SP दयाशंकर के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की रेड, 8 जगहों पर हो रही छापेमारी

Please Share On

Desk: बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से आ रही है, जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाली स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में मंगलवार की सुबह से छापेमारी शुरू की है. पटना और पूर्णिया में कुल 8 ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है. आय से तकरीबन 77 लाख रुपए से अधिक का मामला प्रथम दृष्टया सामने आने के बाद आईपीएस अधिकारी दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

इस छापेमारी में स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अलावा आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी लगी हुई है. स्पेशल यूनिट के एसपी पूर्णिया में और आर्थिक अपराध इकाई के एसपी सुशील कुमार पटना में दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं. यह पहला मौका है जब किसी जिले में तैनात एसपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई चल रही है. छापेमारी में कुल 70 अधिकारी और पुलिसकर्मी लगे हुए हैं. बीएमपी के दो प्लाटून के अलावा अन्य फोर्स को भी छापेमारी में लगाया गया है.

पूर्णिया में एसपी दयाशंकर के आवास, पुलिस लाइन सहित सदर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के आवास समेत कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस और ईओयू की टीम छापेमारी कर रही है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैयर हसनैन खां के निर्देश पर चल रही इस छापेमारी में अब तक काफी बेनामी संपत्ति भी उजागर हुई है. यूनिट के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि दयाशंकर ने अपना काफी पैसा रियल स्टेट के बिजनेस में लगाया है. पटना में कुछ बिल्डर के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की इस कार्रवाई से बिहार के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.

Please Share On

बीजेपी नेता के साथ मारपीट, खेत से सब्जी तोड़ने का किया विरोध

Please Share On

Sheikhpura: जिले के वरूणा गांव से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बीजेपी नेता की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी है. घायल नेता की पहचान प्रखंड महामंत्री के तौर पर की गई है.

प्रखंड महामंत्री राहुल कुमार फिलहाल जख्मी बताए जा रहे हैं. सूचना मिल रही है कि राहुल ने खेत से सब्जी तोड़ने का विरोध किया था. उसके बाद दूसरे गुट के बुलबुल सिंह, कुमार बाबुल इत्यादि लोगों वरूणा गांव के यात्री शेड के पास मारपीट की है.

फिलहाल इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है या नहीं इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.

Please Share On

पीके के निशाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी, कहा- लालू जी का लड़का 9वीं पास है और वो उप मुख्यमंत्री है

Please Share On

Desk: जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर लगातार नीतीश कुमार और JDU पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन अब उनके निशाने पर लालू यादव और तेजस्वी यादव भी आ गए हैं. जन सुराज पदयात्रा के छठवें दिन मैनाटांड पहुंचे प्रशांत किशोर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके 9वीं पास बच्चे को चपरासी की नौकरी भी नहीं मिलेगी, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो नौंवी पास है उन्हें उपमुख्य मंत्री और मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है.

जन सुराज पदयात्रा के छठवें दिन प्रशांत किशोर पश्चिम चंपारण जिले के जमुनिया से चलकर डूमरापुर पहुंचे, जहां लोगों से मिलने के बाद यात्रा आगे बढ़ते हुए कटराव गांव से धनौजी गांव पहुंचे. धनौजी में प्रशांत किशोर ने स्थानीय लोगों को जन सुराज की सोच के बारे में बताया और बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए सभी से योगदान देने का आह्वान किया. इसके बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए उनके निशाने पर लालू यादव आ गए और परिवारवाद का आरोप लगा तंज कसते हुए

कहा कि लालू जी का लड़का 9वीं पास है और वो उप मुख्यमंत्री है, अगर आपका बच्चा 9वीं पास होगा तो क्या उसे चपरासी की भी नौकरी मिलेगी. पीके ने पलायन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि 6 महीने से 1 साल के भीतर वैसे सभी युवाओं को बिहार वापस लाने का प्रयास करेंगे, जो रोजगार के अभाव में परिवार से दूर रोजी रोटी की तलाश में दिल्ली-मुंबई में काम करते हैं.

