टीकाकरण में बेहतर कार्य करने के लिए कोल्ड चैन मैनेजर को पटना में किया गया सम्मानित, शेखपुरा का परफार्मेंस रहा शानदार

Please Share On

Sheikhpura: टीकाकरण में बेहतर कार्य करने वाले शेखपुरा कोल्ड चैन मैनेजर परमानंद कुमार को पटना के चाणक्य होटल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में पूरे बिहार के विभिन्न जिलों के कोल्ड चैन मैनेजर मौजूद रहे.

जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क के मॉनिटरिंग में खपत और तापमान निगरानी में शेखपुरा का परफॉर्मेंस शत प्रतिशत बेहतर रहा. इसके साथ ही शेखपुरा में वैक्सीन की बर्बादी का प्रतिशत भी जीरो रहा. इसी बेहतर कार्य को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कोल्ड चैन मैनेजर परमानंद कुमार ने बताया कि एबिन के साथ कोबिन वैक्सीनेशन मैं भी बेहतर परफॉर्मेंस रहा.

इस दौरान 14846 सेक्शन बनाया गया. जिसके तहत कुल 7 लाख 07 हजार 731 लोगों ने कोरोना का टीका लिया. जिसमें पहला डोज देने वाली की संख्या 3 लाख 97 हजार 792 है तो दूसरा डोज 3 लाख 3 हजार 740 लोगों को वैक्सिंग दी गई. प्रिकॉसन डोज लेने वालों कि संख्या 62 सौ बताई है. जिसमें महिला वैक्सीन लेने वालों की संख्या 3लाख 61 हजार 411 और पुरुष में 3 लाख 40 हजार 184 को वैक्सीन दिया गया. संजय कुमार सिंह डायरेक्टर बिहार हेल्थ सोसायटी और एसआईएस के डॉ. एन के सिन्हा और यूएनडीपी के डॉक्टर कुणाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया.

Please Share On