शेखोपुर सराय थाने की पुलिस ने फरार चल रहे साइबर अपराधी के घर किया कुर्की जब्ती..किबाड़ और खिड़की तक ले गए पुलिस वाले

Please Share On

शेखोपुरसराय:-  शेखोपुर सराय थाना पुलिस ने एक शातिर फरार साइबर क्रिमिनल के महबतपुर गांव स्थित घर कुर्की – जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया.यह करवाई थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार ने किया.इस दौरान भारी संख्या में सशस्त्र बलों ने फरार बदमाश जितेंद्र राम उर्फ जीतो राम के आलिशान बिल्डिंग के चौखट ,किवाड़ , ग्रिल ,पानी टैंक तक मिस्त्री और मजदूरों की सहायता से छुड़ा लिया. घर में रखे कीमती

पलंग , टीवी,बक्सा ,गोदरेज आलमीरा सहित अन्य सामानों को पुलिस ने जब्त कर लिया. सामानों का जब्ती सूची बनाकर उसे कड़ी सुरक्षा में शेखोपुर सराय थाना लाकर मालखाना में रखा गया है.थाना अध्यक्ष ने बताया कि गत 21 सितंबर 2021 को महबतपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई पुलिस छापामारी में एक साईबर क्रिमिनल शंभू पासवान रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था.लेकिन बिक्की राम ,सन्नी राम ,जीतो राम सहित अन्य निकल भागने में सफल हो गया था. स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में जीतो राम सहित 11 बदमाशों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले के एक मात्र आरोपी अभी तक यही फरार चल रहा है.थाना अध्यक्ष ने बताया नौकरी दिलाने का झांसा देकर और मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर इस गिरोह के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के मोबाइल धारकों से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है.

Please Share On

भाभी को देवर ने मारपीट कर किया घायल, शराब पीकर निर्माण कार्य रोका, घायल महिला का इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची पंचायत में पड़ने वाले मीर बीघा गांव में भूमि विवाद को लेकर देवर ने अपनी भाभी को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना में घायल महिला को ग्रामीणों की सहायता से इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुर सराय में भर्ती कराया गया.

घायल महिला 36 वर्षीय संगीता देवी के सिर पर लाठियों से प्रहार कर उसे बुरी तरह फोड़ दिया. इस बाबत थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक निक्की रानी ने बताया कि घायल महिला द्वारा घटना के संबंध में एक लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. घायल महिला के साथ थाना पहुंची परिवार की सिहंता देवी ने बताया कि घायल महिला का देवर पिछले दस दिन से शराब पीकर गाली गलौज कर रहा है.

संगीता देवी के नाम से ब्लॉक से एक यूनिट प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. प्रथम किस्त की मिली राशि से वह अपना घर बनाना शुरू की है. जिसे आकर छोटा देवर चुन्नू चौधरी और उसका पुत्र रोक दिया और निर्माणाधीन मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही इसका विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

शेखोपुरसराय प्रखंड के इस गांव में हो रही थी पानी की भारी किल्लत, विधायक सुदर्शन कुमार ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव पंचायत के एक गांव में पानी की भारी किल्लत हो गई है. कहने को तो नल जल योजना की सफलता का श्रेय लगातार सरकार ले रही है वहीं कुछ जगह ऐसे आज भी हैं जहां ठेकेदारों की बदइंतजामी के कारण नल जल योजना फेल होता नजर आ रहा है. ऐसा ही मामला मधेपुर गांव में देखने को मिला जहां पाइप तो बिछा दिया गया है लेकिन ना ही जल मीनार का निर्माण किया गया है ना ही कोई और व्यवस्था की गई है बस बोरिंग करके छोड़ दिया गया है.

हालांकि इस मामले में गांव के ही कुछ लोग इसकी शिकायत करने के लिए विधायक सुदर्शन कुमार के पास पहुंचे थे. विधायक सुदर्शन कुमार ने बिना देर किए जनता के दुख दर्द को अपना समझा और तुरंत पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को फोन किया. विधायक सुदर्शन कुमार के फोन जाते ही गांव में पानी का टैंकर भेज दिया गया. हालांकि इस बात से भी विधायक सुदर्शन कुमार को पूरी तसल्ली नहीं मिली और उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 2 दिन के भीतर मधेपुर गांव में नल जल योजना को सुचारू रूप से शुरू कीजिए. विधायक ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए लगातार हम प्रयास कर रहे हैं. मधेपुर गांव के लोगों की समस्या दो दिन में खत्म हो जानी चाहिए.

विधायक सुदर्शन कुमार के इस पहल की गांव के लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं. गांववालों ने कहा कि जिस उद्देशय से हमलोग गए थे वो पूरा हो गया. विधायक सुदर्शन कुमार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पानी की समस्या को दूर करने के लिए तुरंत अधिकारियों को फोन कर दिया. उनके इस त्वरित कदम को देख हमलोग अब काफी पॉजिटिव हैं कि हमारे गांव की समस्या अब दूर हो जाएगी.

