डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Please Share On

बरबीघा:-तीज के अवसर पर बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित किया गया.इसमें विद्यालय के कक्षा आठवीं और दसवीं के सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया. कॉन्टेस्ट में छात्राओं ने मेहंदी के एक-से-बढ़कर एक आकर्षक डिज़ाइन बनाए.कांटेस्ट में आयशा परवीन, आशिका रानी, रिया कुमारी, नूर आफ़सा, एवम निशा कुमारी एवम को

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विजेता घोषित किया गया.विद्यालय के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव एवम शिक्षक राहुल कुमार द्वारा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि बच्चों की कलात्मकता को निखारने एवं शिक्षा को बहुआयामी और बहुउद्देशीय बनाने हेतु इस प्रकार के अनूठे कार्यक्रम विद्यालय में नियमित रूप से आयोजित होते रहते हैं.इस तरह के आयोजन से बच्चों में रचनात्मक एवं सृजनात्मक ज्ञान का भी विकास होता है.प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं में भी मेहंदी कॉन्टेस्ट के प्रति काफी उत्साह देखा गया. छात्राओं ने इस दौरान एक दूसरे के हाथों पर मेहंदी लगाकर तथा एक से एक मेहंदी का डिजाइन बनाकर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया.इस कॉन्टेस्ट की को-ऑर्डिनेटर टीचर स्नेहलता पांडेय रहीं. स्नेह लता पांडे छात्राओं को मेहंदी प्रतियोगिता के दौरान अच्छे तरीके से मेहंदी लगाने के लिए से प्रेरित करती देखी गई

Please Share On

हुजूर परिवार के साथ रहने में परेशानी हो रही है घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवा दीजिए

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के केवटी पंचायत अंतर्गत बैजनाथपुर गांव के दर्जनों दलित और पुरुष जमीन मांगने के लिए सोमवार को अंचल कार्यालय बरबीघा पहुंचे. अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव से लोगो ने पारिवारिक और आर्थिक स्थिति को देखते हुए घर बनाने के उद्देश्य से जमीन उपलब्ध करवाने का मांग किया.इस संबंध में गांव के लक्ष्मी मल्लिक, रानी देवी, शोभा देवी, सलूजा देवी

आदि ने बताया कि पूर्व से उन लोगों का परिवार छोटे-छोटे कच्चे मकान में रहता आ रहा है.परिवार बड़ा हो जाने के कारण रहने सहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.अधिकांश परिवार छोटे छोटे कमरे में पूरा परिवार सोने के लिए मजबूर है.जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण वेलोग अपना घर भी बनाने में पूरी तरह से असमर्थ है.लोगों ने बताया कि हम लोगों के पास इतना पैसा नहीं है कि जमीन खरीद कर घर बना सकें. इसलिए अंचलाधिकारी से घर बनाने हेतु सरकारी जमीन उपलब्ध करवाने का मांग किया गया है. वही इस संबंध में अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव ने बताया कि लोगों की मांग पर विचार किया जा रहा है. गांव में अगर कहीं भी सरकारी जमीन होगी तो आधिकारिक स्तर पर बातचीत करके लोगों को जमीन उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा.गौरतलब हो कि पहले भी यहां के दलित लोग विभागीय उपेक्षा का शिकार हो चुके हैं. दरअसल यहां लाखों की लागत से बनने वाले सार्वजनिक शौचालय को भी बैजनाथपुर गांव में ना बनाकर उसे बभनिमा गांव में बना दिया गया था.इस वजह से आज भी समुदाय के लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है. लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधि भी हमें सिर्फ चुनाव के समय ही अपना समझते हैं. चुनाव खत्म होने के बाद हमारी समस्याओं पर स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक व सांसद तक किसी के द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जाता है.

Please Share On

BREAKING:बरबीघा में शराब पार्टी के वायरल वीडियो के मामले में प्राथमिकी हुआ दर्ज..जानिए किसको बनाया गया अभियुक्त..किसने दर्ज कराई प्राथमिकी

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में बीते गुरुवार को नर्तकी के साथ शराब पार्टी करते युवाओं का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया.यह प्राथमिकी ऑनलाइन सामानों की डिलीवरी देने वाले मातृ खुशी इंटरप्राइजेज के मालिक राजकुमार विमल के आवेदन पर दर्ज किया गया है. राजकुमार विमल लखीसराय जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर गांव निवासी स्वर्गीय राम किशुन सिंह के पुत्र है.इस प्राथमिकी

