सफल विद्यार्थियों को मंत्री अशोक चौधरी ने किया सम्मानित..साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में मंत्री का हुआ भव्य स्वागत

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिला का उत्कृष्ट संस्थान साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में पहुंचे बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और विधान पार्षद सदस्य अजय सिंह का भविष्य स्वागत किया गया. दोनों नेता शुक्रवार को क्षेत्रीय दौरे पर बरबीघा पहुंचे थे. कॉलेज पहुंचते ही संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार तथा उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने सह्रदय उनका अभिनंदन किया.

संस्थान के कार्यालय पहुंचकर उन्होंने बिहार कौशल विकास मिशन के कुशल युवा कार्यक्रम के तहत संचालित कोर्स में सफल अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित विद्यार्थियों में सुहानी कुमारी ,शिवानी कुमारी, सत्यम कुमार, मुस्कान कुमारी आदि को माननीय मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.माननीय मंत्री ने अपने अभिभाषण मे कहा कि बिहार सरकार द्वारा आयोजित केवाईपी के तहत काफी संख्या में बच्चे कंप्यूटर शिक्षा से जुड़ रहे हैं.



उनमें आधुनिक स्किल्स को विकसित किया जा रहा है.अपने साधुवाद संदेश में उन्होंने संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार को संस्थान की प्रोन्नति और सामाजिक कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दी. माननीय मंत्री महोदय के साथ बरबीघा मुख्य पार्षद- सोनू कुमार पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंह तथा साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन से सर्वेश कुमार राय, उमा शंकर विद्यार्थी ,राजाराम, असित अमन रघुवीर शंकर तथा केवाईपी ओनमा से हरिओम शरण उपस्थिति रहे.बताते चलें कि जनसेवा अहियापुर एवं नवनिर्माण संस्थान द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है.

Please Share On