता है. फिर भी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करेगी

Please Share On

फ्री में जमीन की नापी नहीं करने पर अमीन को दिया जा रहा जान से मारने की धमकी..थाने में दिया गया आवेदन

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटौत गांव निवासी पेशे से अमीन मृत्युंजय कुमार को मोबाइल पर फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने का आरोप बरबीघा नगर क्षेत्र रामपुर सिंडाय गांव निवासी उदय सिंह और उसके पुत्र अभिषेक कुमार पर लगाया गया है.पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले बाप बेटे ने मुफ्त में जमीन का नापी करने और बटवारा का कागजात तैयार करने के लिए कहा था.

मृत्युंजय कुमार ने मुफ्त में काम करने से मना कर दिया जिसके बाद उन्हें लगातार फोन पर गाली गलौज किया जाने लगा. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उदय सिंह ने खुद को कथित तौर पर पत्रकार बताते हुए फ्री में काम करने के लिए कहा था. नहीं करने पर अलग-अलग नंबर से फोन करके लगातार अपहरण करने और जान मारने की धमकी दी जा रही थी. सोमवार को भी

दोपहर में एमएम फर्नीचर दुकान के पास उदय सिंह ने मृत्युंजय कुमार का मोटरसाइकिल रोक कर गाली गलौज किया.फ्री में काम नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. घटना के संबंध में बरबीघा थाना में एक आवेदन भी दिया गया है. यही नहीं धमकी देने का संबंधी ऑडियो भी थाने को उपलब्ध कराया गया हैमामले को लेकर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने आवेदन लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. जांच में मामला सत्य पाए जाने पर ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

बाइक रुकवा कर अपराधियों ने पूछा नाम और दाग दी गोली..शेखपुरा में किसान मारी गई गोली

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा बाजार से खरीदारी कर कसार थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव जाने के क्रम में अपराधियों ने एक बाइक सवार किसान को गोली मार दी.गोली किसान के पैर को छेदते हुए बाहर निकल गई। इस घटना के बाद किसान जान बचाकर तेजी से भागे और धानोल मोड़ के समीप एक ढाबे के पास बेहोश होकर गिर पड़े.ढाबा संचालक ने उसे शेखपुरा सदर असपाताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी।

उक्त किसान की पहचान धर्मपुर गांव के रहने वाले शंभू राउत के पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है। राजेश कुमार बाजार से खरीदारी कर अपने गांव जा रहे थे,.तभी हसनगंज गुमटी से पार करते ही भोजडीह रोड में इस घटना को अंजाम दिया। इसकी जानकारी देते हुए घायल ने बताया कि वह अपने गांव जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ता में एक व्यक्ति ने उन्हें हाथ दिया।उन्होंने गाड़ी नहीं रोका तो दूसरे व्यक्ति ने उसका नाम लेकर गाड़ी रुकवाने की कोशिश की।

जैसे ही उन्होंने गाड़ी धीरे की एक अन्य व्यक्ति झाड़ी से निकला और उसके कॉलर को पकड़ कर खींच लिया। इसी क्रम में दोनों अपराधी जो कि मुंह ढके हुए थे,गोली मारने की बात कहने लगे। इसी बीच एक अपराधी ने उसे गोली चलाने से मना किया, जिसके बाबजूद उसने गोली चला दी। गोली   सीधे किसान के पैर में जाकर लगी। जिसके बाद घायल व्यक्ति बदहवास हालत में भागने लगा और बेहोश की हालत में एक ढाबे के समीप जाकर बाइक से गिर गया।

घटना जमीनी विवाद को लेकर बताई जा रही है। इस मामले में उसके ही अन्य गोतीया भाइयों के द्वारा पहले भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। प्रथम दृष्टिया जमीनी विवाद में गोली चलाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