में शेखपुरा जिला के पथररैटा गांव निवासी मनोज रविदास के पुत्र मुन्ना कुमार नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी सतीश सिंह के पुत्र विकास कुमार सहित उनके अन्य मित्रों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.इस संबंध में राजकुमार विमल ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि उनके कंपनी के ऊपर शराब और शबाब पार्टी किया गया है.इसके बाद उन्होंने बिना समय गवाएं अपने दो कर्मचारी सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दिया है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने जगह की पुष्टि की थी.ऐसा माना जा रहा कि पुलिस के डर से मालिक के द्वारा आखिरकार प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को सुबह सोशल मीडिया और स्थानीय न्यूज़ पोर्टल पर बार बालाओं के साथ हाथ में शराब की बोतल लेकर नाचते युवाओं का वीडियो वायरल हुआ था.इस घटना को कई दैनिक अखबारों ने भी प्रमुखता से छापा था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा वीडियो की जांच पड़ताल करवाई गई थी. आखिरकार बाल बाल आपके साथ शराब पार्टी करते ही बाहों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जाएगा.

Please Share On

नवविवाहिता का फंदे से लटका मिला शव मायके वालों ने हत्या की जताई आशंका 3 महीने पहले हुई थी शादी

Please Share On

शेखपुरा:- जिले में आत्महत्या करने का मामला लगातार आ रहा है। दो माह के अंदर छह लोग आत्महत्या कर चुके हैं. इसी कड़ी में आत्महत्या की एक घटना सदर प्रखंड के भीकमपुर गांव में घटी. जहां एक 22 वर्षीय नव विवाहिता ने गले में फांसी का फंदा लगाकर छत में लगे पंखे से झूल गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका गांव के विकास कुमार की पत्नी सुलेखा कुमारी बताई गई है.मृतका की शादी महज तीन माह पहले हुई थी.मृतका नालंदा जिला

अंतर्गत कतरीसराय थाना क्षेत्र के तराय गांव निवासी आनंदी राउत की पुत्री बताई गई है.घटना की सूचना मिलते ही हथियावा ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद और एएसआई देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी.पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाल के सावन माह के पूर्णिमा के दिन सुलेखा को उसका पति मैके से अपना घर लाया था. उसने ससुराल वालों से कहा था कि उसकी मां का तबीयत खराब है. इसलिए भाई में अकेले होने के कारण बीमार मां की देखरेख करने हेतु सुलेखा को अपने साथ ले जा रहा हूं. सूत्रों ने बताया कि मृतका का पति एक दिन पहले ही मजदूरी करने घर से कोलकाता के लिए रवाना हुआ था. पति की अनुपस्थिति में बीबी ने घटना को अंजाम दे दिया.उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के मैके से परिवार वाले यहां पहुंच गए हैं.मैके वालों का आरोप है कि पति सहित ससुराल वालों ने विवाहिता के गले में फांसी का फंदा लगाकर हत्या कर दी गई है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मृतका के मैके वालों से लिखित शिकायत मिली है.

Please Share On

खाद की कालाबाजारी को लेकर भाजपा नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा देंगी धरना..एक सितंबर को बरबीघा प्रखंड मुख्यालय धरना देने का लिया गया निर्णय

Please Share On

बरबीघा:-हमेशा किसानों के लिए आवाज बुलंद करने वाली भाजपा के प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा के द्वारा खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए धरना दिया जाएगा. यह धरना एक सितंबर को सैकड़ों किसानों के साथ बरबीघा प्रखंड कार्यालय पर दिया जाएगा. डॉक्टर पूनम शर्मा ने इस बात की लिखित जानकारी प्रखंड विकास

पदाधिकारी को भी दे दिया है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि केंद्र से पर्याप्त मात्रा में जिले को खाद का आवंटन किया जाता है.लेकिन स्थानीय स्तर पर खाद का बंदरबांट करते हुए प्रत्येक वर्ष बरबीघा के किसानों को उपेक्षित रखने का काम जिला प्रशासन करती है.खाद की किल्लत होने से कालाबाजारी शुरू हो जाती है.क्षेत्र के किसान ऊंचे दाम पर जहां-तहां से खाद खरीदने के लिए मजबूर हो जाते हैं. किसान को पहले से ही सुखार की आशंका की चिंता खाए जा रही है.ऐसे में खाद की कालाबाजारी उनके जख्मों पर नमक रगड़ने का काम कर रही है. किसानों की बदहाली के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों विधायक और सांसद को भी उन्होंने जिम्मेदार ठहराया.उन्होंने कहा कि विधायक व सांसद कभी भी क्षेत्र के किसानों के लिए आवाज नहीं उठाते हैं.बिहार सरकार का रवैया भी हमेशा किसानों के प्रति सुस्त ही रहा है. पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के किसानों से फोन के माध्यम से लगातार खाद की समस्या के बारे में उन्हें जानकारी मिल रही थी. इसी समस्या को लेकर रविवार को अपने आवासीय कार्यालय रामपुर सिंडाय में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक किया था. बैठक में किसानों के हित में तथा खाद्य कालाबाजारी रोकने के लिए एक सितंबर को बरबीघा प्रखंड कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया. मौके पर भाजपा नेता हीरालाल सिंह शिव बच्चन सिंह रजनीश कुमार, मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Please Share On

