*शेखपुरा के इस गांव में आजादी के बाद पहली बार बन रही सड़क का हुआ शिलान्यास लोगों ने कहा बरसों का दुख हुआ दूर*

Please Share On

Shekhopur:-शेखोपुर सराय नगर पंचायत के बहीकट्ठा गांव में लाखों की लागत से बनने वाले सड़क का विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा रविवार को शिलान्यास किया गया. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री संपर्क योजना के तहत गाँव मे 24 लाख 61 हजार लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा.इस मौके पर कार्य आवंटित कंपनी एसकेटीपीएल के मालिक संजय गोप तथा विधायक का गांव के लोगों द्वारा फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया.स्वागत समारोह में चरुआवा पैक्स अध्यक्ष पीयूष कुमार द्वारा अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र और बुके

देकर सम्मानित किया गया. गौरतलब हो कि बैहकट्ठा गाँव तक जाने के लिए आजादी के बाद से ही अब तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ था.इस खबर को स्थानीय अखबारों और सोशल मीडिया पर प्रमुखता से भी चला गया था.जिस पर विधायक सुदर्शन कुमार ने संज्ञान लिया और बहुत कम समय में गांव में सड़क बनाने का रास्ता साफ कराते हुए इसका शिलान्यास भी कर दिया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में ग्रामीण सड़कों की हालत बहुत सुधर चुकी है.बिहार का अधिकांश गांव अब सीधे मुख्य सड़कों से जुड़ चुका है. सड़क का निर्माण होने से न केवल लोगों को सुविधाएं मिलने के साथ-साथ ग्रामीण लोगों का जीवन स्तर भी सुधर जाता है. इसके अलावा मजदूर दिवस होने के कारण गांव में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों मजदूरों को विधायक के द्वारा अंग वस्त्र देकर भी सम्मानित किया गया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रमिकों का भारत देश के निर्माण में अहम योगदान रहा है.इस महती योगदान के लिए पूरा राष्ट्र श्रमिकों के प्रति आभारी है. उन्होंने आगे कहा कि मैं उन सभी श्रमिकों का शुक्रिया अदा करता हूँ,जो अपनी कड़ी मेहनत से देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं.शिलान्यास सह सम्मान समारोह में उनके साथ शेखपुरा पूर्वी जिला परिषद रघुनंदन कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता देवेंद्र ठाकुर, युवा नेता संतोष कुमार शंकु, कोसरा मुखिया छोटू जी, ओनामा मुखिया अभिमन्यु कुमार, अंबारी मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, बरबीघा प्रखंड प्रमुख विनोद राम, उपप्रमुख धीरज कुमार, नीमी पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर कुमार,अक्षय यादव,भोला यादव,हरेराम यादव, उपेन्द्र रजक,श्रवन चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Please Share On

*मजदूर दिवस के अवसर पर बरबीघा विधायक ने अंग वस्त्र देकर श्रमिकों को किया सम्मानित*

Please Share On

शेखोपुरसराय:-शेखोपुर सराय नगर पंचायत के बैहकट्टा गांव में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनने वाले सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने मिथिलेश यादव,उमेश रजक,शिवालक चौधरी, सीताराम यादव, किशोरी रजक, धनेश्वर चौधरी सहित दर्जनों श्रमिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शेखोपुरसराय नगर पंचायत की हज़ारों लोग

मौजूद थे। बरबीघा विधायक ने कहा कि श्रमिकों का भारत देश के निर्माण में अहम योगदान रहा है। इस महती योगदान के लिए पूरा राष्ट्र श्रमिकों के प्रति आभारी है। उन्होंने आगे कहा कि मैं उन सभी श्रमिकों का शुक्रिया अदा करता हूं,जो अपनी कड़ी मेहनत से देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।इस समारोह में उनके साथ शेखपुरा पूर्वी जिला परिषद रघुनंदन कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता देवेंद्र ठाकुर, युवा नेता शंकु कुमार सिंह, कोसरा मुखिया छोटू जी, ओनामा मुखिया अभिमन्यु कुमार, अंबारी मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, बरबीघा प्रखंड प्रमुख विनोद राम, उपप्रमुख धीरज कुमार,राजकमल, नीमी पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर कुमार,अक्षय यादव,भोला यादव,हरेराम यादव, उपेन्द्र रजक,श्रवन चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please Share On

बेलाव के वार्ड 5 में सचिव चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई, शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए BDO को सौंपा ज्ञापन

Please Share On

Sheikhpura:  शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के वेलाव पंचायत के वार्ड नंबर पांच में होने वाले वार्ड सचिव के चुनाव को लेकर राजनीति पूरी तरह से गरमाई हुई है. 27 अप्रैल को होने वाले चुनाव के दौरान भारी हंगामे के कारण चुनाव को स्थगित करना पड़ गया था. इसमें एक पक्ष से उम्मीदवार मुकेश पांडे ने आरोप लगाया था कि पंचायत सचिव के द्वारा जानबूझकर 25 अप्रैल को प्रस्तावित तिथि पर चुनाव ना करवा कर 27 अप्रैल को गुपचुप तरीके से चुनाव करवाया जा रहा था.

