आवास सहायक को घर पर बुलाकर मुखिया ने की मारपीट, डीएम से पीड़ित ने लगाई गुहार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड अंतर्गत महब्बतपुर पंचायत में कार्यरत आवास सहायक चंदन कुमार के साथ पंचायत के मुखिया राजीव कुमार उर्फ बउआ जी द्वारा गाली गलौज और मारपीट किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है.

इस संबंध में रविवार को पीड़ित आवास सहायक ने बताया कि गत 14 जुलाई को मुखिया द्वारा मुझे अपने आवास पर बुलाया गया. मुखिया के घर पहुंचने पर मुखिया ने उनके साथ गाली गलौच और मारपीट की. जबकि उन्होंने यह धमकी दी कि बिना मुझे खबर किए पंचायत के किसी भी गांव जाने पर अंजाम बुरा होगा. इस बाबत आवास सहायक ने बताया कि  इस संबंध में उन्होंने मुखिया के द्वारा दिए घटना को अंजाम से संबंधित लिखित शिकायत डीएम से की गई है. उन्होंने कहा कि मुखिया पंचायत के अंदर आवास वितरण में मनमानी करना चाहते हैं. दबंग मुखिया से भयभीत आवास सहायक ने जिला प्रशासन से जानमाल की भी गुहार लगाई है. उधर इस घटना के संबंध में किसी भी थाना में पुलिस से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.

बता दें कि जिले के पंचायतों में गरीब , बेघर परिवारों को सरकार द्वारा मुफ्त में पक्का मकान का लाभ देने हेतु हर पंचायत में एक एक आवास सहायक की नियुक्ति की गई है. लेकिन इस आवास योजना में नाजायज राशि लाभुकों से ऐंठने और अपने चहेतों को योजना लाभ किसी भी हद तक जाकर दिलाने को लेकर कई पंचायतों में मुखिया और आवास सहायक के बीच आपसी तालमेल नहीं बैठ रहा है. इस तरह की घटना जिले के एक दो पंचायतों में पहले भी घट चुकी है.

Please Share On

शेखोपुरसराय के इस गांव में भयंकर चाकूबाजी, कई घायल

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखोपुरसराय थाना इलाके के चरूआमा गांव से बड़ी खबर आ रही है जहां दो गुटों में भयंकर चाकूबाजी हुई है. इसमें कई लोगों के घायल होने के सूचना मिल रही है.

फिलहाल जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक बच्चों के बीच आपसी लड़ाई हुई थी. बच्चों की लड़ाई को खत्म करने के बजाय गांव में दो गुट बन गया और आपस में उलझ गए. इस पूरी लड़ाई में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. इस वारदात में इलियास कुरैशी, राजू कुरैशी और मेहताब कुरैशी के घायल होने की सूचना मिल रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है वहीं घायलों का इलाज शेखोपुरसराय पीएचसी में चल रहा है.

Please Share On

शेखोपुरसराय में शादीशुदा महिला ने किया सुसाइड,लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया बड़ा आरोप

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रेमचंद्र बीघा गांव में एक नवविवाहिता युवती ने शादी के 2 महीने बाद ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. प्रेमचंद बीघा गांव निवासी सूबे बिंद के पुत्र मनोज बिंद की शादी जिले के ही गौगौर गांव निवासी बुनना बिंद की पुत्री नीतू कुमारी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से 11 5 2022 को संपन्न हुई थी.

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शादी के बाद मनोज बिंद एवं मृतका नीतू कुमारी दोनों पति पत्नी के बीच बहुत प्यार था और दोनों सुखमय दंपति जीवन जी रहे थे. अचानक बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कुछ कहासुनी हुई और पत्नी नीतू ने ऐसा कठोर कदम उठाया की परिजनों के बीच कोहराम मच गया. ग्रामीण बताते हैं कि मनोज बिंद के घर में मनोज के छोटे भाई 6 साल के छोटु और पत्नी के सिवाय और कोई नहीं रहता था इसी का फायदा उठाकर नीतू ने जब पति घर से सुबह बाहर निकला तो उन्होंने अपना जीवन लीला ही समाप्त कर लिया.

यहां परिजनों के बीच सिर्फ एक ही बात का अंदाजा नहीं लग रहा है कि कौन सी ऐसी बात थी जो नीतू को मरने पर मजबूर कर दिया और वह अपनी जीवन फांसी लगाकर समाप्त कर ली. हालांकि इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के मां ने बताया कि मेरी पुत्री को जानकर मार दिया गया है. फिलहाल जो भी हो घटना की सूचना शेखोपुर सराय पुलिस को दिया गया और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा भेज दिया है और वही शेखोपुरसराय पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Please Share On

ट्रैक्टर की चपेट में आने से 45 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने काटा बवाल

Please Share On

Sheikhpura:शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार के दिन खुड़िया गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप एक ट्रैक्टर चालक ने 45 वर्षीय महिला को टक्कर मार दिया जिससे एक महिला की मौके पर मौत हो गई. इस बाबत इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाजीतपुर गांव निवासी कालू ठाकुर की पत्नी इंदु देवी जो अपने पशु के चारे को लेकर सड़क मार्ग होते हुए अपने घर जा रही थी तभी अचानक एक ट्रैक्टर चालक ने महिला को धक्का मारकर मौके पर से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.

