ई रिक्शा चालक के द्वारा मनमाने किराए वसूले जाते हैं, चालक बिना ट्रेनिंग व लाइसेंस के ही ढो रहे सवारियां

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत आए दिन यातायात सुविधाओं में मानो तो बाढ़ सी आ गई है आए दिन क्षेत्र के बेरोजगार और मध्यम वर्ग के लोग ई _ रिक्शा को लेकर यात्रियों को गांव से बाजार लाना और पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इनके चालक को न कोई ड्राइविंगलाइसेंस की जरूरत होती है और ना ही प्रशासन का भय होता है.

गौरतलब हो कि एक बाइक सवार व्यक्ति जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी की फिटनेस गाड़ी का पॉल्यूशन हेलमेट का होना अति अनिवार्य माना जाता है. इन सारी दस्तावेज के नहीं होने पर बाइक चालकों पर कई तरह के जुर्माना लगाया जाता है साथ हीं यदि कोई बाईक चालाक 2 से अधिक व्यक्ति को बाइक पर बैठाता है तो यह कानूनन जुर्म माना जाता है परंतु ई _ रिक्शा के पास ना तो ड्राइविंग लाइसेंस ना ही गाड़ी फिटनेस और ना ही प्रशासनिक स्तर पर कोई भय होता है और वह अपने मर्जी के अनुसार एक ई रिक्शा वाहन पर दर्जनों व्यक्तियों को बिठाकर अपने मनमाने तरीके से किराया वसूलते हैं. हां ये बात है की प्रदूषण कम करने ई रिक्शा को बढ़ावा दे रहे हैं. लेकिन इसके लिए नियमों का भी पालन नहीं हो रहा है. वर्षों बाद भी अब तक किराया ही तय नहीं हो पाया है. साथ ही बिना लाइसेंस व ट्रेनिंग ही गांव और बाजार  में इनका परिचालन किया जा रहा है.

इसके परिचालन के लिए 15 दिनों की ट्रेनिंग करवाना अनिवार्य है. इसके लिए ई रिक्शा की शुरूआत के दौरान भी निर्देशित किया गया था.  जिसके लिए जिस एजेंसी द्वारा ई रिक्शा मुहैया करवाया जा रहा है, उन्हीं के द्वारा ट्रेनिंग देने की व्यवस्था करने का दावा किया गया लेकिन इसके बावजूद अब तक किसी भी चालक को ट्रेनिंग नहीं दी जा रही है. एक ई रिक्शा में चार से ज्यादा सवारियां नहीं बैठाई जा सकती है. इसके लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन के दौरान ही सारी जानकारियां संबंधित वाहन मालिकों को दी जाती हैं। इसके बावजूद चार से ज्यादा सवारियां भरकर इनका संचालन किया जा रहा है। फिर भी चौक चौराहों पर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।

ई_रिक्शा एजेंसी जिसके तहत उन्हें 10 दिनों की ट्रेनिंग लेने की अनिवार्यता रखी गई थी। लेकिन अब तक इसके लिए एक भी आवदेन नहीं प्राप्त हुए हैं। ऐसे में बिना ट्रेनिंग के ही वाहन चालक धड़ल्ले से सवारियां2 हो रहे हैं

 

शेखोपुरसराय से चतुर आनंद मिश्रा की रिपोर्य

Please Share On

हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 साल से था फरार

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय पुलिस एवं शेखपुरा की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार की रात को छापेमारी अभियान चलाकर चडियारी गांव से हत्या के एक मामले में करीब 2 साल से फरार चल रहे हत्यारोपी को मोहम्मद कल्लू को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान चडियारी गांव निवासी मोहम्मद समीम का पुत्र बताया जा रहा है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि 28 सितंबर 2020 को शेखोपुर सराय नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़िया गांव में संपत्ति बंटवारे विवाद को लेकर बाहरी अपराधियों को बुलाकर गांव के ही मोहम्मद असलम को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुर सराय में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था और बाद इलाज के दौरान पटना में ही जख्मी असलम की मौत हो गई थी.

इस घटना के बाद मृतक की बहन स्थानीय थाना शेखोपुर सराय में हत्या के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें चडियारी गांव निवासी मोहम्मद कल्लू सहित दर्जनों लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले में पुलिस के द्वारा एक अपराधी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि दो अपराधी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. इस मामले में अभी भी कई अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है वही गिरफ्तार किए गए अपराधियों को पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया गया है.

Please Share On

शेखोपुरसराय में 2 दिन से छात्र गायब, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखोपुर डीह गांव से 14 वर्षीय छात्र 2 दिन से लापता है. जिसको लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

इस बारे जानकारी देते हुए लापता छात्र के पिता चुनचुन कुमार ने बताया कि उनका पुत्र हिमांशु कुमार 2 दिनों से घर से बिना कुछ कहे लापता हो गया है. उन्होंने बताया कि परिवार में उसे कुछ काम को लेकर डाट फटकार किया गया था तब से वह फरार है. जिसका खोजबीन किया जा रहा है.