इसी बात को लेकर उसके समर्थकों के द्वारा पंचायत सचिव के साथ भी बदतमीजी किया गया था. वहीं दूसरे पक्ष से वार्ड पार्षद बाल्मीकि मिस्त्री तथा वार्ड सचिव प्रत्याशी बृजेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को गांव में एक होनहार युवक की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी. इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत सचिव से बातचीत करके चुनाव को स्थगित कर दिया गया था.

उस दिन गांव में होने वाले अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर बरबीघा के विधायक सुदर्शन कुमार तक का कार्यक्रम भी स्थगित हो गया था. वही इसके बाद जब 27 अप्रैल को पंचायत के सरकारी भवन में वार्ड नंबर 5 के सचिव पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई तब विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. वार्ड पार्षद ने गांव के ही अरविंद कौशिक पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है. वार्ड पार्षद ने बताया कि सब लोगों के निर्णय के अनुसार 4 मई को चुनाव संपन्न होगा. चुनाव के दौरान फिर से कोई विघ्न पैदा ना हो इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन की मौजूदगी में चुनाव संपन्न कराने का आग्रह किया गया है. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि पंचायत के सभी भागों में निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो चुका है.वार्ड नंबर 5 में चुनाव के दौरान हुए झगड़े की जानकारी उन्हें भी मिली है.अगली निर्धारित तिथि को निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

Please Share On

बेलाव में खेला करने के मूड में थे पंचायत सेवक, अपने खास को पद देने की कर ली थी फूल प्रूफ प्लानिंग

Please Share On

Sheikhpura: पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद अब पंचायत में विकास को नई दिशा देने के लिए अलग अलग पंचायत में वार्ड सचिव के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में कई जगहों से धांधली की सूचना मिल रही है.

शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव गांव में वार्ड सचिव पद के चुनाव में धांधली का आरोप पंचायत सेवक पर लगा है. पंचायत सेवक उपेंद्र कुमार पर एक सचिव पद के उम्मीदवार मुकेश कुमार ने अपने खास को पद पर बिठाने का आरोप लगाया है. हालांकि हल्ला हंगामा करने के बाद चुनाव रोक दिया गया है.

मुकेश कुमार की माने तो चुनाव 25 अप्रैल को होना था लेकिन पंचायत सेवक लगातार टाल मटोल कर रहे थे. आज मौका देखकर गुपचुप तरीके से करण सिंह के उम्मीदवार को आज कुर्सी पर बिठाने की प्लानिंग थी लेकिन मुकेश कुमार के समर्थकों के हो हल्ला करने के बाद चुनाव टल गया है.

Please Share On

बैकट्ठा गांव की सड़क नहीं बनने दे रहे गोपीचक के लोग, आजादी के इतने सालों बाद आज भी पगडंडी के सहारे करते हैं सफर

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुर सराय स्थानीय नवगठित नगर पंचायत के बैकट्ठा गांव जो आजादी के बाद से ही उक्त गांव तक सड़क जाने को लेकर ग्रामीण लालायित है और इंतजार की घड़ी लंबी होती जा रही है. करीब दो महीना पहले सड़क निर्माण को लेकर बोर्ड लगाया गया है पर गोपीचक के गांव के ग्रामीणों के द्वारा इसमें बाधा पहुंचाया जा रहा है.

इस बाबत जानकारी देते हुए बैकट्ठा गांव निवासी अक्षय यादव, सरवन चौधरी, विजय यादव, कमइंदर राजा समेत अन्य ग्रामीण जानकारी देते हुए कहा कि बैकट्टा मोड़ से बैकट्टा गांव तक रोड बनने को है, जिसकी लंबाई 365 मीटर है और इसके लिए 26906 रुपये की राशि पारित की गई है.

