शेखोपुरसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झारखंड से ब्रेजा कार में शराब ला रहे 4 शख्स को पुलिस ने पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखोपुरसराय थाना पुलिस ने एक बार फिर से झारखंड से शराब की बड़ी खेप ला रहे 4 शराब तस्करों को पकड़ लिया है. शराब तस्कर बढ़िया कपड़ा और महंगी गाड़ी में शराब की खेप लेकर आ रहे थे तो उन्हें लग रहा था भौकाल देखकर पुलिस उनकी गाड़ी की चेकिंग नहीं करेगी लेकिन शेखोपुरसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब के साथ 4 तस्कर को हिरासत में ले लिया है.

आपको बता दें हाल के दिनों में पुलिस को चकमा देने के लिए शराब तस्कर नई नई तरकीब का ईजाद कर रहे हैं लेकिन एसपी कार्तिकेय शर्मा के बिछाए जाल में लगातार फंस रहे हैं. पुलिस की माने तो उन्हे जानकारी मिली थी कि कुछ लोग ब्रेजा कार से शराब की बड़ी खेप लेकर जिले में एंटर कर रहे हैं. शेखोपुरसराय पुलिस ने वाहन चेकिंग कर 30 कार्टन शराब के साथ 4 तस्कर को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान चारों शराब तस्कर अपना भेद खुलता देख फरार होने के मूड में थे लेकिन मौके पर चुस्त पुलिसकर्मियों ने चारों शराब तस्करों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस की तरफ से चारों शराब तस्करों के नाम का खुलासा नहीं किया है.

Please Share On

जमीन बटवारा के विवाद में युवक ने अपने ही पिता और सगे भाई को बेरहमी से पीटा, इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: जिला के शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुगिया गांव में मंगलवार की संध्या जमीन के बटवारा के विवाद में युवक ने अपने ही पिता और सगे भाई को मारपीट कर बेरहमी से घायल कर दिया. इस संबंध में घायल पिता राधे पासवान ने बताया कि उसका बड़ा पुत्र नवलेश पासवान जमीन बांटने को लेकर और अधिक हिस्सा पर कब्जा जमाने को लेकर अक्सर घर में झगड़ा करते रहता है.

मंगलवार की संध्या भी वह आसपास के गांव से अपने रिश्तेदारों को बुलाकर राधे पासवान तथा उसके छोटा पुत्र सुभाष पासवान पर लोहा के रड तथा लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया. इस घटना में राधे पासवान उसका पुत्र सुभाष पासवान तथा एक महिला पारो देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.

ग्रामीणों के सहयोग से झगड़े को शांत कराते हुए सभी को इलाज के लिए सीएचसी शेखोपुर सराय में भर्ती कराया गया वही मामले को लेकर शेखोपुर सराय थाना में आवेदन भी दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक झगड़ा प्रतीत होता है फिर भी मामले की जांच पड़ताल करने के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा.

 

Please Share On

डीएम सावन कुमार की बड़ी कार्रवाई, शेखोपुरसराय प्रखंड के बीडीओ अमरेंद्र कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर का वेतन हुआ बंद

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय प्रखंड कार्यालय में मंगलवार के दिन शेखपुरा डीएम सावन कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले शेखोपुरसराय प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड कार्यालय की सारी विधि व्यवस्था जाने का भी प्रयास किया.

इस दौरान उन्होंने कई आवेदन जो लंबित पड़े हुए हैं उसकी भी जांच की. उन्होंने बताया कि राशन कार्ड संबंधित 564 आवेदन लंबित हुए पड़े हैं जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई है. प्रखंड कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे भी कई महीनों से बंद पड़े हैं. जिसे लेकर उन्होंने बीडीओ को चालू कराने का भी आदेश दिया है.