Please Share On

किसान के घर में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग, हजारों की संपति जलकर राख

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय स्थानीय थाना के शेखोपुरडीह गांव में बुधवार के मध्य रात्रि में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने की वजह से किसान के घर आग लग गई. जिसमें घर में रखे कई समान जल कर राख हो गए.

इस बात की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के महेश सिंह, नित्यानंद सिंह, रैना सिंह, उदय सिंह आदि ने बताया की हाई-लो विधुत होने की वज़ह से घर के कमरे में रखे फ्रीज में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई.

जिससे घर में रखा गेहूं, चावल, खाट, पलंग, फ्रिज और दैनिक जीवन में उपयोगी कई समान जल कर राख हो गया. शॉर्ट सर्किट का आग घर में इस तरह से फैला की घर में सो रहे लोग किसी तरह अपना जान बचाने में कामयाब रहे. रात्रि होने के वजह से लोग आग पर काबू नहीं कर सके. आस पड़ोस के लोगों की मदद से सिर्फ घर के लोगों का जान बचाया जा सका.

Please Share On

शेखोपुर सराय प्रखंड कार्यालय में नए BDO रीना कुमारी ने संभाला पदभार

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार के दिन नए बीडीओ ने पदभार संभाला है. विदित हो की एक लंबे अरसे तक शेखोपुर सराय प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर ने अपना सेवा दिया. अमरेंद्र कुमार अमर के कार्यकाल में प्रखण्ड विकास का कार्य ज्यादा सफ़ल नहीं रह पाया और ना प्रखण्ड कार्यालय से लोग हर्षोल्लासित होकर वापस जा सके. लगातर इनके कार्यकाल में ज़िला अधिकारी के द्वारा बीडीओ के वेतन भुगतान में रोक लगता रहा.

हाल ही में नए ज़िला अधिकारी सावन कुमार ने प्रखंड निरिक्षण के दौरान बीडीओ पर राशन कार्ड संबंधित कार्य पर असंतुष्टता जताते हुऐ वेतन पर रोक लगाया. अब अमरेंद्र कुमार अमर को पटना सचिवालय में सेवा देना होगा जबकि उनकी जगह नई बीडीओ रीना कुमारी को गृह जिला भागलपुर से मधेपुरा में अपनी सेवा दे रही थी जिनका स्थानांतरण एक महीना पहले शेखुपुर सराय प्रखंड कार्यालय किया गया था. लंबे समय के बाद रीना कुमारी ने शुक्रवार के दिन शेखोपुर सराय प्रखंड कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाल लिया है.

Please Share On

शेखोपुरसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर चोरी के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय थाने की पुलिस के द्वारा शनिवार के रात को गुप्त सूचना के आधार पर शेखपुरा जिले के रसलपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाकर ट्रैक्टर चोरी के मामले में एक अभियुक्त को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभार में रह रहे एसआई शंकर कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक जिले के रसलपुर गांव निवासी घनश्याम सिंह के पुत्र धीरज सिंह 28 वर्ष को ट्रैक्टर चोरी के मामले में अभियुक्त बनाया गया था जो कि कई महीनों से फरार चल रहा था. उसी आलोक में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद गिरफ्तार किए गए युवक को कानूनी प्रक्रिया करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार युवक के ऊपर शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वही ग्रामीण सूत्रों की ओर बताया गया है कि 20 मार्च 20 21 को नीमी गांव निवासी अंबुज पांडे का एक ट्रैक्टर चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था. जिसमें की कई लोगों को अभियुक्त बनाया गया था पूर्व में भी इस मामले में चार लोगों को जेल भेजा जा चुका था. हालांकि पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर को लखीसराय जिले के सूर्यगढा  से बरामद किया गया था.

Please Share On

अस्थाना गांव से लड़की का हुआ अपहरण, लड़की के पिता करना चाहते हैं केस वहीं गांव के लोग कहते हैं पंचायती करो

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के अस्थाना गांव से 2 दिन पहले एक लड़की को 2:00 बजे रात में जबरन उठाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए लड़की के पिता औरंगजेब ने बताया कि उसके गांव के ही अजय महतो के पुत्र बिट्टू कुमार एवं उसके चचेरे भाई सोनू कुमार ने उसकी बेटी को 2:00 बजे रात को उसके घर के पास से लेकर भाग गया.

