शख्स के मौत की कहानी डरावनी है, पत्नी ने कहा- जानम बाइक पर हेलमेट मत पहनो, जब तुम्हारे बाल लहराते हैं तो गजब लगते हो

Please Share On

Vaishali: बिहार के वैशाली में गुरुवार को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल इस खौफनाक मर्डर को युवक की पत्नी ने ही अंजाम दिया है. दोनों की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी. पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की और एक के बाद एक कड़ी सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया. बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति से कहा था कि बाइक पर तुम्हारे बाल लहराते रहते हैं और बहुत स्मार्ट दिखते हो. बाइक चलाते वक्त हैल्मेट मत पहनना और यह गलती मृतक पंकज सिंह को बहुत भारी पड़ी. पुलिस ने फिलहाल आरोपी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि महिला की हरकतें पहले से ही ठीक नहीं थीं और कई परिचितों ने पंकज को उससे शादी नहीं करने की सलाह दी थी. पंकज की हत्या गोली मारकर की गई जब वह बाइक से घर से बाहर निकला था. घटना बिहार के वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर की है. युवक की हत्यारों ने उसके सिर में 6 गोली मारी थी जिसके बाद घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. कॉल डिटेल से पता चला है कि हत्या से कुछ मिनट पहले ही उसने वाइफ से बात की थी.



Please Share On