डीएम को प्रखंड कार्यालय में देख कई ग्रामीण अपनी अपनी समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच गए और प्रखंड कार्यालय में ही जिलाधिकारी ने हर एक समस्या पर ग्रामीणों के साथ बात की. इस दौरान प्रखंड के किशनपुर गांव का एक मामला पीएम आवास को लेकर जिला अधिकारी को किशनपुर के ग्रामीण ने दिया है. जिस आवेदन में यह बताया जा रहा है कि इंदिरा आवास योजना जो गलत जमीन पर उपभोक्ता निर्माण करा रहे हैं इस आवेदन को देखकर जिलाधिकारी ने आवेदनकर्ता को शुक्रवार को जनता दरबार में हाजिर होने के लिए कहा है.

डीएम के इस औचक निरीक्षण के दौरान प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय और प्रखंड के अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा उन्होंने मीडिया कर्मी से बात करते हुए कहा कि हमारी नजर प्राथमिक चिकित्सा शिक्षा और सरकारी विधि व्यवस्था पर खास तौर पर रखी जा रही है. मैं सरकारी विद्यालय की विधि व्यवस्था को लेकर खुद ही स्कूल में पहुंचकर निरीक्षण कर रहा हूं और शेखोपुर सराय प्रखंड के तमाम स्कूलों का भी निरीक्षण किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान यदि किसी प्रकार की शिक्षा व्यवस्था में त्रुटि पाई गई तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड कार्यालय में आए तमाम ग्रामीणों ने डीएम की अनुशंसा किया की ऐसे अधिकारी जो शेखपुरा जिला में पहुंचे हैं जिन्होंने 16 वर्ष बाद जनता दरबार चालू कराया और खुद उनके समक्ष पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से  रूबरू हो रहे हैं. इनके इस नेक कार्य के लिए हम सभी ग्रामीण उनका धन्यवाद करते हैं.

 

Please Share On

*खेत में सड़ी गली अवस्था में मिली युवक की लाश इलाके में मची सनसनी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*

Please Share On

(Pushpendra Shekhopur)शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पांची गांव के एक मूंग के खेत में सुबह-सबह 25 वर्षीय युवक की सड़ी गली अवस्था में लाश मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी मच गई. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि किसी ने हत्या करके युवक की लाश को लाकर खेतों में फेंक दिया था.युवक का चेहरा पूरी तरह सड़ जाने के कारण लाश की पहचान नहीं हो पा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह खेतों की

तरफ जब गांव के कुछ लोग गए तो लोगों को भयानक दुर्गंध उठती हुई मालूम पड़ी. पता करने पर पाया गया कि एक युवक की लाश मूंग के खेत में पड़ी हुई है.मृतक युवक लाल कलर का शर्ट पहने हुए हैं जबकि उसके अंदर एक पीला कलर का टीशर्ट भी है. वही ब्राउन कलर का जींस जबकि पैरों में उजला कलर का जूता है.हालांकि  सूचना मिलते ही तुरंत शेखोपुर सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाश को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इलाके में लाश मिलने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पहचान होने के बाद ही घटना के बारे में विशेष जानकारी दिया जा सकता है.

Please Share On

*शेखोपुर सराय थाने की पुलिस ने 3 शराबियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार भेजा गया जेल*

Please Share On

शेखोपुरसराय:-शेखोपुर सराय प्रखंड अंतर्गत शनिवार की शाम को मोहब्बत पुर गांव में चौक के समीप से तीन शराबियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. शराबियों के द्वारा शराब पीकर मोहब्बतपुर गांव में चौक के समीप शराब पीकर हंगामा किया जा रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा शेखोपुर सराय थाना में दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराब के नशे में धूर्त

तीनों शराबियों को गिरफ्तार कर लियाइसकी जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मोहब्बत पुर गांव निवासी नरेश राम, चुनचुन राम व लखनुबीघा गांव निवासी बिंदेश्वरी ताती जो शनिवार की शाम को गिरफ्तार किया गया. पुलिस थाने में लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया तो सभी का शराब के नशे में होने की पुष्टि हो गई. पुलिस ने इसके बाद मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके और कोविड-19 जांच करवाने के बाद तीनों को जेल भेज दिया. गौरतलब हो कि शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मोहब्बतपुर, पाची रहिचा कबीरपुर पहाड़िया मियनबीघा सहित कई गांव में देसी शराब का निर्माण जोर शोर से चल रहा है.हालांकि पुलिस के द्वारा कई शराबियों और शराब कारोबारियों को जेल भी भेजा जा चुका है. लेकिन शराब माफिया अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रत्येक दिन प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग गांव की गलियों में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है.जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Please Share On

शेखोपुरसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर से शराब की सप्लाई कर रहा शख्स गिरफ्तार, 1072 बोतल शराब जब्त

Please Share On

Sheikhpura: जिले की शेखोपुरसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपुरा सारे रोड में पोल्टेकनिक कॉलेज खुड़िया के पास से शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में 1072 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त की है.

आपको बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी नवादा से शेखोपुरसराया थाना इलाके से होते हुए नालंदा के सारे की तरफ कई बोतल शराब लेकर ट्रेक्टर से जा रहा है. इसके बाद शेखोपुरसराय पुलिस ने तुरंत उक्त मार्ग पर अपनी गश्ती टीम को लगा दिया. थोड़े देर बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नेपुरा सारे रोड में स्थित खुड़िया के पास से ट्रैक्टर की तलाशी ली जिसमें 344 लीटर शराब मिला जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ लिया.

शराब की तस्करी कर रहा ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान जितेंद्र रविदास के तौर पर की गई है. जितेंद्र रविदास मंचनपुरी गांव का रहनेवा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

शेखोपुरसराय में अपने 6 महीने की बच्ची को लेकर प्रधान के पास पहुंची महिला, बोली- सर कुछ कीजिए सास, देवर घर से बाहर कर दिया है

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखोपुरसराय थाना इलाके शेखोपुरसराय बाजार की रहनेवाली महिला काजल कुमारी ने नीमी के प्रधान से अपने ससुराल में रहने देने की गुहार लगाई है. महिला ने पत्र लिखकर कहा है कि पिछले डेढ़ साल से वो अपने पति के साथ भटक रही है लेकिन उसकी सास और उसका देवर ससुराल में रहने नहीं दे रहा है.

महिला काजल कुमारी ने पत्र में लिखा है कि मैं स्वर्गीय भिखारी प्रसाद की बड़ी बहू हूं. मैं अपनी छोटी बच्ची और अपने पति के साथ पिछले डेढ़ साल से दर बदर  की ठोकरें खा रहा हूं. मेरी सास किरण देवी और मेरा देवर विकास ससुराल वाले घर में मुझे रहने के लिए नहीं दे रहा है.

पत्र में काजल कुमारी ने सास किरण देवी, ननद- ननदोसी पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. महिला ने नीमी के प्रधान से इस मसले का हल निकालने की गुहार लगाई है.

 

Please Share On

IITians entrepreneur की पहल: ई लर्निंग के माध्यम से होगी घर बैठे आईआईटी और मेडिकल तैयारी की पढ़ाई

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय स्थित ए वन पब्लिक स्कूल में ” आनलाइन शिक्षा आज की जरूरत” आयोजित सेमिनार में मेडिकल इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया. ई सरल प्राइवेट लिमिटेड (ई कोचिंग) टीम के आईआईटियन सत्यम कुमार ऑनलाइन शिक्षा के फायदों के बारे में छात्रों को बताया.

विदित हो आईआईटियन entrepreneur द्वारा बनाई गई कंपनी e saral वेंचर्स प्रा.लि. के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के छात्र जो मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं वैसे भी लोग घर बैठे कोटा राजस्थान के फैकल्टी द्वारा तैयारी कर सकेंगे. e saral coaching के physics faculty IITian सगमा गांव निवासी सत्यम कुमार बताते हैं कि गरीब छात्र मेडिकल इंजीनियरिंग तैयारी करते हैं और कोटा राजस्थान कोचिंग लेने में वित्तीय रूप से असमर्थ हैं. वैसे सभी छात्र घर बैठे इ-सरल ऐप के माध्यम से कम खर्चे में घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं.