वही इस संबंध में चुनचुन कुमार के द्वारा शेखोपुरसराय थाने को भी उन्होंने सूचना दिया है और लापता बच्चे को खोजने की मदद की गुहार लगाई है.

Please Share On

*चाय बनाते वक्त आग की लपेट में आई महिला बुरी तरह से झुलसी..गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा रेफरल अस्पताल अपने बेहतर चिकित्सा पद्धति के लिए जिले के साथ-साथ अब दूसरे जिले के लोगों के लिए भी भरोसे का प्रतीक बन गया है. इसका जीता जागता नमूना सोमवार को उस समय देखने को मिला जब लखीसराय में चाय बनाते वक्त आग की लपेट से झुलसी महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. आग लगी

कि इस घटना में लखीसराय जिला के कछियाना गांव निवासी परमानंद पांडे की पत्नी माला देवी लगभग आधे से अधिक जल गई थी.परिजनों ने बताया कि अगर वह लखीसराय डिस्ट्रिक्ट अस्पताल मरीज को ले जाते, तो शायद इलाज के अभाव में उसकी मौत हो जाती है. इसलिए परिजनों ने महिला को बेहतर इलाज के लिए बरबीघा के किसी निजी अस्पताल में नहीं बल्कि रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया.अस्पताल में कार्यरत डॉ साकेत भारती ने भी परिजनों के भरोसे पर खरा उतरते हुए महिला का बेहतर प्राथमिक उपचार किया और उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि महिला घर में गैस पर चाय बना रहे थी. चाय बनाते वक्त महिला की साड़ी ने आग पकड़ लिया और जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक वह बुरी तरह से झुलस गई. गरीब ब्राह्मण परिवार से होने के कारण किसी बड़े अस्पताल में ना जाकर परिजन सीधे बरबीघा रेफरल अस्पताल भरोसे के साथ पहुंच गए. घायल महिला के परिजनों को बरबीघा अस्पताल में दिखाने के लिए सर्वा गांव निवासी विजय पांडे ने प्रोत्साहित किया था. रेफर होने के बाद दो दिन पहले ही लोजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब द्वारा दिए गए एसी एंबुलेंस से उसे पावापुरी पहुंचाया गया. आज अगर मधुकर कुमार द्वारा दिए गए एंबुलेंस अस्पताल में नहीं रहता तो शायद महिला की मौत अस्पताल में ही हो जाती.

Please Share On

मनरेगा में काम नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने BDO से की शिकायत, मुखिया और रोजगार सेवक पर लगाया बड़ा आरोप

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बेलाव पंचायत के नाराज ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार के दिन प्रखंड मुख्यालय शेखोपुर सराय पहुंचे जिसमें की 50 मजदूरों ने आरोप लगाया है कि मुखिया और पंचायत रोजगार सेवक द्वारा उन लोगों को मनरेगा कार्य में नहीं रखा जाता है. अपने पसंदीदा और घर में रहने वाले महिलाएं और पुरुषों को मनरेगा मजदूर बनाकर उसके नाम पर पैसा निकाला जाता है.

बेलाव पंचायत के मनरेगा मजदूर सुबोध पासवान, राजाराम पासवान, मंती देवी, रामलाल रविदास की मनरेगा अंतर्गत कार्य जैसे अलंग, नहर की खुदाई जेसीबी मशीन द्वारा करवाया जाता है और घर में रहने वाले मजदूर के नाम पर पैसा निकासी किया जाता है. असली मजदूर लोग रोजगार के लिए दर-दर भटकते रहते हैं. हम लोगों ने पंचायत रोजगार सेवक और मुखिया से कई बार मनरेगा कार्यों में रोजगार देने को कहा लेकिन आज तक टालमटोल किया गया. बृहस्पतिवार के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर से मिलने आए हैं और अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग  शेखपुरा डीएम के जनता दरबार में जाएंगे.

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि बेलाव से आए हुए कुछ लोगों द्वारा शिकायत मिली है इस तरह की कार्य हुआ है तो मामले की जांच कराई जाएगी. प्रखंड क्षेत्र भर के पंचायतों में जेसीबी द्वारा मनरेगा कार्यो कराना मुखिया,पंचायत समिति सदस्य का स्टेटस सिंबल बन चुका है.

Please Share On

बाल विवाह को लेकर चलाया गया प्रखण्ड स्तरीय अभियान, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड के किसान भवन में सोमवार के दिन बाल विवाह, बाल श्रम उन्मूलन एवं बाल संरक्षण के मुद्दे पर प्रखंड भर के किशोर किशोरी एकत्रित हुए और बाल विवाह एवं बाल श्रम उन्मूलन के लिए शपथ लिया.

