5 वीं मेगा स्टार शॉटपीच क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन..उद्घाटन मैच में मेजबान टीम ने कोहिनूर डायमंड क्लब शेखपुरा को 40 रनों से हराया

Please Share On

शेखपुरा:- शनिवार को सदर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव में आयोजित 5वीं मेगा स्टार शॉटपीच क्रिकेट टूर्नामेंट रंगारंग कार्यक्रमों के बीच शुरू हो गया। स्थानीय मध्य विद्यालय के प्ले ग्राउंड में आयोजित टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन शेखपुरा पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य रघुनंदन कुमार , बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार और गगरी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रभात सिंह ने संयुक्त रूप में फीता काटकर तथा बैटिंग व

गेंदबाजी कर किया।इस अवसर अतिथियों ने दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय भी लिया। टूर्नामेंट का पहला और उद्घाटन मैच मेजबान मेगा स्टार क्लब सुल्तानपुर और कोहिनूर डायमंड क्लब शेखपुरा के बीच हुआ। टॉस जीतने के बाद सुल्तानपुर टीम के कप्तान अमित कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए मेजबान टीम 7 विकेट गवाकर निर्धारित 12 ओवरों में 84 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमे धांसू बल्लेबाज मोहित कुमार ने 8 चौकों की सहायता से 32 रन का अपना व्यक्तिगत स्कोर बनाया। जवाब में खेलने उतरी शेखपुरा टीम के सारे बल्लेबाज मात्र 44 रन बना कर पैवेलियन लौट गए। इस तरह से मेजबान सुल्तानपुर की टीम को 40 रनों के अंतर से विजय घोषित किया गया। सुल्तानपुर टीम के बल्लेबाज मोहित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के आयोजक समिति के अमित कुमार ,कुणाल कुमार और महेश कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।

Please Share On

बरबीघा में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया पति समेत ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा प्रखंड के केवटी ओपी थाना क्षेत्र के केवटी गांव में एक विवाहिता की हत्या कर उसका शव जलाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर मृतका के भाई के द्वारा थाने में पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ हो हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतका की पहचान केवटी गांव निवासी शरद कुमार राज की 25 वर्षीय पत्नी अर्चना कुमारी के रूप में की गई है.मामले को

लेकर मृतका के भाई नवादा जिला के गोनी गांव निवासी बबलू सिंह ने शनिवार को पति शरद कुमार राज, उसके पिता दिनेश प्रसाद सिंह,भैसुर कुणाल सिंह और गोतनी चांदनी कुमारी उस चांद को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. वही इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी विरेंद्र यादव ने बताया कि घटना के बाद सभी परिजन घर छोड़कर फरार हो चुके हैं.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है.

मिस कॉल से प्यार के बाद किया था प्रेम विवाह

जानकारी के मुताबिक मृतका अर्चना कुमारी को शरद कुमार राज से मिस कॉल के जरिए प्यार हुआ था. वर्ष 2015 में दोनों ने आपस में प्रेम विवाह किया था. शादी के समय मित्रता का भाई दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी किया करता था.जबकि मृतका अर्चना कुमारी अपने मां और पिता के साथ गांव पर रहती थी. अर्चना कुमारी ने अपने माता पिता और भाई के मर्जी के खिलाफ हो शरद कुमार राज से प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद वह ससुराल में रह रही थी. शरद कुमार राज पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है. शादी के बाद लगभग सात वर्षों के दौरान दो बेटी और एक बेटा को भी मृतका को जन्म दिया था. इसमें से बड़ी बेटी 5 साल की छोटी बेटी 3 साल की वहीं से डेढ़ साल का पुत्र भी है.

मायके वालों को फोन कर जताया था हत्या करने की आशंका

मृतका के भाई ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में अर्चना कुमारी ने अपनी भाभी नीतू कुमारी को फोन करके हत्या करने की आशंका की बात बताई थी.उस समय उसने फोन पर बड़ा भैसुर और गोतनी का नाम लिया था.संध्या 4:00 बजे अचानक अर्चना कुमारी का मोबाइल बंद हो गया. किसी अनहोनी की आशंका में ही मृतका के मायके के करीब आधा दर्जन परिजन गाड़ी से संध्या में केवटी गांव पहुंचे थे.अर्चना कुमारी को घर में नहीं पाकर घरवालों से सवाल जवाब किया लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.इसके बाद सबसे पहले परिजन बरबीघा थाना पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया. इसके बाद मृतका के भाई के आवेदन पर ही केवटी ओपी थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि उसकी बहन की हत्या कर अभियुक्तों के द्वारा गांव में ही जला दिया गया है. वही प्राथमिकी दर्ज करने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. कृतिका के भाभी नीतू कुमारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