Please Share On

साली को पहले जीजा ने पिलाई शराब, फिर दोस्तों को बुलाकर किया गैंगरेप

Please Share On

Desk: यूपी के इटावा में जीजा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साली के साथ गैंगरेप किया. घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी ने साली को शराब भी पिलाई. इस मामले की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की. पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला बसरेहर के कृपालपुर गांव का है. यहां 32 साल की महिला अपनी बहन की ससुराल से अपने घर लौट थी. उसी दौरान रास्ते में उसका जीजा मिल गया. उसने अपनी साली को बरगलाकर शराब पिलाई. इसके बाद एक मकान में ले जाकर रेप किया. आरोपी जीजा ने अपने अन्य चार दोस्तों को भी बुला लिया. आरोपी जीजा के दोस्तों ने भी महिला के साथ गैंगरेप किया. इसके बाद महिला को जब होश आया तो वह बसरेहर थाने पहुंची, जहां उसने अपने जीजा सहित उसके चारों दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने जांच कर केस दर्ज किया और सभी  पांचो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. महिला का मेडिकल करवाकर 176 के तहत भी कार्रवाई की गई है.

एसएसपी संजय कुमार ने कहा कि इटावा के बसरेहर थाने में एक 32 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी बहिन के पति (जीजा) ने उसके साथ गलत काम किया है. जीजा के दोस्तों ने भी गलत काम किया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376 डी के तहत बसरेहर में केस दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Please Share On

हेलो जानू गिरोह के दो साइबर ठग को बरबीघा पुलिस ने किया गिरफ्तार..कॉल गर्ल के नाम कर रहा था ठगी

Please Share On

Barbigha:-कॉल गर्ल और कॉल बॉय के रूप में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो साइबर ठग को गिरफ्तार करने में बरबीघा पुलिस ने सफलता पाई है. रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा पुलिस ने नगर क्षेत्र के नसरतपुर गाँव में छापेमारी करके दोनों को गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि नसरतपुर गांव में बड़े पैमाने पर साइबर ठगी के धंधे में युवा संलिप्त होते जा रहे हैं. तरह-तरह से लोगों को अपने जाल में फंसा कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने नसरतपुर गांव निवासी रंजय यादव के पुत्र सौरभ कुमार और भुट्टू राम के पुत्र सुधीर कुमार को साइबर ठगी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने साइबर ठगी धंधे में इस्तेमाल होने वाले दो मोबाइल फोन को भी बरामद किया है.

मोबाइल से साइबर ठगी के धंधा में इस्तेमाल होने वाले बहुत सारे डेटा बरामद किए गए हैं. दोनों के विरुद्ध बरबीघा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज किया गया है. कानूनी कार्रवाई के बाद सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया जाएगा.

Please Share On

शख्स के मौत की कहानी डरावनी है, पत्नी ने कहा- जानम बाइक पर हेलमेट मत पहनो, जब तुम्हारे बाल लहराते हैं तो गजब लगते हो

Please Share On

Vaishali: बिहार के वैशाली में गुरुवार को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल इस खौफनाक मर्डर को युवक की पत्नी ने ही अंजाम दिया है. दोनों की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी. पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की और एक के बाद एक कड़ी सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया. बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति से कहा था कि बाइक पर तुम्हारे बाल लहराते रहते हैं और बहुत स्मार्ट दिखते हो. बाइक चलाते वक्त हैल्मेट मत पहनना और यह गलती मृतक पंकज सिंह को बहुत भारी पड़ी. पुलिस ने फिलहाल आरोपी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि महिला की हरकतें पहले से ही ठीक नहीं थीं और कई परिचितों ने पंकज को उससे शादी नहीं करने की सलाह दी थी. पंकज की हत्या गोली मारकर की गई जब वह बाइक से घर से बाहर निकला था. घटना बिहार के वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर की है. युवक की हत्यारों ने उसके सिर में 6 गोली मारी थी जिसके बाद घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. कॉल डिटेल से पता चला है कि हत्या से कुछ मिनट पहले ही उसने वाइफ से बात की थी.

Please Share On