चतुरानंद मिश्रा की रिपोर्ट:-जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड के निमि गांव में शुक्रवार को रामनवमी को लेकर शोभायात्रा निकाली गई.नीमी गांव में स्थित महारानी स्थान से शोभा यात्रा शुरू हो कर महेश स्थान चौक होते हुए भेड़िया पुल पर से सरकारी अस्पताल व नगर पंचायत के मुख्य बाज़ार शेखोपुर सराय होते हुऐ पुनः नीमी गांव ने जाकर समाप्त हुआ.शोभायात्रा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.शोभा यात्रा के पीछे-पीछे पुलिस की टोली भी लगातार चलती रही.
शोभा यात्रा के दौरान लोग हाथों में बजरंगबली का ध्वजा लिए हुए जय श्री राम का नारा लगाते हुए भक्ति में डूबे दिख रहे थे. डीजे पर बज रहे जय श्री राम के गाने पर प्रभु श्री राम के भक्त थिरकते नजर आए. बूढ़े बुजुर्ग युवा जवान सभी जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान होता रहा. मौके पर मकेश्वर कुमार मोहित कुमार, चंदन कुमार, बबलू कुमार, टुनटुन मिश्रा,नागमणि सिंह, प्रहलाद कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Sheikhpura: बिहार में विकास से इतर किसी बात का जिक्र होता ही नहीं है. खुले मंच से जब विकास पुरूष सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि हमने अपने कार्यकाल में गजब का विकास किया है तो इस तस्वीर को देखकर ताज्जुब होता है.
ये तस्वीर शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महब्बतपुर गांव के वार्ड नंबर चार की है. महब्बतपुर गांव के वार्ड नंबर चार के लोग कीचड़ भरे रास्तों से आने जाने के लिए विवश हो चुके हैं. नाली की पानी की उचित निकासी नहीं होने के कारण पिछले छह महीनों से अधिक समय से मुख्य रास्ते पर पानी जमा हुआ है. जल निकासी नहीं होने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण कारू सिंह, रवि सिंह, भरत सिंह, भोली सिंह, गोविन्द कुमार, नीतीश कुमार आदि ने बताया कि इस संबंध में पंचायत के मुखिया राजीव कुमार के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी के पास भी आवेदन दिया गया है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी खुद समस्या को जानने के लिए स्थल का निरीक्षण भी कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों ने मुखिया के ऊपर भी मनमाने ढंग से नाली गली योजना में कार्य करवाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि चैती छठ जैसे माहौल में भी उचित साफ-सफाई नहीं होने की वजह से छठ व्रतियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. वहीं उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे लोग सड़क पर उतर कर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. बताते चलें कि नीतीश सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत पक्की नली और गली प्रत्येक गांव में बनाना सुनिश्चित किया गया है. लेकिन इसके बावजूद आज तक कई ऐसे गांव हैं जहां इस योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पाया है.
शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट:-जबसे कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी पर कार्रवाई की गई है, तब से कांग्रेस भी लगातार अब केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है. जगह-जगह बैठक करके अपने संवाद के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की विफलता गिना रही है.
रविवार को भी जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत महेश स्थान चौक पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुंदर साहनी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बाबत ज़िला अध्यक्ष सुंदर साहनी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग और उसकी पार्टी जल्द ही भारतीय लोकतंत्र की व्यवस्था को बर्बाद कर देंगे.
आज जो देश में हालत उत्पन्न हो रही है उसका ज़िम्मेदार सिर्फ बीजेपी है. देश भर में बढ़ती मंहगाई और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने बाला बीजेपी गरीबों का हक मार गरीबों के आवाज़ उठाने वाले को लगातार दबाने का प्रयास कर रही है. देश की जनता के लिए संसद में आवाज़ उठाने वाले राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करवा कर यह साबित कर दिया कि अब भारतीय लोकतंत्र की व्यवस्था समाप्त हो चुकी है.
पूरे भारत वर्ष में बीजेपी अपना हुकूमत कायम करना चाहता है. उन्होंने आगे कहा की अब प्रखंड से लेकर राज्य और भारत की राजधानी तक जोर दार प्रदर्शन किया जायेगा. जब तक राहुल गांधी को न्याय नहीं मिलता तब तक अपनी जान और जुबान दोनों हीं मरते दम तक चलाता रहूंगा और आवाज़ बुलंद करता रहूंगा.इस मौके पर शेखोपुर प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सिंह, कमलेश सिंह, गीता सिंह, श्यामसुन्दर सिंह, सुधीर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में डटे रहे.
शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट:-शेखोपुर सराय बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार के दिन महेश स्थान चौक के समीप बिना चालान के बालू ले जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. हालांकि इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल रहा.
घटना में जहां बाइक चालक युवक का बाया पैर बुरी तरह से टूट कर बर्बाद हो गया जबकि मौके पर ट्रैक्टर भी पलट गई. घायल युवक की पहचान शेखोपुर डीह गांव निवासी नाथो राम के 24 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप मे की गई है.इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल युवक के परिजनों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर युवक शेखोपुर बाजार से अपने घर शेखोपुर डीह जा रहा था.
उसी दरमियान महेश स्थान चौक के समीप बिना चालान के बालू ले जा रहे ट्रैक्टर ने पीछे से धक्का मार दिया. जिसके कारण युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. गनीमत रही की बाइक चालक की जान तो बच गई लेकिन उसका बाया पैर टूट गया. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण एवं शेखोपुर सराय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुर सराय में भर्ती कराया.
जिसके बाद डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया. इस बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हर एक दिन सैकडों गाड़ी बिना चालान के बालू लेकर शेखोपुर सराय थाने की समीप से होकर गुजरता है और बहुत तेज रफ्तार में जाते रहता है जिसके कारण दुर्घटना हमेशा होते रहता है.
बरबीघा:-तीन एकड़ के विशाल कैंपस में फैला जी माउंट लिट्रा स्कूल का उद्घाटन 5 अप्रैल को किया जाएगा.शक्तिमान के नाम से बच्चों के बीच लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता मुकेश खन्ना इसका उद्घाटन करेंगे.बरबीघा नगर क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज के पास स्थित जी माउंट लिट्रा स्कूल में 15 अप्रैल से नए सत्र की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. बच्चों को यहां पटना दिल्ली देहरादून जैसी फैसिलिटी के साथ विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान की जाएगी. फिलहाल विद्यालय में नामांकन का कार्य जारी है.बरबीघा के अलावा शेखपुरा,सरमेरा, शाहपुर, अस्थावां, सारे इत्यादि जगहों से लोग अपने अपने बच्चों का काफी संख्या में नामांकन भी करवा रहे हैं.विशेष जानकारी के लिए अभिभावक 9153982451 और 9153982452 नंबर पर संपर्क करके अधिक जानकारी ले सकते हैं.
विद्यालय में उपलब्ध फैसिलिटी
इस संबंध में विद्यालय के डायरेक्टर ने बताया कि स्वच्छ वातावरण में विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी.माउंट लिट्रा एजुकेशन के क्षेत्र का एक ब्रांड है.संस्थान का यह उद्देश्य है कि बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन के साथ-साथ बेहतर संस्कार दिया जाए ताकि वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी को भी जान सकें.
विद्यालय का विशाल कैंपस
उन्होंने बताया कि ज़ी लर्न ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में व्यवसाय नहीं बल्कि क्वालिटी एजुकेशन के लिए काम करता है.यहां बच्चों को लिट्रा ऑक्टेव के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी. नर्सरी वर्ग से नामांकन प्रारंभ हो गया है.हम लोगों से यह अपील करेंगे कि वह विद्यालय के कार्यालय में आकर इसके बारे में जाने तथा जांचने परखने के बाद ही अपने बच्चे का नामांकन लें.
लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि विद्यालय में दूरदराज से आने वाले लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल की व्यवस्था की गई है. विद्यालय में बेहतरीन कैंटीन की सुविधा है. जहां से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.स्कूल कैंपस में ही स्विमिंग पूल के साथ-साथ स्केटिंग, राइफल शूटिंग के साथ-साथ इंडोर और आउटडोर गेम के लिए अलग-अलग ग्राउंड बनाया गया है.