इस प्रखंड स्तरीय किशोर किशोरी सम्मेलन का आयोजन श्रम विभाग एवं समाज कल्याण विभाग, जिला प्रशासन शेखपुरा के द्वारा किया गया था. इस सम्मेलन में आए हुए किशोरियों ने बाल श्रम और बाल कन्या विवाह पर नाटक का मंचन किया और उसके बाद पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि जिला स्तरीय बाल श्रम उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन 8 तारीख को किया जाएगा जिसके लिए प्रखंड से 10 बच्चों का चयन किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में उपस्थित अंबारी गांव की किशोरी अंजलि कुमारी ने अपनी सहेली माता-पिता को समझा-बुझाकर कानून का डर दिखाकर बाल विवाह से बचाया है. वहीं इस सम्मेलन में उपस्थित उड़ान परियोजना के कोऑर्डिनेटर आरिफ हुसैन ने बताया कि किशोर को बाल श्रम के खिलाफ आवाज उठाना और किशोरियों को कन्या विवाह के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हमारी संस्था प्रेरित करती है और शेखपुरा जिले में इस संबंध में जागरूकता भी फैला रही है. इस सम्मेलन में प्रखंड भर के लगभग 100 किशोर किशोरियों सहित मित्र विजय मांझी एवं जवाहर चौधरी उपस्थित थे.

Please Share On

*अभी अभी जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई गोलीबारी..एक व्यक्ति को लगी गोली पिस्टल के साथ दो लोग गिरफ्तार*

Please Share On

शेखोपुरसराय:शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंबारी गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हो गई. इस घटना में बूंदी नामक व्यक्ति को पैर में गोली भी लगी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है.घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है.हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश यादव के पुत्र के साथ साथ एक अन्य को गिरफ्तार भी कर लिया है. लेकिन

थानाध्यक्ष के द्वारा अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा रही है. घटना के संबंध में घायल के भाई जगदीश यादव ने बताया कि पड़ोसी दिनेश यादव के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था.इसी विवाद में दिनेश यादव ने अकेला जानकर बूंदी यादव पर जानलेवा हमला कर दिया. देखते ही देखते थोड़ी देर के लिए गांव रन क्षेत्र में बदल गया और ताबड़तोड़ गोली चलने लगी.इस घटना में बूंदी यादव को पैर में भी गोली लगी. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हथियार के साथ धर दबोचा तब जाकर मामला शांत हुआ.फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल चल कर रही है.

Please Share On

जेसीबी मशीन की चपेट में आने से किसान हुए घायल, इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर बृहस्पतिवार के दिन  नीमी गांव के चीनी मिल के समीप एक  अनियंत्रित जेसीबी मशीन की चपेट में आने से एक किसान बुरी तरह से घायल हो गया. घायल किसान की पहचान नीमी गांव निवासी स्वर्गीय नवल सिंह के पुत्र 55 वर्षीय अरविंद सिंह के रूप में पहचान की गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शेखोपुर सराय की तरफ से जेसीबी मशीन निमी गांव की तरफ जा रहा था की उसी दरमियान नीमी गांव के चीनी मिल के समीप किसान अपने खेत में काम कर रहा था. अचानक जेसीबी मशीन के चालक के द्वारा अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण जेसीबी मशीन मुख्य सड़क मार्ग से नीचे चला गया और किसान में जा टकराया. जिसके कारण किसान बुरी तरह से जख्मी हो गया.

इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जिसके बाद डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया. हालांकि जख्मी व्यक्ति की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है. ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना शेखोपुर सराय को दिया. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई लेकिन जख्मी व्यक्ति के परिजनों के द्वारा समाचार लिखे जाने तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

Please Share On

पांची गांव में इस वजह से हुई थी प्लंबर की हत्या, वारदात की इनसाइड स्टोरी बेहद चौंकाने वाली है

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पांची गांव में ईंट पत्थरों से कुचलकर एक पलंबर की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिय है. हत्या क्यों हुई, कैसे हुई, कहा हुई वारदात की पूरी कहानी सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

पत्नी रहती थी बीमार, झाड़ फूंक करने वाले से हुई नैना चार
दरअसल मृतक चंद्रशेखर प्रसाद पटना में कहने को तो प्लंबर का काम करता था लेकिन उसका एक पेशा झाड़ फूंक वाला भी था. ऐसे में पांची गांव के रहने वाले संतोष स्वर्णकार की पत्नी रेखा देवी अक्सर बीमार रहती थी. संतोष भी पटना के अशोकनगर में पिछले 20 साल से अपने परिवार के साथ रह रहा था. अपनी बीमार पत्नी को दिखाने के लिए संतोष अक्सर चंद्रशेखर प्रसाद के पास जाने लगा. उसके बाद रेखा देवी की एक बीमारी तो ठीक हो गई लेकिन एक दूसरी बीमारी यानि प्रेम रोग हो गया. फिर दोनों ने ना तो दुनिया का बंधन देखा ना ही पति का प्यार. अक्सर चंद्रशेखर अब संतोष के ही घर जाकर रेखा देवी से प्यार करने लगा. हकीकत जब पति को पता चला तो उसने रेखा देवी को कई बार डाटा भी लेकिन दोनों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

