सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराएई अनियंत्रित कार बाल-बाल बचे सभी सवार

Please Share On

(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर सुगिया मोड़ के समीप एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से जा टकराई. इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.वही कार में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए.

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि कार बरबीघा की तरफ से बहुत तेज गति में वारसलीगंज की तरफ जा रहा था.सुगिया मोड़ के पास पहुंचते ही एक बाइक चालक को बचाने के चक्कर में कार चालक ने अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में टक्कर मार दिया. दुर्घटना के बाद कार में सवार लोगों को हल्का फुल्का चोट भी लगी है. बड़ा हादसा होते होते बच गया.घायलो को स्थानीय लोगों के द्वारा शेखोपुर सराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के पूसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोरसंड गांव निवासी व्यवसाई साकेत कुमार कार में सवार होकर पत्नी और बच्चे के साथ अपने गांव समस्तीपुर से झारखंड के टाटानगर जमशेदपुर जा रागे थे. उसी दरमियान यह हादसा हो गया.

Please Share On

खुडिया गांव में महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा..हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग

Please Share On

(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपॉर्ट)शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के मोहब्बतपुर पंचायत अंतर्गत खुड़िया में श्री श्री 108 रूद्र महायज्ञ एवं लक्ष्मी नारायण प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर रविवार के दिन 1001 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार इस गांव में महायज्ञ का आयोजन किया गया है.

विदित हो की रविवार से 11 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है.इस भव्य कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाला.कलश यात्रा खुड़िया गांव से निकल कर नालंदा ज़िला के लालबीघा गाँव स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पहुंचा.वहां से जल भर कर अपने माथे पर कलश उठाकर महिलाएं जय श्री राम और हर हर महादेव का नारा लगाते हुए वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचे. इस दौरान कलश यात्रा क्षेत्र के 5 गांव का लालबीघा, महानंदपुर, मोहब्बतपुर,दुलरुआबीघा मोसीमपुर,तथा खुड़िया आदी गांवों का भ्रमण किया.

इस भव्य कलश यात्रा को देखने के लिए जगह-जगह काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे. ब्राह्मणों के द्वारा विधिवत 11 दिवसीय महायज्ञ का संकल्प कराया गया. गौरतलब हो कि इस महायज्ञ में दूरदराज के महान कथा वाचक कुमार लीला दास, अयोध्या के प्रसिद्ध घनश्यामदास , वृंदावन से डॉक्टर मयंक चतुर्वेदी जी महाराज , देवघर के मशहूर कथावाचक अनिल कुमार तथा सुपौल के चर्चित कथा वाचिका और संकीर्तन की कोकिला मीरा जी उपस्थित होंगे.इस भव्य महायज्ञ को लेकर क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है.विदित हो कि लक्ष्मी नारायण जी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया है.

Please Share On

सड़कों पर रहिए सावधान..सड़क पार कर रहे किसान को कार चालक ने रौंदा मौके पर हुई मौत

Please Share On

(चतुरानंद मिश्र की रिपोर्ट)शेखोपुर-सराय शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर भदेली गांव के समीप सड़क पार कर रहे एक किसान को कार चालक ने सामने से टक्कर मार दिया. मंगलवार की संध्या घटित इस घटना में किसान तथा भदेली गांव निवासी शिवचरण यादव की मौके पर मौत हो गई.घटना के संबंध में मृतक के पुत्र मनोज यादव ने बताया कि उनके पिताजी घर से खाना लेकर खेत में काम कर रहे मजदूर को खाना पहुंचाने जा रहे थे.

उसी समय जिला मुख्यालय के तरफ से आ रहे एक लाल रंग के अल्टो कार चालक ने अनियंत्रित होकर किसान को सीधी टक्कर मार दिया.सड़क किनारे काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतना भयावह था कि किसान लगभग 8 फीट ऊपर हवा में फेका गए. घटना में घायल किसान को अस्पताल तक ले जाने का भी मौका नहीं मिला उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई घटना को अंजाम देने के बाद अल्टो कार चालक भागने में सफल रहा.

इस घटना को लेकर आक्रोशित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने शेखोपुर सराय से मुख्यालय जाने वाले सड़क मार्ग को लगभग 2 घंटे तक जाम रखा.सूचना मिलते ही जिले के कुसुंभा ओपी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची.प्रशासन ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क यातायात की सेवा बहाल किया और शव अपने कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.

पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सड़क हादसे का जो सरकारी मुआवजा होगा उसे परिजनों को अवश्य दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

Please Share On

शराब और शराबियों को खोजने के दौरान साइबर ठगों को भी शेखोपुर सराय थाने की पुलिस ने पकड़ा

Please Share On

(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के खुडिया गांव के समीप से 4 साइबर ठग को शेखोपुर सराय थाने की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.जिसकी पहचान नवादा जिला के शाहपुर ओपी क्षेत्र के अंतर्गत बाजीतपुर गांव निवासी संजय पासवान के पुत्र सनी कुमार दिनेश राम के पुत्र राजू कुमार राधे चौधरी के पुत्र गणेश चौधरी तथा दिलीप पासवान के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप मे की गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चारों साइबर ठग पुराने सिक्के के बदले मोटी रकम देने का लालच देकर ठगी का काम किया करते थे.वही थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों साइबर ठग स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर कहीं जा रहा था. पुलिस विदेशी शराब को लेकर भी जांच अभियान चला रही थी. उसी दौरान चारों पुलिस की गाड़ी देख कर भागने का प्रयास

किया.जिसके बाद पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर उस चारों साइबर ठग युवकों को गिरफ्तार किया. उसी दरमियान गिरफ्तार किए गए युवक की तलाशी लेने के दौरान 3 युवक नशे की हालत में भी पाया गया. जिसके बाद चारों युवक को स्विफ्ट डिजायर कार के साथ शेखोपुर सराय थाने में लाया गया. वही गिरफ्तार किए गए युवक के पास से स्विफ्ट

डिजायर कार 3 मोबाइल के साथ-साथ 6000 नगद रुपया भी बरामद किया गया.वही चारों साइबर ठग के विरुद्ध शेखोपुर सराय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

Please Share On

विदेशी शराब को लेकर पुलिस चला रही थी सर्च अभियान..गाड़ी के साथ पकड़ा गए चार शातिर अपराधी

Please Share On

(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के खुडिया गांव के समीप से 4 साइबर ठग को शेखोपुर सराय थाने की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.जिसकी पहचान नवादा जिला के शाहपुर ओपी क्षेत्र के अंतर्गत बाजीतपुर गांव निवासी संजय पासवान के पुत्र सनी कुमार दिनेश राम के पुत्र राजू कुमार राधे चौधरी के पुत्र गणेश चौधरी तथा दिलीप पासवान के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप मे की गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चारों साइबर ठग पुराने सिक्के के बदले मोटी रकम देने का लालच देकर ठगी का काम किया करते थे.वही थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों साइबर ठग स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर कहीं जा रहा था. पुलिस विदेशी शराब को लेकर भी जांच अभियान चला रही थी. उसी दौरान चारों पुलिस की गाड़ी देख कर भागने का प्रयास

किया.जिसके बाद पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर उस चारों साइबर ठग युवकों को गिरफ्तार किया. उसी दरमियान गिरफ्तार किए गए युवक की तलाशी लेने के दौरान 3 युवक नशे की हालत में भी पाया गया. जिसके बाद चारों युवक को स्विफ्ट डिजायर कार के साथ शेखोपुर सराय थाने में लाया गया. वही गिरफ्तार किए गए युवक के पास से स्विफ्ट

डिजायर कार 3 मोबाइल के साथ-साथ 6000 नगद रुपया भी बरामद किया गया.वही चारों साइबर ठग के विरुद्ध शेखोपुर सराय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

Please Share On

105 बोतल विदेशी शराब के साथ एक सैंटरो कार पर सवार दो विदेशी शराब कारोबारी गिरफ्तार

Please Share On

(शेखोपुरसराय से अमित की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत खुड़िया गांव के समीप से देर रात शेखोपुर सराय थाने की पुलिस के द्वारा एक सैंटरो कार में छुपा कर ले जा रहे 105 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है.शराब के साथ एक सैंटरो कार पर सवार दो विदेशी शराब कारोबारी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

जिसकी पहचान डेहरी ऑन सोन गांव निवासी विनीत सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह व डालटेनगंज गांव निवासी विनोद कुमार के पुत्र सूरज कुमार के रूप में पहचान की गई है.इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व शेखुपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खुड़िया गांव के पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप से विदेशी शराब के साथ एक सैंटरो कार सहित दो विदेशी शराब कारोबारी को पकड़ने में सफलता हासिल हुआ है.

जप्त किए गए वाहन की तलाशी के दौरान उस पर रखें 105 बोतल ब्लेंडर प्राइड विदेशी शराब बरामद किया गया. वही कारोबारी से पूछताछ करने के बाद उसके ऊपर शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Please Share On

डायन का आरोप लगाकर महिला को पीटा..पीड़ित परिवार ने पुलिस से किया शिकायत

Please Share On

(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमचंद्र बीघा गांव में बीते दिन बदमाशों के द्वारा एक महिला की डायन बताकर जमकर पिटाई कर दी गई थी.जानकारी के अनुसार शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमचंद बीघा गांव निवासी रविंद्र प्रसाद के पत्नी उषा देवी के साथ गांव के कुछ लोगों के द्वारा डायन का आरोप लगाकर मारपीट किया गया था.

दबंगो ने महिला उषा देवी को लाठी एवं डंडे से जमकर पिटाई कर दी थी. इस संदर्भ में शेखोपुर सराय थाने में पीड़ित महिला उषा देवी के द्वारा शेखोपुर सराय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है.उधर पुलिस द्वारा गाँव पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल भी किया गया.

इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रेमचंद्र बीघा गांव निवासी उषा देवी द्वारा लिखित आवेदन दीया गया है. जिसमें की गांव के रामविलास यादव सुनील यादव रितेश यादव रौशन यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करेगी.