ग्रामीण जानकारी देते हुए कहा कि यह सड़क मार्ग मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनना है और इसी मार्ग को बनाने को लेकर गोपीचक के ग्रामीणों के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. जिससे सड़क बनने में देर हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर काम करने आए जेसीबी को भी गोपीचक के ग्रामीणों के द्वारा भगा दिया गया है. फिलहाल गांव में सड़क नही बनने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

Please Share On

*शेखोपुर सराय प्रखंड के कबीरपुर गांव में एक व्यक्ति की लाश मिलने से मची सनसनी पुलिस जांच में जुटी*

Please Share On

Shekhopusaray:शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कबीरपुर गांव में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. लाश मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते वहां गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लाश गांव के ही खंधे में विक्षिप्त अवस्था में पाया गया. वह सूचना मिलते ही मौके पर शेखोपुर सराय थाना की पुलिस भी पहुंची. लाश का पंचनामा करने के बाद

पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक व्यक्ति की पहचान नालंदा जिला के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर गांव निवासी चंदू यादव के रूप में किया गया है. मामले को लेकर मृतका के पुत्री उगंती देवी ने बताया कि उसके पिता अक्सर डांस प्रोग्राम में जहां-तहां भाग लेने के लिए जाया करते थे. पिछले 4 दिनों से घर से लापता थे और परिजन उसकी लगातार खोजबीन भी कर रहे थे. बुधवार की सुबह लाश मिलने की सूचना पर जब परिजन वहां पहुंचे तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. हालांकि व्यक्ति की मौत कैसे हुई इस बात का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है.थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.

Please Share On

चरूवामा का मजदूर आंध्रप्रदेश में गैस प्लांट में विस्फोट में हुआ जख्मी, कंपनी ने परिजनों को दी सूचना

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय नगर पंचायत के चरुवामा गांव का रहनेवाले शख्स आंध्रप्रदेश में घायल हो गया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने परिजनों को दी है.

बताया जा रहा है चरूवामा का मजदूर जो आंध्रप्रदेश में गैस प्लांट में काम करता था और काम के  दौरान प्लांट में विस्फोट हुआ और वह बुरी तरह जख्मी हो गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण सरवरआलम, मुर्शिद आलम, पीयूष कुमार, पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि उसके गांव निवासी राघो रविदास के 28 वर्षीय पुत्र भिखारी रविदास जो पिछले दो सालों से आंध्र प्रदेश में एक गैस प्लांट कंपनी में मजदूरी कर रहा था वही काम के दौरान प्लांट में आग लग गया और आग लगने से हुए विस्फोट में वह पूरी तरह से झुलस गया.

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना कंपनी के द्वारा परिजनों को दिया गया. वही इस बाबत इसकी जानकारी देते हुए पीड़ित की पत्नी छोटी कुमारी ने बताया की वह लगभग दो साल से वहां काम करते थे और अभी छह महीने पूर्व घर की आर्थिक तंगी और दो बच्चों का भरण पोषण करने को लेकर वह आंध्र प्रदेश में मजदूरी करने चला गया था. वहां 6 महीनों से  गैस प्लांट में काम कर रहा था.

शुक्रवार के रात मे कंपनी के द्वारा सूचना दिया गया की भिखारी रविदास आग के चपेट में आ जानें से झुलस गया है. जिसका इलाज आंध्र प्रदेश सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है इस खबर को सुनते ही पीड़ित के परिवार वालों में रो रो कर बुरा हाल है. जबकि इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही विनय कुमार पीड़ित परिजनों से मिलने चरूवामा गांव पहुंचे एवं विभाग के द्वारा हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है.

Please Share On

*शेखपुरा जिला में दलित मुखिया की जान मारने की रची जा रही साजिश ऑडियो वायरल..पूर्व मुखिया सहित सात पर प्राथमिकी दर्ज*

Please Share On

Barbigha: पूरे बिहार प्रदेश में कई नवनिर्वाचित मुखिया या उसके पति की हत्या का मामला अभी थमा भी नहीं कि शेखपुरा जिले में मुखिया की हत्या की साजिश का मामला ने सनसनी मचा दिया है.दरअसल यह मामला शेखोपुर सराय प्रखंड के वेलांव पंचायत के मुखिया रघुनाथ मांझी से जुड़ा हुआ है. मामले को लेकर नवनिर्वाचित मुखिया रघुनाथ मांझी के द्वारा शुक्रवार को