Please Share On

बिहार बीजेपी के प्रभारी बने विनोद तावड़े, पार्टी ने 15 राज्यों में किया बड़ा बदलाव

Please Share On

Desk: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने झारखंड और बिहार के साथ-साथ 15 राज्यों में बड़ा सांगठनिक बदलाव किया है. उसने 15 राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी बदल डाले. बिहार में अब भाजपा के नए प्रभारी के रूप में महाराष्ट्र के कद्दावर नेता विनोद तावड़े को भेजा जा रहा. विनोद तावड़े का मनोनयन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया है. ये जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने दी.

बता दें कि बिहार में भाजपा प्रभारी का पद भूपेंद्र यादव के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद से खाली था. विनोद तावड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. हरिश द्विवेदी बिहार के सह प्रभारी बने रहेंगे. भाजपा ने मंगल पांडेय का कद बढ़ा दिया है. मंगल पांडेय को पार्टी ने पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया है. बिहार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को पार्टी ने छत्तीगढ़ का सह प्रभारी बनाया है. बता दें कि नितिन नवीन पहले भी छत्तीगढ़ में रह चुके हैं.

कायदे से देखें तो बिहार के 3 नेताओं को सांगठनिक स्तर पर तरक्की मिली है. सबसे बड़ी उपलब्धि मंगल पांडेय को मिली है. उन्हें पश्चिम बंगाल में भाजपा का जनाधार तैयार करना होगा. मंगल पांडेय उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अवध क्षेत्र के प्रभारी के रूप में 80 विधानसभा क्षेत्रों में 65 सीट पर पार्टी उम्मीदवारों की जिताकर अपनी सांगठनिक नेतृत्व का लोहा मनवा चुके हैं. वे हिमाचल प्रदेश और झारखंड के भी प्रभारी रह चुके हैं. सभी नेताओं को दी गई नई जिम्मेदारी से संबधित पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जारी कर दिया है. नई जिम्मेदारी संभालने वाले नेताओं को तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने का निर्देश नेतृत्व ने दे दिया है.

Please Share On

छोटे सरकार के खास कार्तिकेय सिंह ने दिया नीतीश सरकार से इस्तीफा, सुबह छीना गया था मंत्रालय

Please Share On

Desk: नीतीश सरकार में मंत्री कार्तिकेय सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री सचिवालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री कार्तिकेय सिंह का इस्तीफा मंजूर करते हुए उसकी राज्यपाल फागू चौहान को अनुशंसा भेज दी है. कार्तिकेय सिंह के इस्तीफा देने के बाद राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता को गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

सीएम नीतीश ने कार्तिकेय सिंह को आज ही यानी बुधवार को विधि मंत्री से बदल कर गन्ना उद्योग मंत्री बनाया था. बुधवार की देर शाम मुख्यमंत्री सचिवालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जो जानकारी दी है उसके मुताबिक गन्ना उद्योग मंत्री श्री कार्तिक कुमार ने आज दिनांक 31 अगस्त 2022 को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल श्री फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी। श्री कार्तिक कुमार अब राज्य मंत्री परिषद के सदस्य नहीं रहे।गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता को दिया गया है।

Please Share On

लखीसराय से पटना जाने के दौरान शेखपुरा में रूके सांसद ललन सिंह, अंजनी कुमार सहित अन्य नेताओं को दी अहम सलाह

Please Share On

Sheikhpura: मुंगेर सांसद ललन सिंह इन दिनों लखीसराय के दौरे पर थे. इस दौरान लगातार वो गांव गांव जाकर जनता की समस्या को सुन रहे थे और उसका निपटारा भी कर रहे थे. अपने क्षेत्र से पटना जाने के क्रम में सांसद ललन सिंह शेखपुरा परिसदन में रूककर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार, पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष रणधीर सोनी, शंभू यादव, ब्रह्मदेव कुशवाहा, आलोक मुखिया, गुरु मुखिया, शंकर नेता, मेहुस मुखिया जयराम सिंह, रवि सिंह, सहित कई लोगों से मुलाकात की.

पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ललन सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय दल अपने अपने राज्य में ताकतवर हैं. ऐसे में हमलोग सीएम नीतीश से अनुरोध करेंगे की अलग अलग राज्य के क्षेत्रीय दलों के नेता से मिलकर बात करें और एकजुट होकर देश स्तर पर एकमत होने का प्रयास करेंगे.

आपको बता दें कि आज सांसद ललन काफी सुर्खियों में रहे क्योंकि उन्होंने नीतीश कुमार के शराबबंदी नीति की प्रशंसा करते हुए  उन्होंने खुले मंच से कहा कि मीडिया और अखबार वाले आज बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं, क्यों खिलाफ हैं इसलिए कि दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है. अब दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है तो क्यों करें, अब मुख्यमंत्री जी बिहार की जनता को देखें या आपका मौज मस्ती को देखें.

Please Share On

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छात्रा सहित दो लोगों की हुई मौत, स्कूल से लौट रही छात्रा को पिकअप वाहन ने रौंदा

Please Share On

Sheikhpura: जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक छात्रा सहित दो लोगों की मौत हो गई. मंगलवार को पहली घटना शेखपुरा सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग पर लहना गांव के पास घटी. घटना में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दिया. इस घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई गई है. मृतक युवक की पहचान जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जागंज गांव निवासी रंजीत कुमार मोदी के पुत्र रंजन कुमार के रूप में जबकि घायल की पहचान अलीगंज बाजार निवासी गोपाल साव के पुत्र छोटू कुमार के रूप में किया गया है.

घटना के बाद करंडे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जबकि घायल को प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक मृतक अपने भांजे के बर्थडे में शामिल होने के लिए अपने मित्र के साथ चेवाड़ा पहुंचा था. मंगलवार की सुबह वापस घर लौटने के दौरान यह हादसा हो गया.

दूसरी घटना सदर प्रखंड क्षेत्र के कुसुंभा ओपी थाना अंतर्गत खाखड़ा गांव के पास घटी. जहां स्कूल से लौट रही एक 12 वर्षीय छात्रा को तेज रफ्तार पीकअप वाहन ने बुरी तरह से रौंद दिया. घटना में छात्रा के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम देने वाला पिकअप वाहन मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. मृतक छात्रा की पहचान वनराजी गांव निवासी प्रमोद प्रसाद की पुत्री आरुषि कुमारी के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक छात्रा अपने नाना जितेंद्र प्रसाद के यहां रहकर पढ़ाई लिखाई कर रही थी. मंगलवार को स्कूल खत्म होने के बाद वह अपने नाना के घर लौट रही थी. उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे बुरी तरह से रौंद दिया. टक्कर इतना भीषण था कि बच्ची को अस्पताल तक ले जाने का मौका परिजनों को नहीं मिला. वहीं इस घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने शेखपुरा शाहपुर मुख्य मार्ग को खाखड़ा गांव के पास जाम कर दिया है. कई घंटों तक जाम लगे रहने के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ा रहा. सूचना मिलते ही कुसुंभा ओपी के प्रभारी थाना प्रभारी रामानुज दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के लाख समझाने के बाद भी लोगों ने सड़क जाम नहीं हटाया. लोग तत्काल परिवार को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे.

Please Share On

नवादा के इस स्कूल में शर्म लाज धोकर पी गए गुरूजी, 15 अगस्त के दिन स्कूल में लहरिया लूटा ए राजा वाले गाने पर खूब नाचे शिक्षक-छात्र

Please Share On

Desk: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को नवादा के एक सरकारी स्कूल में भोजपुरी गाना पर डांस हुआ. शिक्षिका के साथ-साथ बच्चों ने भी डांस किया. इसका वीडियो देर शाम जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो मेसकौर प्रखंड के बैजनाथपुर मध्य विद्यालय का है. शिक्षिका के साथ एक रसोइया भी भोजपुरी गाना पर डांस कर रही है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से डीजे पर लहरिया लूटा ए राजा गाना बजाकर डांस किया जा रहा है.

