Barbigha:-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बरबीघा में कांग्रेस नेताओं के द्वारा भी पौधारोपण किया गया. प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन कुमार के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी विकास कुमार वीर के द्वारा बरबीघा नगर क्षेत्र के कांग्रेस आश्रम में पौधारोपण किया गया.
इस अवसर पर विकास कुमार वीर ने कहा कि वर्तमान समय में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की अपेक्षा नए वृक्ष कम लगाया जा रहे हैं. इससे न केवल पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा बल्कि मानव जीवन पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है.वृक्षों का महत्व हमे उस समय पता चली जब कोरोना काल में लोग शुद्ध ऑक्सीजन के लिए शहर छोड़कर गांव की तरफ निकल पड़े थे. इसलिए मानव जीवन की सुरक्षा हेतु प्रत्येक आदमी को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए.
जब जहां मौका मिले किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाकर खुशी केबल को सेलिब्रेट किया जा सकता है. लोगों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार होना पड़ेगा. नहीं तो एक समय ऐसा आएगा जब लोग पर्यावरण में फैले असंतुलन के कारण अकाल मौत की गाल में समा जाएंगे. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आग्रह भी किया. इस मौके परकांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन कुमार, कांग्रेस नेता विकास कुमार वीर, अभय कुमार, संदीप भारती, प्रवीण कुमार, बुचू सिंह, दिग्विजय कुमार, पप्पु कुमार आदि मौजूद रहे.