Please Share On

खाना बनाने के बाद चूल्हे में बची चिंगारी से किचन में लगी आग सब कुछ जलकर राख

Please Share On

शेखोपुरसराय:- नगर पंचायत शेखोपुर सराय के नीमी गांव में मंगलवार की संध्या में एक गृहणी को रसोई घर में खाना पकाना के बाद चूल्हे में जल रही आग नहीं बुझाना मंहगा पड़ गया.छोटी सी गलती के कारण पुरा रसोई घर जल कर राख हो गया.दरअसल नीमी गांव के बाबा महेश हार्डवेयर के संचालक गुड्डू सिंह के मकान के छत पर बने रसोई घर में महिलाएं खाना बना रही थी.

खाना बनाने के बाद चूल्हे में जल रही आग को अच्छे तरीके से नहीं बुझाया और अन्य घरेलू कार्यों को सम्पन्न करने में लग गई.इधर धीरे धीरे रसोई घर में सुलगती आग ने अपना रौद्र रूप ले लिया और देखते हीं देखते रसोई घर में रखा सारा सामान जल गया.

हालांकि आगलगी की घटना सुनते हीं आस पड़ोस के लोगों के द्वारा अथक प्रयास करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया. परन्तु रसोई घर में रखें हजारों रूपए के समान के साथ साथ कई मन गेहूं , चावल और दलहनी खद्यान जल कर खाक हो गए.

(चतुरानंद मिश्र की रिपोर्ट)

Please Share On

अलग-अलग जगह से बिना चालान के बालू ले जा रहे चार ट्रैक्टर जप्त..शेखोपुर सराय पुलिस की कार्रवाई

Please Share On

(शेखोपुरसराय से अमित कुमार की रिपोर्ट):-शेखोपुरसराय शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर निमी गांव के महारानी स्थान के समीप अवैध रूप से बालू ले जा रहे 4 ट्रैक्टर को शेखोपुर सराय थाने की पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाने के प्रभारी हृदय नारायण पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर निमी गांव के समीप अवैध रूप से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर के खिलाफ छापेमारी अभियान चला गया.

सभी ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लेकर शेखपुरा की तरफ जा रहा था.इस छापेमारी अभियान के दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने अपना नियंत्रण खो दीया. जिसके कारण ट्रैक्टर सड़क के किनारे पलट गया. इस घटना में चालक सहित अन्य लोग बाल-बाल बच गए.वही दूसरी तरफ एक ट्रैक्टर को सुगिया मोड़ के समीप से पकड़ा गया जो बिना चालान के बालू लेकर बरबीघा की ओर ले जा रहा था.पुलिस ने चारों ट्रैक्टर को जप्त कर शेखोपुर सराय थाने में लगा दिया है.वही इस छापेमारी अभियान के दौरान सभी चालक पुलिस को चकमा देकर बालू से भरे ट्रैक्टर को छोड़कर भागने में सफल रहे.

पुलिस ने सभी चालक के विरुद्ध एवं ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि खनन विभाग के अधिकारियों को द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. इस छापेमारी अभियान के बाद ट्रैक्टर मालिकों के बीच हड़कंप मच गया है. वही इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना चालान के बालू लदे सैकड़ों ट्रैक्टर रोड पर  तेजी से गुजरते रहता है. जिसके कारण हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई रहती है.

Please Share On

पक्की नाली और गली के लिए आज भी तरस रहे ग्रामीण..तमाम जनप्रतिनिधि के वादे हो रहे फेल

Please Share On

(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत वेलाव पंचायत के पनयपुर गांव का हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहा है.मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में शामिल हर गांव पक्की नाली और गली योजना का लाभ आज भी इस गांव के ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है.वर्षों से ग्रामीणों को नली गली की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि विभिन्न चुनाव में जनप्रतिनिधि गांव के विकास के दावे तो करते हैं.लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद गांव की ओर ताकते भी नहीं है.बिहार सरकार के द्वारा भी करोड़ों की राशी पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि को भेजा जाता है.जिससे कि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके और गांव का विकास हो सकें. लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपेक्षा का पनयपुर गांव के ग्रामीण आज भी शिकार हैं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण नंदे पासवान, उमेश पासवान, गीता देवी, आशा देवी सहित कई लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर स्थानीय जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड पदाधिकारी को अवगत कराया गया था.लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है. जिस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. वही ग्रामीणों ने बताया कि खासकर बरसात के दिनों में गंदे नाली के पानी में घुसकर ग्रामीणों को आना जाना पड़ता है.

ग्रामीणों ने कहा की वर्तमान मुखिया रघुनाथ मांझी भी इस गांव के विकास को लेकर कोई तत्परता नही दिखा रहे हैं. इस गांव में आधी आबादी के घरों तक नल जल का पानी भी नहीं पहुंच रहा है.सरकारी योजनाओं में मची लूट खसोट के कारण  गांव के लोग वेवशी भरी जिंदगी जीने पर मजबूर है. बताते चलें कि बीते मुखिया चुनाव में इसी उपेक्षा से अजीज होकर ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया के लिए चप्पल जूते का तोरण द्वार भी बना दिया था.

Please Share On