इस दौरान स्कूल में मौजूद किसी शख्स ने यह अपने मोबाइल के कैमरे में शूट किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है. वहीं दूसरी ओर स्कूल में डांस होता रहा लेकिन प्रधानाध्यापक को काफी देर के बाद इसकी भनक लगी. इसके पहले ही शिक्षक और बच्चे गाने पर डांस कर चुके थे. हालांकि प्रधानाध्यापक ने इसकी पुष्टि जरूर की है कि यह वायरल वीडियो उन्हीं के स्कूल का है.

इस मामले में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने कहा कि सोमवार को 11:30 बजे तक स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम समाप्त हो गया था. अचानक गांव के एक डीजे वाले द्वारा मोबाइल में भोजपुरी गाना बजा दिया गया था. इसके कारण वहां पर खड़े रहे बच्चे और स्कूल की शिक्षिकाएं, रसोइया भी डांस करने लगीं. जैसे ही इस गाने की आवाज उनके कान तक पहुंची तो वे तुरंत दौड़कर बाहर आए और गाना को बंद करवाया. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के दिन इस तरह का गाना बजना स्कूल में गलत बात है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने की है. वीडियो में कौन-कौन शिक्षिका और रसोइया डांस कर रही हैं उनकी भी पहचान की गई है.

Please Share On

नीतीश राज में गजब हो गया, जिस दिन नेताजी को करना था सरेंडर उसी दिन कानून मंत्री की ली शपथ, जानिए कौन है वो दागी मंत्री

Please Share On

Desk: बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार 16 अगस्त को हुआ, इसमें 31 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई. शपथ लेने वाले विधायकों में सबसे ज्यादा आरजेडी के 16 विधायक थे, आरजेडी के इन विधायकों में कार्तिकेय सिंह भी शामिल हैं, जो कानून मंत्री बने हैं.

राजद विधायक और अब कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ 16 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करने का वारंट जारी किया गया था. दरअसल कार्तिकेय सिंह के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज है, इसी को लेकर उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने कोर्ट में सरेंडर तो नहीं किया, 16 अगस्त को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ जरूर ली. आपको बता दें, आरजेडी विधायक और नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ कोर्ट में सरेंडर करने का वारंट जारी किया गया था. लेकिन, कोर्ट में सर्रेंडर करने की जगह उन्होंने कानून मंत्री के लिए शपथ ले ली. मामले से जुड़ी जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक़ 2014 में राजीव रंजन को अगवा कर लिया गया था. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्तिकेय सिंह के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया है. कार्तिकेय सिंह ने अभी तक ना तो कोर्ट के सामने सरेंडर किया है ना ही जमानत के लिए अर्जी दी है.

इस बीच दानापुर कोर्ट के आदेश की कॉपी सामने आई है, जिसमें मोकामा के थाना प्रभारी को आदेश दिया गया है कि कार्तिकेय सिंह के खिलाफ एक सितंबर तक किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई न की जाए. अदालत का ये आदेश 12 अगस्त का है.

नीतीश कैबिनेट में राजद के 16, जदयू के 11, कांग्रेस के 2, हम के एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल हुए हैं. इनमें राजद से तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रमानंद यादव, कुमार सर्वजीत, ललित यादव, समीर कुमार, चंद्रशेखर, जितेंद्र कुमार राय, अनीता देवी, सुधाकर सिंह, इसराइल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिकेय सिंह, शहनवाज आलम, शमीम अहमद शामिल हैं.

Please Share On

12वीं पास छात्रों को बिहार पुलिस में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, आज से आवेदन शुरू, 53000 होगी सैलरी

Please Share On

Desk: बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने प्रोहिबिशन कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 13 अगस्त से शुरू हो गई है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.csbc.bih.nic.in/Default.htm पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक Bihar Police Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 76 पदों को भरा जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 13 अगस्त

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 13 सितंबर

कुल पदों की संख्या- 76

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.

उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

सामान्य/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये है.

Please Share On