Barbigha:-राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले से चुने गए दस बाल वैज्ञानिकों का संवर्धन कार्यशाला गुरुवार को बरबीघा के संत मेरीस स्कूल में अयोजिय किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार शामिल हुए.कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ आनंद,जिला समन्वय आचार्य गोपाल तथा विद्यालय के डायरेक्टर प्रिंस पीजे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
स्वागत गीत के बाद अतिथियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र एवं पौध देकर सम्मानित किया गया.
जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुतीकरण में इस बार कुल 93 बाल वैज्ञानिक ने परियोजना प्रस्तुत किया था.जिसमें 10 बाल वैज्ञानिक का चयन राज्य हेतु किया गया है.परियोजना में 31 विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया जिसमें नौ निजी विद्यालय एवम एक साइंस क्लब तथा बाकी 21 सरकारी विद्यालय के बच्चे शामिल थे.चयनित होने वाले बच्चों में पीयूष सिंह (सिया सरस्वती उच्च विद्यालय ओठवां) रुद्र राज और सम्यक राज (प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा)प्रज्ञा कुमारी (गोल्डन एरा साइंस क्लब)अनंगपाल जी और राजवर्धन कुमार (डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल) सुष्मिता रानी साक्षी प्रिया और अनुकल्प सैनी (संस्कार पब्लिक स्कूल) तथा सिमरन कुमारी (संत मैरी स्कूल) शामिल है.
सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों के परियोजनाओं को संर्बंधित किया गया. सभी चयनित बच्चे मधेपुरा में 7 नवंबर से होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.इस अवसर पर शैक्षिक समन्वयक अमित कुमार साइंस फॉर सोसाइटी शेखपुरा जिला समन्वय आचार्य गोपाल जी उपाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद सिंह रंजन कुमार अचिंत्य कुमार अचल एवं शिवम राज उपस्थिति रही।