संतोष की बेटी पर बुरी नीयत रखने के कारण चंद्रशेखर की हुई मौत
अब सवाल ये उठता है कि आखिर पति- पत्नी दोनों ने मिलकर चंद्रशेखर की हत्या क्यों की ? पुलिस की जो थ्योरी है उसके मुताबिक चंद्रशेखर रेखा देवी के साथ इश्क तो फरमा ही रहा था उसकी बुरी नीयत अब रेखा देवी के बेटी पर भी थी. वो उसके साथ भी संबंध बनाना चाहता था. जिसकी भनक संतोष और उसकी पत्नी को लग चुकी थी. इसके बाद संतोष और उसकी पत्नी ने एक प्लान बनाया और प्लान के मुताबिक चंद्रशेखर को पहले झांसे में लिया की आपसे करीबी मेरा कोई नहीं है. आप मेरे साथ गांव चलिए और मेरा बंटवारा करवा दीजिए.

दमभर शराब पिलाकर फिल्मी स्टाईल में मर्डर
चंद्रशेखर प्रसाद को अपने साथ लेकर पहले संतोष और उसकी पत्नी कतरीसराय लेकर आई. पति पत्नी ने अपने प्लानिंग के पहले फेज को पार कर लिया था. उसके बाद प्लानिंग की दूसरी कड़ी में पहले दारू का जुगाड़ किया गया. उसके बाद दारू की महफिल सजाकर संतोष और रेखा चंद्रशेखर को पूरा शराब पिलाते गया. कभी किसी कहानी का जिक्र किया जाता कभी पुराने दिन की दास्तान सुनाई जाती और इन सबके बीच संतोष और रेखा अपने कातिल प्लानिंग को पूरा करने की फिराक में चंद्रशेखर को इतना दारू पिला दिया कि उसे कुछ होश ही नहीं रहा. दारू पीने के बाद संतोष ने चंद्रशेखर से कहा कि चलिए अब पांची चलते हैं. उसके बाद आगे आगे चंद्रशेखर चल रहा था पीछे पीछे संतोष. संतोष ने देखा कि इससे बेहतर मौका नहीं मिलने वाला है. उसके बाद फिल्मी स्टाईल में गमछी में ईंट पत्थर भरकर उसे से पीट पीटकर चंद्रशेखर की हत्या कर दी और पुलिस को चकमा देने के इरादे से वहीं पर खून लगा शर्ट, जिंस, गमछा खोलकर फरार हो गया.

Please Share On

हत्या मामले में गिरफ्तार पति-पत्नी के बाद 4 बच्चे हो गए बेसहारा, गिरफ्तारी के बाद दिनभर थाने में रोते रहे चारो बच्चे

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पांची गांव में ईंट पत्थरों से कुचलकर एक पलंबर की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पति-पत्नी की गिरफ्तारी के बाद उनके चार बच्चे पूरी तरह से बेसहारा हो चुके हैं.

पटना में अपने माता पिता के साथ रहकर पढ़ाई करने वाली 16 वर्षीय मंजू कुमारी, 14 वर्षीय संजू कुमारी, 13 वर्ष की रानी कुमारी और 11 वर्षीय नीतीश कुमार को अब देखने वाला कोई नहीं है. बच्चों के ननिहाल में या फिर घर में दूर-दूर तक कोई रिश्तेदार नहीं बचा है. गिरफ्तारी के बाद दिनभर चारों बच्चे शेखोपुर सराय थाने में बैठकर रोते बिलखते रहे. भूखे प्यासे बच्चे को शेखोपुर सराय थाने के पुलिसकर्मियों ने ही खाना भी खिलाया. रो-रोकर बच्चे सिर्फ एक ही बात का रट लगाए जा रहे थे, गलती पापा ने किया है मम्मी को छोड़ दीजिए. यह करुणा भरा दृश्य देखकर थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों के आलावे आसपास के लोगों का भी दिल पसीज गया.

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से भी बातचीत किया गया. उन्होंने बताया कि बच्चों के दूर के रिश्तेदार का पता लगाया गया है. जल्द ही व्यवस्था करने के बाद बच्चों को रिश्तेदारों के हाथों में सौंप दिया जाएगा. बताते चलें कि लव सेक्स और धोखा के मामले में हुए सनसनीखेज हत्या का 5 दिन के बाद ही खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Please Share On