उन्होंने आगे बताया आईआईटियन पिता एन के गुप्ता, पुत्र सारांश गुप्ता और प्रतीक गुप्ता का इनोवेटिव स्टार्टअप ने हजारों कर रहे गरीब छात्रों के लिए वरदान साबित हुआ है और सैकड़ों छात्र इस संस्था में पढ़ लिखकर सफल हुए हैं.

Please Share On

नीमी गांव की इस घटना ने सबको रूला दिया, 2 दिन बाद उठती बेटी की डोली उससे पहले मां की मौत

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के नीमी गांव की इस घटना ने सबको रूला दिया. इस बात की जानकारी देते हुए नीमी गांव निवासी राज किशोर पांडे, पिंटू रजक, राजीव रावत समेत अन्य ने बताया कि नीमी गांव निवासी सुधीर रावत की पत्नी की मौत शुक्रवार के दिन हो गई.

ग्रामीणों ने बताया कि सुधीर रावत की पुत्री की शादी 8 मई को होनी थी. जिसके सारे विधि विधान की रश्म घर में चल रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि बीते 2 मई को तिलक फलदान की रस्म भी अदा हो गई जबकि 5 मई गुरुवार के दिन लग्न लिखाने का भी प्रक्रिया पूरा हो गया इसी बीच 6 मई शुक्रवार के दिन सुधीर रावत की बीमार चल रही पत्नी की मौत अचानक सुबह में हो गई और इस घटना से शादी का माहौल मातम में बदल गया.

वही दिल झकझोर देने वाले इस घटना से लोगों में कोहराम मच गया. लोगो के जुबान पर बस यही  था कि प्रभु कम से कम बेटी की शादी तो होने देते. परिजनों ने बताया कि बीमार रहती हुई मां अपनी बेटी की विदाई को लेकर सारी तैयारियां कर रही थी और हरेक विधान में वह हिस्सा ले रही थी और अचानक मां की मौत हो जाना यह ह्रदय विदारक घटना है. जिससे परिजन में कोहराम मचा हुआ है.

Please Share On

*पूर्व राजद जिला अध्यक्ष के निधन पर विधायक सुदर्शन कुमार ने जताया शोक..तुरंत पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पटना*

Please Share On

Shekhopursaray:-शेखपुरा जिला के पूर्व राजद जिला अध्यक्ष तथा शेखोपुर सराय प्रखंड के नीमी गांव निवासी समाजसेवी साधु शरण सिंह की बुधवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई. उनके शुभचिंतकों और परिचितों के द्वारा सोशल मीडिया पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई. जानकारी के

मुताबिक 65 वर्ष के साधु शरण सिंह पिछले कुछ वर्षों से मधुमेह रोग से पीड़ित चल रहे थे. मंगलवार को भी उनको दिल का दौरा पड़ा था लेकिन तब डॉक्टर के पास ले जाने के बाद दवाई देने के उपरांत ठीक हो गई थी. लेकिन बुधवार को फिर अचानक दिल का दौरा पड़ा और जब तक परिजन उन्हें हॉस्पिटल ले जाते तब तक रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई. बताते चलें कि राजद के जिला अध्यक्ष रह चुके साधु शरण सिंह पार्टी छोड़ने के बाद पहले लोजपा में और बाद में जदयू से जुड़े गए थे. उनके राजनीतिक कौशल और मजबूत पकड़ का हर कोई कायल था. उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही बरबीघा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार तुरंत पटना के लिए रवाना हो गए. पटना में पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया एवं गहरी शोक संवेदना प्रकट किया.उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना एक गार्जियन शुभचिंतक तथा मार्गदर्शक खो दिया है.उनके जाने से हमारे राजनीतिक जीवन में जो खालीपन हुआ है शायद उसे जीवन भरा नहीं जा सकता. विधायक सुदर्शन कुमार के अलावा जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार,संतोष कुमार शंकु, साईं कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष अंजेश कुमार, राजद जिलाध्यक्ष संजय सिंह, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मउदय कुमार, सहित बड़ी संख्या में लोगों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट किया.

Please Share On