विदित हो कि घटनास्थल पर सभी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अक्सर इस मार्ग से अवैध बालू खनन बालू माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से नाबालिक ट्रैक्टर चालक को रखकर किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर, अंचल अधिकारी के पदभार संभाल रहे संतोष कुमार के आगे ग्रामीणों ने बताया कि बालू माफियाओं के द्वारा इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन काफी संख्या में ट्रैक्टर पर बालू लाद कर राजस्व विभाग को चूना लगाते हुए आम लोगों को भी क्षति पहुंचा रहे हैं. बालू माफिया दो पहिया वाहन के साथ आगे आगे सड़क मार्ग को देखते हुए निकलते हैं और उनके पीछे नाबालिक ट्रैक्टर ड्राइवर तेज रफ्तार में बालू से भरे ट्रैक्टर को लाने और ले जाने का काम करते हैं.

घटनास्थल पर ग्रामीणों ने लगभग 4 घंटे सारे से लेकर शाहपुर चौक तक जाम लगाकर रखा ग्रामीण अधिकारियों के समक्ष सड़क हादसे में मिलने मुआवजा को लेकर डटे रहे. इस बाबत बीडीओ और थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को खूब समझाया परन्तु खबर लिखे जाने तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही. बता दें कि मृतक महिला के 3 छोटे छोटे बच्चे हैं जो मुख्य रूप से अपने माता-पिता पर निर्भर है मां की मौत के बाद दो छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए.

Please Share On

जीविका सह किसान पौधाशाला केन्द्र नीमी में किसानों को दिए जा रहें विभिन्न प्रजातियों के पौधे, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

Please Share On

Sheikhpura: नवगठित नगर पंचायत शेखोपुर सराय अंतर्गत नीमी गांव में स्थित जीविका सह किसान पौधाशाला में विभिन्न प्रजातियों वाले पौधे किसानों को दिया जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए शेखपुरा पर्यावरण विद जनार्दन प्रसाद ने बताया कि किसानों को फलदार औषधि और इमारती लकड़िया वाले पौधे जो जीविका सह किसान पौधाशाला केंद्र नीमी में तैयार किया जा चुका है.

अब किसान ₹10 प्रति पौधे की दर से पौधे की खरीदारी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पौधाशाला में गुलढ़ पाकड़, पीपल, सागवान, महोगनी, बरगद, आवंला, कटहल, जामुन, नीम सहित अन्य कई प्रकार के प्रजातियां वाले पौधे उपलब्ध है.

वन प्रमंडल पदाधिकारी जमुई शेखपुरा के पीयूष वर्णबाल के आदेशानुसार किसान ₹10 प्रति पौधा की खरीदारी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किसान को ₹60 तीन वर्ष में प्रति पौधा के साथ लाभ सहित यदि किसान के द्वारा लगाए गए 50% पौधे जीवित रहते हैं तो पौधे खरीदारी के समय दिए गए ₹10 वह भी वापस किसानों को कर दिया जाएगा.

Please Share On

दो पियक्कड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, राजस्थान का रहनेवाला है शख्स

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर बीती रात को शेखूपुर डीह गांव के हनुमान मंदिर के समीप से दो शराबियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बीती रात्रि को गस्ती के दौरान पकड़े गए दोनों युवक राजस्थान के चूरू जिला अंतर्गत मेलु सर गांव निवासी कल्याण सिंह के पुत्र महिपाल सिंह व दूसरा रतीराम के पुत्र दयानंद सिंह के रूप में पहचान की गई है. वही पकड़े गए दोनों शराबियों को मेडिकल जांच किया गया जिसमें जांच के दौरान दोनों युवक के द्वारा अत्यधिक मात्रा में शराब सेवन किए जाने की पुष्टि की गई.

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक शेखोपुर बाजार में किराया का मकान लेकर रहता है. साथ ही साथ दोनों युवक मकान का पेंटिंग और मार्बल लगाने का काम करता है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक को शेखपुरा कोर्ट भेज दिया गया है जहां दोनों से कोट के आदेश पर जुर्माना वसूल किए जाने के बाद उसे मुक्त किया जाएगा.

Please Share On

अंबारी गांव में बीडीओ ने जल जमाव की समस्या का किया निपटारा, लोगों में खुशी की लहर

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के अंबारी गांव में बुधवार के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर के द्वारा रविदास टोले में वर्षों से जल जमाव की स्थिति से जूझते आ रहे लोगों के समस्या ता निपटारा कर दिया गया.