न्यूनतम शुल्क पर विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध
विद्यालय शुरुआत से ही विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए हमेशा से प्रतिबंध रहेगा.इसके लिए देश के कोने कोने से प्रशिक्षित विद्वान शिक्षकों की टीम को विद्यालय में नियुक्त गई है. बरबीघा के आलावा अस्थावां, सरमेरा, शेखोपुर सराय शेखपुरा शाहपुर इत्यादि जगहों तक गाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सबसे बड़ी बात उन्होंने बताया कि विद्यालय में बहुत ज्यादा फीस होने की चर्चा क्षेत्र में हो रही है. लेकिन मैं ऐसे अभिभावकों को बता दूं कि विद्यालय में न्यूनतम शुल्क पर ही उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि अभिभावक एक बार विद्यालय में आकर पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही बच्चों का एडमिशन कराए
(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय प्रखंड के पांची गांव में स्थित सरकारी प्राइमरी विद्यालय और सरकारी उच्च विद्यालय दोनों विद्यालय का संचालन एक ही स्कूल कोड से वर्षो से संचालित किया जा रहा है. इस बात को खुद विद्यालय के प्रभारी ने ही कैमरे के सामने स्वीकार किया है.बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए करती ताकि सरकारी विद्यालय में विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके. लेकिन इस गांव की शिक्षा व्यवस्था लाखों रुपए महीना खर्च करने के बाद भी बेहद ही दयनीय स्थिति में है.
गौरतलब हो कि उच्च विद्यालय में लगभग सात सौ छात्र नामांकित है. परन्तु उच्य स्तरीय शिक्षा देने वाले शिक्षक एक भी नहीं है.प्राइमरी विद्यालय के ही शिक्षक नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का पठन पाठन कार्य येन केन कर रहे हैं.जिससे विद्यार्थियों का भविष्य कई वर्षों से अंधकार में डूबा हुआ है. इस बाबत जब मीडिया कर्मी ने प्रभारी से बात किया तो उन्होंने साफ़ कहा की कई बार यह खब सुर्खियों में रहा लेकिन आज तक मेरा कुछ नहीं बिगड़ा.जैसे विद्यालय का संचालन किया जा रहा है वैसे ही चलता रहेगा. जब प्रभारी से दसवीं कक्षा का प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने विपरीत जवाब दिया. जबकि अन्य शिक्षकों से प्रश्न पूछा गया तो प्रभारी के मौजूदगी में थर्सडे का स्पेलिंग सही से नहीं बता पाए.
विभाग के द्वारा संचालित स्मार्ट क्लास में योग्य शिक्षक नहीं होने के कारण पढ़ाई बाधित है. प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रेणु सिन्हा से संज्ञा, सर्वनाम, वर्ण के साथ साथ थर्सडे का हिज्जे पूछा तो वो बताने असमर्थ रही.वही प्रभारी प्रफुल कुमार ने बताया की वे दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइंस पढ़ाते हैं. इस पर जब उनसे प्रजनन किसे कहा जाता है?पूछा गया तो प्रभारी ने बताया की प्रजनन चरण को कहा जाता है. इंग्लिश में भी उनका हालत काफी खराब पाया गया. अब जरा सोचिए नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का भविष्य ऐसे शिक्षक कैसे सवांरेगे.एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार
कहते हैं कि शिक्षक विद्यालय में नहीं पढ़ाएंगे तो किया उन्हें हम बैठा कर पैसा देंगें. लेकिन बिहार में आज भी ऐसे ऐसे शिक्षक है जो बच्चों का भविष्य बंटाधार करने में जुटे हुए हैं.मौके पर मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने गुहार लगाया कि जिलाधिकारी महोदय एक बार इस सरकारी विद्यालय की विधि व्यवस्था को अवश्य देखें ताकि शिक्षा से पिछड़ा रहा यह गांव शिक्षा के लिए आगे आ सके.
(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुरसराय नगर पंचायत के चरुआवां गांव निवासी सिराज बिल्डिंग के नाम से प्रसिद्ध मोहम्मद इम्तियाज आलम उर्फ सज्जू भाई के निधन के बाद बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार अपने समर्थकों के साथ मातमपुर्सी करने पहुंचे.
शोकाकुल परिवार से मिलकर मृतक के पुत्र, पुत्री सहित अन्य परिजन से मिलकर ढांढस बंधाते हुए उनके परिवारजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिए. उसके बाद पूर्व मुखिया एवं पुराने कांग्रेसी नेता मोहम्मद अनवर जी से मिलकर हाल-चाल लिए. उसके बाद बरबीघा विधायक श्री सुदर्शन कुमार अपने समर्थकों सहित शेखोपुरसराय नगर पंचायत के शेखोपुरडीह गांव पूर्व प्रमुख सुनील सिंह के माता जी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए. मृतक के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया.उसके बाद विधायक सुदर्शन कुमार शेखोपुर सराय प्रखंड के ओनामा गांव राजेश कुमार उर्फ राजा जी के माता जी स्वर्गीय शैला देवी के श्राद्ध कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इन सभी कार्यक्रम में उनके साथ ओनामा मुखिया अभिमन्यु कुमार, अंबारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार,युवा जदयू नेता गौतम कुमार, नीमी पैक्स उदय शंकर चरुआवा पैक्स अध्यक्ष पीयूष कुमार, राजकमल उर्फ लाल जी ,समाजसेवी अवधेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट) शेखोपुरसराय नगर पंचायत की सफाई एजेंसी नंदनी ग्रुप द्वारा सभी सफाई कर्मियो को ड्रेस किट उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर मुख्य पार्षद रोहित मांझी, उपमुख्य पार्षद श्रद्धा देवी एवं कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश उपस्थित रहे.
