Sheikhpura: डीआरसीसी कार्यालय में तैनात बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर एवं मल्टीपरपस असिस्टेंट संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी. इस हड़ताल के कारण डीआरसीसी कार्यालय के कई महत्वपूर्ण कार्य पूरी तरह प्रभावित हुए.
इसकी जानकारी देते हुए कर्मियों ने बताया वे सभी पहले भी हड़ताल कर चुके हैं, जिसमें उन्हें आश्वासन मिला था कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा. लेकिन अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया. जानकारी देते हुए कर्मी सोनू कुमार ने बताया कि परमानेंट चौधरी कमेटी लागू हो, वेतन वृद्धि, हड़ताल पर जाने के बाद उनके वेतन में जो कटौती की गई उसे वापस करने, अपने गृह जिला के नजदीक स्थानांतरण की सुविधा सहित अन्य मांग को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत वे सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं.
इस हड़ताल की वजह से मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बेरोजगार सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कौशल विकास योजना सहित अन्य योजनाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. इस हड़ताल के कारण अपने कार्य को लेकर कार्यालय पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को मायूस हो कर वापस लौटना पड़ा. इस मौके पर कार्यालय में हड़ताल पर डटे कर्मियों में खुसबू कुमारी, सिमता कुमारी, रंजन कुमार, अनु कुमारी,सोनी कुमारी, शिल्पी रानी, शिल्पी कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.