Please Share On

छः माह की बच्ची को गोद में लेकर प्रेमिका ने प्रेमी संग मंदिर में रचाई शादी दोनों के परिजन बने गवाह..अनोखी शादी वाली कहानी

Please Share On

Sheikhpura:-बिहार के शेखपुरा जिले में एक अनोखा शादी का मामला सामने आया है.ऐसी शादी की कहानी आज तक आपने फिल्मों में देखी या सुनी होगी. दरअसल शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के अरघौति पोखर मंदिर में शुक्रवार की संध्या अपनी 6 माह की बच्ची को गोद में लेकर प्रेमिका ने प्रेमी संग शादी रचाई.इस अनोखी शादी को देखने के लिए लड़का और लड़की के परिजन के

अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. दरअसल सुनने में यह फिल्मी प्रेम कहानी शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के सहनौरा गांव से जुड़ा हुआ है. इस गांव के निवासी उपेंद्र महतो की पुत्री नीलू कुमारी को लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के रेवता गोपालपुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक जितेंद्र कुमार से प्यार हो गया था.जितेंद्र कुमार प्रेमिका का रिश्ते में चचेरी बहन का देवर भी लगता था. रिश्तेदार होने के कारण और जितेंद्र कुमार का प्रेमिका के घर आते जाते रहने के कारण दोनों बेहद करीब आ चुके थे. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गए. इसके बाद जब नीलू कुमारी गर्भवती हो गई तब प्रेमी जितेंद्र कुमार ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की ने सारी बात अपने परिजनों को बताई और समाज की परवाह किए बगैर न्याय के लिए महिला थाने में जितेंद्र कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दिया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर 3 महीना पहले ही जेल भेजा था. इधर नीलू तब तक एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दे चुकी थी. वही जब जितेंद्र कुमार जेल से छूटा तब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और अपनी प्रेमिका नीलू कुमारी को अपनाने का फैसला लिया. इसके बाद दोनों पक्ष के परिजन शादी का सामान लेकर मंदिर पहुंचे और राजी खुशी के साथ दोनों की शादी करवाई गई. सोमवार की संध्या इस अनोखी शादी के संपन्न होने के बाद फिल्मी प्रेम कहानी का पटाक्षेप हो गया. यह प्रेम कहानी अन्य प्रेमियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गया वही समाज के लिए एक कड़ा सबक भी माना जा रहा है.

Please Share On

भदौस गांव के 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की शेखपुरा बाजार में बेहोश होकर गिरने से मौके पर हो गई मौत

Please Share On

Sheikhpura:-मौत कब और कहां किसको आ जाए यह कहना मुश्किल है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के कच्ची रोड स्थित एक निजी अस्पताल के समीप देखने को मिला. उक्त जगह पर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग अचानक बेहोश होकर गिर गए और फिर नहीं उठ पाए. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक

बुजुर्ग की मौके पर मौत हो चुकी थी. मृतक बुजुर्ग की पहचान जिले के सिरारी गोपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भदोस गांव निवासी 65 वर्षीय कपिल सिंह के रूप में की गई. कोई घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना नगर थाने को दी गई. नगर थाना अध्यक्ष विनोद राम ने तुरंत पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा. पुलिस ने लाश को जब कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में गम का माहौल है. बुजुर्ग के यूंही राह चलते मौत होने की खबरें शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Please Share On

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल सदर अस्पताल में भर्ती

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के बेलछी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई.जिसमें से संजय मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं घायल व्यक्ति संजय माझी ने बताया कि सोनबरसा गांव निवासी बहादुर सिंह

से एक कट्ठा जमीन उन्होंने खरीदारी की थी.शेष बचे दो कट्ठा जमीन को पड़ोसी कारू मांझी ने भी खरीदारी की थी.लेकिन कारू मांझी के द्वारा सभी भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था. जिसका मैंने विरोध किया तो गाली गलौज एवं नोकझोंक हो गई थी.जिसके बाद शेखपुरा का S.D.O. कोर्ट के द्वारा जमीन पर 144 लागू कर दिया गया था.इसके बाद माझी एवं उनके पुत्र रोहित मांझ तथा मिथिलेश मांझी के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगे.जिसका मैंने विरोध किया तो सभी लोगों के द्वारा लाठी एवं डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें से संजय मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति संजय मांझी के द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही गई है.