वहीं मुख्य पार्षद रोहित मांझी ने बताया कि शेखोपुरसराय नगर पंचायत अन्तर्गत सभी वार्डों की साफ- सफाई व्यापक पैमाने पर शुरू की जाएगी. जलजामाव वाले जगहों को चिन्हित करके समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा. शहरवासियों को जलजमाव से मुक्ति दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है. विकास कार्य में किसी प्रकार की कोई त्रुटि ना रहे इसको लेकर नगर पंचायत के हर एक गाँव पर हमारी पैनी नजर है. नगर पंचायत के हर गांव और गली तक विकास कार्यों को पहुंचाया जाएगा.
बताते चलें कि लगभग डेढ़ साल से नगर पंचायत की साफ-सफाई नंदिनी ग्रुप नामक एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है. सभी वार्ड में साफ-सफाई और समय समय पर फॉगिंग मशीन द्वारा कीटनाशक एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है. वही कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि बहुत ही जल्द संसाधन उपलब्ध होने पर सभी वार्डों में कचरा जमा करने के लिए सार्वजनिक जगहों पर डस्टबिन की व्यवस्था की जाएगी.
(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट) शेखोपुर सराय बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर ओनमा गाँव के समीप 15 लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक को पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि ओनमा गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था उसी दरमियान बरबीघा की तरफ से बाइक पर सवार होकर एक युवक 15 लीटर देसी शराब लेकर आ रहा था.
पुलिस को देखते ही बाइक के साथ-साथ देसी शराब को छोड़कर भागने में सफल रहा. जिसके बाद बाइक एवं शराब को पुलिस के द्वारा जब्त कर शेखोपुर सराय थाना लाया गया. जिसके बाद बाइक चालक के विरुद्ध शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. वहीं मौके पर मौजूद एएसआई वसुआ उराव के साथ-साथ पुलिस बल मौजूद थे.
Sheikhpura: शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्थाना गांव के एक दबंग ईंट – चिमनी भट्ठा उद्योग मालिक ने बगलगीर के भूमि पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से धान की फसल का पटवन करने गए किसान के बिछाए गए फीता और पाइप पर जेसीबी तथा ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे रौंदवा डाला. जिसके कारण फीता क्षत – विक्षत होकर बर्बाद हो गया. साथ ही किसान इस कारण अपने खेत में लगी धान की फसल का पटवन नहीं कर पाए. इसकी शिकायत करने पर गांव के दबंग अजय प्रसाद , उसके सहोदर भाई टेनी प्रसाद और चचेरे भाई भूषण प्रसाद ने पीड़ित किसान अशोक कुमार के साथ भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकियां भी दी.
घटना के बाद धान की फसल का पटवन करने से वंचित किसान मायूस होकर स्थानीय थाना पहुंचकर पुलिस से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की है. इस बाबत पीड़ित किसान ने बताया कि गांव के ही दबंग किस्म के ईंट-चिमनी भट्ठा उद्योग मालिक अजय प्रसाद के उद्योग स्थल के बगल में मेरा खेत है. जिसमे अभी धान का फसल लगा हुआ है. पानी के अभाव में सूख रहे फसल का पटवन बोरिंग से करने मंगलवार को पहुंचा था.
पटवन करने हेतु बोरिंग से पाइप और फीता जोड़कर बोरिंग को चालू करने वाला था. तभी आरोपियों ने उनके द्वारा बिछाए गए प्लास्टिक पाइप और फीता के ऊपर जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टर चढवा कर उसे नष्ट कर दिया. पीड़ित ने कहा कि ईट उद्योग मालिक उसके जमीन पर कब्जा जमाना चाहता है. उसने जमीन को उद्योग चलाने हेतु लीज पर मांगा था. जिसे वह देने से इंकार कर दिया था. पुलिस पीड़ित के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत की छानबीन करना शुरू कर दी है. उधर पीड़ित किसान दबंग के दबंगई से भयभीत नजर आ रहा है.