इस घटना की सूचना शेखोपुर सराय थाना को दिया जहां 2 दिनों के बाद लड़की को पुनः वापस कर दिया गया. जब लड़की घर पहुंची तो इसकी सूचना शेखोपुर सराय थाना को दिया गया जहां लड़की को थाना लेकर आने को थाना के कर्मी के द्वारा कहा गया. उन्होंने बताया कि इस मामले को दबाने को लेकर ग्रामीण लोग पंचायती करने पर अड़े हुए हैं. जबकि मैं इसमें न्याय के लिए कानून का सहारा लेना चाहता हूं.

उन्होंने इस संबंध में शेखोपुर सराय थाना में आवेदन देते हुए कहा कि जब मैं थाना आने के लिए चाहा तो अजय महतो एवं उसके पुत्र बिट्टू कुमार एवं भतीजा सोनू कुमार ने मेरे और मेरे परिवार के लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं मामले को लेकर थानाध्यक्ष के प्रभार में रह रहे शंकर कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं दिया गया आवेदन देने के बाद जांच पड़ताल की जाएगी.

Please Share On

करंट की चपेट में आने से एक भैंस की हुई मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत शेखोपुर डीह गांव में बुधवार के दिन करंट लगने से एक भैंस की मौके पर मौत हो गई. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन इस जगह पर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कई मवेशी करंट के चपेट में चुके हैं.

वही बुधवार के दिन के शेखोपुर डीह गांव निवासी राकेश सिंह का भैंस करंट के चपेट में आ गया जिसके कारण घटनास्थल पर ही भैंस की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि शेखोपुर डीह गांव के एक खेत समीप खङे पोल में करंट आ गया था जिसके कारण भैंस की मौत हो गई.

ग्रामीण लोगों ने बताया कि जर्जर तार एवं पोल को लेकर बिजली विभाग को कई बार शेखोपुर डीह  गांव के ग्रामीणों के द्वारा आवेदन देकर सुधार करने का मांग किया गया था लेकिन अब तक इस दिशा  कोई पहल नहीं किया गया है. वही पशुपालक के द्वारा जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है हालांकि इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना बिजली विभाग को दिया गया.

Please Share On

देवघर से लौट रहे श्रद्धालु सड़क दुर्घटना में हुए घायल, इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार के दिन सुगिया मोड़ के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को शेखोपुरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

इसके बाद डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर होने के कारण सभी घायल को पावापुरी रेफर कर दिया गया. सभी घायल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी बताए जा रहे हैं. जिनकी पहचान मनोज वर्मा, पंचगुलाम, विनोद कुमार, लक्ष्मी देवी, संजय कुमार के रूप में हुई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लोग मुंडन संस्कार के लिए देवघर गए हुए थे. वैगन आर ही वाहन पर सवार होकर देवघर से वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दरम्यान सुगिया मोड़ के पास अचानक वाहन का चक्का ब्लास्ट कर गया. जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होने से सभी दुर्घटना का शिकार हो गए.

Please Share On

बारिश के कारण शेखोपुरसराय थाने का छज्जा टूट कर गिरा, बाल बाल बचे पुलिसकर्मी

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय थाना का बीती रात्रि को भवन के छत का छज्जा अचानक टूटकर गिर गया. गनीमत रहा कि हादसा आधी रात को हुआ वरना बड़ा नुकसान हो सकता था. कई पुलिस कर्मी घायल हो सकते थे.

दरअसल जहां छज्जा टूटकर गिरा ठीक उसके नीचे थाने के सिरिस्ता का कार्य होता है. यहां ओडी में कार्यरत्त पुलिस अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मी बैठकर अपना दैनिक कार्य करते हैं. वहीं थाने आये फरियादी भी इसी स्थान पर बैठकर अपनी फरियाद सुनाते हैं. जरा सोचिए यह हादसा अगर दिन में हुआ होता, तो कितने लोग घायल होते. इस संबन्ध में थाना का प्रभार संभाल रहे ASI बसुआ उरांव ने बताया कि बारिश के कारण छज्जा रात्रि में टूटकर गिरा, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया. किसी तरह की क्षति नहीं हुई है.

बताते चलें कि यह थाना भवन काफी पुराना व जर्जर स्थिति में है. जगह-जगह मौजूद दरारें इस बात का सुबूत दे रही हैं. ऐसे में यहां रहने वाले पुलिस कर्मी हमेशा डर के साये में जीते हैं. बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी बदत्तर हो जाती है. भवन के पूरे छत से पानी टपकता है. पुलिस कर्मी बर्तनों की मदद से कमरे में रखा अन्य सामान भींगने से बचाते हैं. वहीं भारी बारिश में पूरा थाना परिसर तालाब की शक्ल में बदल जाता है. सिरिस्ता कक्ष तक पानी से लबालब भर जाता है. पुलिस कर्मियों को घुटने भर पानी से आना-जाना पड़ता है. इस सीजन में जब अभी बरसात शुरू ही हुआ है, तो इस भवन का ये हाल है.

Please Share On