Please Share On

बरबीघा के बालाजी अस्पताल में दूसरी बार किया गया ट्यूमर का ऑपरेशन..महिला मरीज की बचाई गई जान

Please Share On

बरबीघा:-अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बरबीघा के श्री बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा एक महीने के अंदर दूसरी बार जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है.लगातार कम दामों पर जटिल से जटिल ऑपरेशन कर मरीजों को नई जिंदगी देने का अस्पताल का सिलसिला जारी है. बरबीघा के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी लोग बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भरोसे के साथ पहुंच

रहे हैं.शुक्रवार को भी बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के शेरपर गांव निवासी रूबी देवी के पेट का ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया.दलित समुदाय से आने वाली रूबी देवी को अस्पताल द्वारा नई जिंदगी देने का काम किया गया है.इस संबंध में अस्पताल के संचालक डॉ आनंद कुमार ने बताया कि रूबी देवी के पेट में लगभग चार किलो का ट्यूमर था. पटना जैसे शहरों में ऑपरेशन करवाने पर जहां लाखों खर्च आता वही बेहद कम कीमत पर बालाजी अस्पताल में सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके ट्यूमर को निकाला गया. डॉक्टर स्नेहा कुमारी की अगुवाई में डॉ आनंद कुमार तथा मुर्छक चिकित्सक डॉ विजय कुमार के सहयोग से बिना फटे हुए ट्यूमर को बाहर निकाल लिया गया.डॉ आनंद कुमार ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन बेहद न्यूनतम शुल्क पर किया गया है.मरीज के परिवार की माली हालत को देखते हुए अस्पताल ने महज डॉक्टरों को शुल्क देने जितना पैसा ही मरीज से लिया. परिजनों ने इसके लिए अस्पताल के साथ साथ डॉ आनंद कुमार और अन्य चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया.बताते चलें कि स्थानीय स्तर पर बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है.बेहतरीन ओटी एवं आईसीयू की व्यवस्था से लैस यह अस्पताल मरीजों के परिवार की माली हालत को देखते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहा है.अस्पताल में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज बेहतरीन चिकित्सकों द्वारा किया जाता है. अस्पताल में सामान्य ओपीडी के अलावा 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

Please Share On

शेखपुरा में अतिक्रमणकारियों पर योगी स्टाइल में जमकर गरज रहा बुलडोजर..अतिक्रमणकारियों के बीच मचा हड़कंप

Please Share On

शेखपुरा:- शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के ऊपर बुलडोजर जमकर चल रहा है.नप के नए कार्यपालक पदाधिकारी शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के कड़ी में शहर के महादेवनगर मोहल्ले में अतिक्रमण के ऊपर बुलडोजर चलाया गया.नगर परिसद के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर कई लोगो के द्वारा

जबरन नाली बना लेने के कारण जाम की समस्या को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है.जिसमे सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रहे लोगो का सीढ़ी चबूतरा नगर परिषद के द्वारा तोड़ा गया है. हालांकि इस दौरान पदाधिकारियों को जनता का थोड़ा विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है.मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा ने बताया कि शहर के कई मोहल्ले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना है.शहर में अतिक्रमण वाली जगह पर घंटो जाम देखा जा रहा था,.जिसके मद्देनजर विगत दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई जगह नालियों के ऊपर अतिक्रमण होने की वजह से उसके साफ सफाई में भी सफाई कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए शहर के सभी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. वही नगर परिषद की यह कार्रवाई शहरवासियों को यूपी के योगी राज की याद दिला रहा है.

Please Share On

बेटी का प्यार बाप को नागवार गुजरा..बेटी की हत्या कर लाश को जमुई के जंगल में फेंका..मृतका के फूफा को पुलिस ने की गिरफ्तार

Please Share On

शेखपुरा:- निकटवर्ती जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर बांध उड़वा पहाड़ के जंगल से सोमवार को पुलिस द्वारा बरामद एक 16 वर्षीय अज्ञात किशोरी की पहचान मंगलवार को पुलिस ने कर ली है। मृतका की पहचान सिरारी ओपी क्षेत्र के रजौली गांव निवासी सुरेश केवट की पुत्र आरती कुमारी के रूप में की गई है। इसकी पुष्टि ओपी अध्यक्ष महेश सिंह ने की है। किशोरी की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण पिता ने अपने रिश्तेदारों के साथ