इस बाबत इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि अंबारी गांव में रविदास टोला में जल निकासी नहीं रहने के कारण अनुसूचित जाति के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. जिसे ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड कार्यालय में लिखित आवेदन दिया गया था. जिसको लेकर बुधवार के दिन स्थानीय पुलिस प्रशासन बल एएसआई रहमान कुमार सहित प्रशासन के दल बल और  अंचल कार्यालय प्रभारी संतोष कुमार, बीडीओ अमरेंद्र कुमार अमर के द्वारा विवादित जगह पर पहुंचकर जल व निकासी की समस्या का निपटारा किया गया है. वहीं अनुसूचित जाति के लोगों में जल निकासी की समस्या का ऑन द स्पॉट फैसला कर दिए जाने पर काफ़ी खुशी देखा गया.

Please Share On

शेखपुरा में हो रहा है अजब गजब खेल, बारहवीं में प्रथम स्थान लाने वाली बेटी की प्रोत्साहन राशि का हो रहा गोल माल

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत 12वीं में प्रथम स्थान से सफ़ल हुऐ छात्राओं को बिहार सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि में गोलमाल किया जा रहा है. गौरतलब हो कि बिहार सरकार के द्वारा लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु और उनकी मनोबल को ऊंचा रखने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है. लगातार प्रयास किया जा रहा है कि छात्रा पढ़कर अपना आगे का भविष्य बनाएं.

बता दें कि शेखोपुरडीह के छात्रा काजल कुमारी ने वर्ष 2021 में बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. जिसके बाद उसने बिहार सरकार के द्वारा 10,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन की सारी प्रक्रिया के साथ आवेदन को भरा परन्तु महीनों बीत जाने के बाद जब उसने अकाउंट देखे तो किसी प्रकार की कोई राशि जमा नहीं हो सकी है. जब उसने ऑनलाइन दर्ज़ अपने आवदेन को देखा तब आधार नंबर से लेकर उसके अकाउंट नम्बर में बदलाव कर प्रोत्साहन राशि मंगाए गए है.

बता दें की काजल कुमारी दक्षिण ग्रामीण बैंक के अकाउंट नम्बर से आवदेन किया था. जिसका अकाउंट नम्बर 33020110035732 है और आधार नम्बर 618524959517 है. जिसे ई कल्याण विभाग के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट नम्बर 08140017001120867 में बदलाव कर 10,000 की प्रोत्साहन राशि मंगाई गई है. वहीं काजल कुमारी के आधार नम्बर में भी बदलाव कर 35 88 555 80 931 पर फेर बदल किया गया है. दूसरी तरफ़ शुभांशी कुमारी को भी इसी परिस्थिती का समना करना पड़ रहा है. बता दें कि दोनों छात्रा के खाते में पैसे क्रेडिट होने का ऑनलाइन ब्यौरा दिखाता है  जबकि गोल माल का ऐसा चक्कर है कि छात्रा के अकाउंट में किसी प्रकार का कोई प्रोत्साहन राशि आज तक क्रेडिट नहीं किया जा सका है.

Please Share On

मोहब्बतपुर गांव से साइबर क्राइम के मामले में बेटे को पकड़ने गई थी पुलिस, शराबी पिता को किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की रात को मोहब्बतपुर गांव में फरार चल रहे साइबर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस निराश होना पड़ा लेकिन फरार साइबर अपराधी के शराबी पिता को पुलिस ने शराब की नशे में गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पूर्व में साइबर क्राइम के मामले शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के मोहब्बत पुर गांव निवासी संजय राम के पुत्र विक्की राम के विरुद्ध साइबर ठगी के मामले में शेखोपुर सराय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

उस ठगी के मामले में विक्की राम फरार चल रहा था जिसके बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी अपने घर में छुपा रहता है. इसके बाद शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष के द्वारा उसके घर में छापेमारी अभियान चला लेकिन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.

उन्होंने बताया कि घर का दरवाजा खुलवाने के दौरान फरार साइबर अपराधी के पिता संजय राम घर से बाहर निकला जो कि शराब की नशे में धूर्त था. जिसके बाद पुलिस ने शराबी पिता को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराबी को शेखपुरा कोर्ट भेजा जाएगा जहां उसे जुर्माना वसूल कर मुक्त किया जाएगा.

Please Share On

शेखोपुरसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: साइबर क्राइम के मामले में पुलिस ने शनिवार की रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर शेखोपुरसराय थाना की पुलिस एवं टेक्निकल टीम के द्वारा एक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शनिवार की रात को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहब्बतपुर गाँव निवासी जनार्दन राम के पुत्र भरत राम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए युवक के पास से पुलिस ने 3  मोबाइल  इसके अलावा  साइबर ठगी से संबंधित अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए युवक के ऊपर शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. प्रखंड के मोहब्बतपुर रहिचा कबीरपुर महानंदपुर पाची सहित अन्य गांव में साइबर क्राइम का धंधा जोर शोर से चल रहा है. हालांकि पुलिस के द्वारा सैकड़ों साइबर क्राइम से जुड़े युवक को जेल भी भेजा जा चुका है लेकिन साइबर क्राइम अपराधी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे ऐसा प्रतीक होता है कि साइबर क्राइम से जुड़े युवक को पुलिस का डर भय समाप्त हो चुका है जिसके कारण साइबर क्राइम का धंधा जोर-शोर से किया जा रहा है.

Please Share On