गायत्री शक्तिपीठ में अखंड ज्योति पाठक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Please Share On

बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउथ गांव के पास स्थित गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को अखंड ज्योति पाठक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के युवा प्रतिनिधि अभिषेक पाठक,ब्रजेश कुमार एवं अरविंद कुमार उपस्थित हुए.मुख्य अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर स्थानीय गायत्री परिवार से जुड़े सदस्यों के द्वारा किया गया. संगोष्ठी में मुख्य रूप से गायत्री परिवार के

संस्थापक तथा युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा गठित मासिक पत्रिका “अखंड ज्योति” के नियमित स्वाध्याय पर प्रकाश डाला गया. उपस्थित गायत्री परिवार के सदस्यों को अखंड ज्योति पत्रिका के बारे में बताते हुए मुख्य अतिथि अभिषेक पाठक ने कहा कि पत्रिका का नियमित स्वाध्याय हमारे विचारों एवं जीवन को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है. इस अवसर पर अखंड ज्योति पत्रिका का नियमित पाठ करने वाले पाठकों ने भी बारी बारी से संगोष्ठी में इसके स्वाध्याय के बाद उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में अपना विचार प्रकट किया. कई पाठकों ने बताया कि पत्रिका के नियमित अध्ययन से उनके जीवन में पहले की भांति काफी बदलाव आया है. पत्रिका के नियमित पाठ से नकारात्मक चीजों से मुक्ति मिलती है. व्यक्ति के अंदर सकारात्मक बातों का समावेश होता है.जिससे उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है.संगोष्ठी को सफल बनाने में गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी सरवन कुमार गायत्री परिवार बरबीघा के संरक्षक डॉ सी बी शर्मा प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शक मनोज कुमार एवं युवा प्रकोष्ठ के सभी भाइयों का सहयोग सराहनीय रहा.

Please Share On

दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का का हुआ समापन..बालक एवं बालिका वर्ग में पटना की टीम बनी विजेता

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया.समापन के उपरांत टूर्नामेंट में भाग ले रहे पटना जिला की टीम बालक एवं बालिका वर्ग का खिताब जीतने में सफल रही.इस टूर्नामेंट में पटना शेखपुरा,मुंगेर, जहानाबाद,तथा वैशाली जिले के बालक एवं बालिका टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया था.टूर्नामेंट के अंतिम दिन

मुख्य अतिथि के रूप में संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार,समाजसेवी कुणाल किशोर शेखपुरा के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ राकेश रंजन उपस्थित हुए. सभी आगत अतिथियों का स्वागत टूर्नामेंट के आयोजक तथा शेखपुरा हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया.इस मौके पर राज राजेश्वर हाई स्कूल के प्राचार्य केपी डोमिनिक शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल संयुक्त सचिव यशपाल जी एवं शेखपुरा टीम के मुख्य प्रशिक्षक राष्ट्रीय रेफरी व राष्ट्रीय खिलाड़ी बबलू कुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित कुमार, नीरज कुमार, मुकेश कुमार विकास कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.इस संबंध में आचार्य गोपाल जी ने बताया कि दो दिवसीय फ्रेंडशिप प्रतियोगिता के बालक वर्ग के फाइनल में पटना ने शेखपुरा को और बालिका वर्ग के फाइनल में पटना ने मुंगेर को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा मैडल, शिल्ड और कप देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि विनोद कुमार ने कहा कि खेल से लोगों में मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है. खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना जागती है.यह प्रवृत्ति भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी उन्हें उनके लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होता है.उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले तक हैंडबॉल खेल के बारे में बहुत कम लोग जानते थे.लेकिन आचार्य गोपाल जी के अथक प्रयास का नतीजा है कि शेखपुरा जिले के खिलाड़ियों ने हैंडबॉल में भी बेहतरीन प्रदर्शन करके इसे लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया. आज क्रिकेट सहित अन्य खेलों के साथ-साथ युवा वर्ग के लोग हैंडबॉल के प्रति भी काफी आकर्षित हो रहे हैं.उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी जिले के खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दिया.