मिलकर करके लाश को जंगल में फेंक दिया था।हालांकि जमुई जिला पुलिस ने इस हत्या में शामिल मृतका के फूफा नीरू केवट को गिरफ्तार कर ली है। सूत्रों ने बताया कि किशोरी की हत्या दुप्पटा से गला घोट कर और ताड़ के धारदार टहनी से काट कर हत्या कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक लड़की को तीन लोगो ने शेखपुरा जिले के रजौली से एक लड़की को डैम दिखाने जमुई ले कर आया था और तीनो ने मिलकर लड़की की हत्या कर के जंगल में फेक दिया। जिसकी पहचान शेखपुरा जिले के 16 वर्षीय लड़की आरती कुमारी पिता सुरेश केवट के रूप में हुए है।इस हत्या में तीनआरोपी की पहचान की गई है। जो मृतक लड़की के पिता,फूफा और मामा बताया जाता है।पुलिस ने मृतका की फूफा नीरू केवट को गिरफ्तार किया है। लड़की शेखपुरा जिले के ही एक लड़के से प्यार करती थी।जो लड़की के पिता को पता चल गया,और प्लान के तहत जमुई डैम घूमने लाया,जहा लड़की के पिता ने लड़की के फूफा और मामा के साथ मिलकर हत्या कर लाश को जंगल के झाड़ियों में फेक दिया।लड़की की हत्या में गिरफ्तार आरोपी नीरू केवट (फूफा) ने बताया कि कई बार लड़की की शादी लगी,वह बार बार भाग जाती थी।हर बार लड़की शादी से इंकार कर देती थी।हर बार शादी से मुकर जाति थी।i इसी कारण लड़की के पिता ने उसे दुपट्टा से गला घोट कर ताड़ के धारदार टहनी से गला काट कर हत्या कर दी। उधर घटना के बाद पकड़े जाने के भय से मृतका के घर वाले घर में ताला जड़कर फरार हो गए है।

Please Share On

10 साल से फरार चल रहा था पिता पुत्र, पुलिस ने कर दी घर की कुर्की जब्ती

Please Share On

Sheikhpura: सिविल कोर्ट द्वारा एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद भी दस वर्षों से फरार 5  आरोपियों में एक बाप – बेटा के घर की कुर्की जब्ती चेवाड़ा थाना पुलिस ने गडुआ गांव मंगलवार को पहुंचकर की. कुर्की -जब्ती अभियान का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक  सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने की.

इस कार्रवाई के दौरान गडुआ गांव निवासी और आरोपी रामाशीष सिंह तथा उनके पुत्र मृत्युंजय सिंह के घर की कुर्की जब्ती की गई. कुर्की जब्ती के दौरान पुलिस ने बाप और बेटे के घर का चौखट -किवाड़ , पलंग , चौकी , कपड़ा , बर्तन सहित अन्य सामानों को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि जानलेवा हमले और चोरी व चोरी के सामान की बरामदगी के मामले में इन लोगों के विरुद्ध कोर्ट द्वारा सजा सुनाया गया था उन्होंने बताया कि इस मामले के तीन आरोपी  मनोज सिंह , रौशन सिंह तथा उदय सिंह भी फरार है.

इनके विरुद्ध भी कोर्ट द्वारा कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत किया गया है. उन्होंने बताया कि इन तीन फरार आरोपियों के घर में कोई सामान नहीं मिला. इनके नाम से सिर्फ जमीन उपलब्ध है. जिसके कारण उनके घरों की कुर्की जब्ती नहीं हो पाई. थाना अध्यक्ष ने बताया कि  इस मामले का एकमात्र आरोपी छोटन सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था जबकि पांच आरोपी अभी भी दस वर्षों से फरार चल रहे हैं.

Please Share On

सुंदर सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य राम प्रकाश सिंह हुए सेवानिवृत्त जानिए कौन बने महाविद्यालय का नया प्राचार्य

Please Share On

Barbigha:-सदर प्रखंड के मेंहुस गांव में स्थित सुंदर सिंह महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य एवं प्रकाश सिंह सोमबार को ही सेवानिवृत हो गए.उनके जगह पर डॉक्टर शिव कुमार सिंह ने नए प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया.डॉक्टर शिव कुमार सिंह मूल रूप से शेखोपुर सराय प्रखंड के अंबारी गांव के रहने वाले हैं.गौरतलब हो कि पूर्व

प्राचार्य राम प्रकाश सिंह वर्षों तक सुंदर सिंह महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में सेवा देते रहे. उनके कार्यकाल को याद करते हुए महाविद्यालय के कर्मचारी भी भावुक हो उठे. पूर्व प्राचार्य राम प्रकाश सिंह ने नए प्राचार्य डॉ शिव कुमार सिंह का गुलदस्ता देकर एवं तिलक लगाकर प्राचार्य के रूप में स्वागत किया. इस अवसर पर डॉ रामप्रकाश सिंह ने कहा कि मुझे आशा है कि डॉक्टर शिव कुमार सिंह महाविद्यालय को और ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे. मैं जब तक विद्यालय के प्राचार्य के पद पर बना रहा तब तक महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला. सभी के सहयोग का नतीजा था कि मुझे कभी भी प्रभारी के रूप में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा. महाविद्यालय यादें हमेशा मेरे जेहन से जुड़ी रहेगी.

Please Share On