बरबीघा थाना में कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल को मुखिया के व्हाट्सएप पर जान से मारने संबंधित एक ऑडियो किसी के द्वारा भेजा गया. पहले तो मुखिया ने इसे नजरअंदाज कर दिया लेकिन जब ऑडियो वायरल हुआ तब उन्हें अपनी हत्या की आशंका सताने लगी. ऑडियो में दो लड़के की आपस में बातचीत हो रही है.बातचीत के क्रम में वर्तमान मुखिया रघुनाथ मांझी की हत्या करवाने के लिए पंचायत के पूर्व मुखिया द्वारा पंद्रह लाख सुपारी देने की बात कही जा रही है. मामले को लेकर सोनी राउत के पुत्र राजकुमार, शंकर राम के पुत्र वारीन कुमार अवध बिहारी पांडे के पुत्र सिंटू कुमार उर्फ अभिषेक, धर्मेंद्र राम के पुत्र सनी कुमार तुलसी राम के पुत्र कारू कुमार उर्फ कारा प्रेम सिंह के पुत्र पवन कुमार मुकेश सिंह के पुत्र राजा कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.नामजद सभी आरोपी वेलाव गांव के ही रहने वाले हैं. इसमें मुख्य आरोपी सोनी रावत के पुत्र राजकुमार वायरल ऑडियो में हरियाणा राज्य में एक व्यक्ति की हत्या करने की बात भी कबूल रहा है. वहीं मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष असलम खान ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. ऑडियो के सत्यता की जांच की जाएगी और तब जाकर मामले पर आगे कार्रवाई किया जाएगा. फिलहाल रघुनाथ मांझी की आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

Please Share On

अवैध बालू ढोने वाले माफियाओं के साथ पुलिस की हुई हाथापाई, ड्राइवर को पुलिस ने लिया हिरासत में, माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को अवैध बालू ढोने वाले माफियाओं के साथ पुलिस की हाथापाई की खबरें सामने आई है. दरअसल अवैध बालू लदा हुआ बिना चालान का एक ट्रैक्टर चोरी-छिपे शेखपुरा की तरफ जा रहा था.

सूचना मिलते ही शेखोपुरसराय थाने की पुलिस ने पीछा करके उसे नीमी गांव से आगे भदेली मोड़ के पास घेर कर पकड़ने का प्रयास किया. पुलिस को आता देख ट्रैक्टर चालक सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करके भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने जब उसे खदेड़ कर पकड़ा तो उसके अन्य माफिया साथ भी वहां पहुंच गए और पुलिस के साथ जबरदस्त हाथापाई करने लगे. तुरंत इसकी सूचना थाने को दी गई तब थाने से अन्य पुलिस बल वहां पहुंचा और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.

हालांकि इस दौरान बालू माफिया के एक सदस्य ने पुलिस को चकमा दिया और वहां से ट्रैक्टर लेकर नौ दो ग्यारह हो गया. मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ किया जा रहा है. गाड़ी एवम गाड़ी मालिक पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

मनमाने ढंग से सरकारी कार्यालय में ड्यूटी बजा रहे कर्मचारी, अपनी जगह किसी प्राइवेट आदमी को कामकाज निपटाने के लिए कर रहे तैनात

Please Share On

Sheikhpura: सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार किस कदर व्याप्त है इसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को शेखोपुरसराय नगर पंचायत कार्यालय में देखने को मिला. दरअसल यहां ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी ने अपनी जगह किसी प्राइवेट आदमी को सरकारी कामकाज निपटाने के लिए कुर्सी पर ही बैठा दिया.

इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब स्थानीय मीडिया कर्मी कार्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल करने लगे. कैमरे के सामने ही खुद को मृत्युंजय कुमार बताने वाला शख्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि असली कर्मचारी किसी काम से शेखपुरा गए हुए हैं. इस दरमियान उसे सरकारी कामकाज निपटाने के लिए तथा कागजातों का निस्तारण के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है.

मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या आप किसी विभाग के सरकारी कर्मी है? तो उसने हंसते हुए जवाब दिया नहीं मैं प्राइवेट आदमी हूं. पता करने पर पाया गया कि शेखोपुर सराय नगर पंचायत का कार्यभार बरबीघा नगर परिषद के कर्मचारी ही संभाल रहे हैं. मंगलवार को किसी पिंटू कुमार नामक कर्मचारी की शेखोपुर से नगर पंचायत कार्यालय में ड्यूटी लगी थी. वह किसी कागजात पर हस्ताक्षर करवाने के लिए मुख्यालय गया हुआ था. लेकिन इस दौरान उसने बिना किसी वरीय पदाधिकारी के परमिशन से एक प्राइवेट आदमी को सरकारी कामकाज निपटाने के लिए सरकारी कुर्सी पर ही बैठा दिया. सरकारी तंत्र में यह व्यवस्था दर्शाता है कि यहां प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. सरकारी कर्मचारी अपने घर की दलान की तरह कार्यालय को चला रहे हैं.

Please Share On