Please Share On

छत पर चढ़कर पड़ोस के घर में नहाती लड़कियों को देखता था युवक बवाल हुआ तो जमकर हो गई मारपीट

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा देर शाम छत पर चढ़कर पड़ोसी के घर स्नान कर रही लड़कियों को देखने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की यह घटना शहर के चकदीवान मुहल्ले में हुई. घटना में दोनो पक्ष के चार लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में एक पक्ष की ओर से किशोरी तांती की दो नाबालिग बालिका है. जबकि दूसरे पक्ष से कामेश्वर साव के 30 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार और उनकी 65 वर्षीय पत्नी माला देवी बताई गई है. घायल दोनो बहनों का कहना है कि दोनो का घर पड़ोस में जब भी वे लोग घर में

स्नान करने जाती है तो युवक सोहन कुमार अपने घर के छत के ऊपर चढ़ कर बहनों की तरफ बुरी नजर से देखता है. जबकि दूसरे पक्ष की ओर से घायल वृद्ध महिला ने बताया कि पड़ोसी होने के बाबजूद किशोरी तांती की बेटियां लड़ाई झगड़ा किया करती है. क्योंकि उनका मकान ऊंचा है. मकान ऊंचा रहने के कारण वे सब हम लोगों को छत पर चढ़ने से भी मना कर दी. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी छत पर चढ़ने को लेकर झगड़ा की थी. किशोरी तांती की चार पुत्री और पुत्र उनके घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. उस समय उनके घर में मां -बेटा ही मौजूद थे. घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस से भी दोनो पक्षों द्वारा शिकायत की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Please Share On

मामूली बात पर सीने में पेचकस घोपकर पिता की कर दी थी हत्या पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Please Share On

शेखपरा:-शेखपुरा जिले के सिरारी पुलिस ओपी ने अपने पिता के पेट में पेचकस घोंपकर निर्मम हत्या करने के मामले के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. सदर प्रखंड के सिरारी ओपी क्षेत्र के हसौडी गांव के मांझी टोला में पांच दिन पहले एक निर्दयी पुत्र ने अपने 60 वर्षीय पिता के पेट में पेचकस घोंप कर हत्या कर दी थी. घटना को

अंजाम देने के बाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर से फरार हो गया था. हालंकि घटना की सूचना मिलने के बाद ओपी अध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक गणेश मांझी की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया था. इस स्म्बन्न्ध में मृतक की विधवा शोभा देवी के मुताबिक उन्हें कुल पांच पुत्र है. पुत्रों से अलग होकर वे अपने पति के साथ रहती थी. मामूली घरेलू ववाद में घटना के बाद घायल अवस्था में उनके घर से उठाकर इलाज हेतु शेखपुरा ले जाने लगे. तभी गांव से निकलते ही उनकी मौत हो गई थीं. इस सम्बन्ध में ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर हत्या आरोपी पुत्र मुकेश मांझी को भदौंस मोड के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उसे पुलिस निगरानी में जेल भेज दिया गया.

Please Share On

शेखपुरा में भाजपा विधि प्रकोष्ठ की बैठक हुई आयोजित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को लेकर हुई चर्चा

Please Share On

Sheikhpura:-भाजपा के विधि प्रकोष्ठ द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मानाने की तियारी शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर शनिवार को जिला विधिज्ञ संघ के पुस्तकालय भवन में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक

आयोजित हुई. बैठक में 25 सितम्बर को पटना स्थित ज्ञान भवन में महामया पंडित दीनदयाल की जयंती के अवसर पर बिहार – प्रदेश के अधिवक्ताओं का महासम्मेलन एवं विधि प्रकोष्ठ की ओर से स्मारिका का विमोचन किया जाना है. महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए तन, मन, धन से सहयोग करने एवं यहाँ से बड़ी संख्या में अधिवक्ता के महासम्मेलन में शामिल होने की अपील की गयी. बैठक में भाजपा नेता और अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा, डा अंजनी कुमार सिंह, जय शंकर प्रसाद शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़े अधिवक्ता शामिल हुए. बैठक में महासम्मेलन को लेकर अधिक से अधिक अधिवक्ता को शामिल करने के लिए जन सम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

 

Please Share On