डॉ पूनम शर्मा की पहल पर बरबीघा गौशाला का होगा जिन्नौद्धार..एनएफएल के सीएसआर फंड से मिला 16 लाख का योगदान

Please Share On

Barbigha:-भाजपा की वरिष्ठ प्रदेश नेत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निर्देशिका डॉ पूनम शर्मा के पहल पर बरबीघा के गौशाला का जीर्णोद्धार होगा. नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के सीएसआर फंड से उन्होंने लगभग 16 लख रुपए की स्वीकृति गौशाला के लिए दिलवाई है. इस राशि से गौशाला के चार दिवारी का निर्माण होने के साथ-साथ मरम्मत का कार्य किया जाएगा.

इस संबंध में डॉक्टर पूनम शर्मा ने बताया कि कुछ महीने पहले गौशाला समिति से जुड़े सदस्यों की आग्रह पर गौशाला पहुंचे थे. समिति के लोगों ने गौशाला के जीर्णोद्धार हेतु मदद करने की आग्रह की थी.मांग पर संज्ञान लेते हुए डॉक्टर पूनम शर्मा ने नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के बैठक में प्रस्ताव पारित करके गौशाला के जीर्णोद्धार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस संबंध में गौशाला के सचिव धर्मेंद्र कुमार सदस्य राजीव कुमार, मनीष कुमार, कमलेश कुमार, सुबोध कुमार इत्यादि ने डॉक्टर पूनम शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयास से कुछ महीनो में बरबीघा गौशाला की दशा और दिशा पूरी तरह से बदल जाएगी.

शनिवार को सीएसआर फंड के पदाधिकारी द्वारा गौशाला का निरीक्षण भी कर लिया गया है.जल्द ही रिपोर्ट सबमिट करने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.गौशाला समिति से जुड़े सभी सदस्यों ने डॉ पूनम शर्मा के इस प्रयास की काफी सराहना की है. लोगों ने कहा कि गौ माता डॉक्टर पूनम शर्मा को और तरक्की दे ताकि वे क्षेत्र और जनता की विकास में हमेशा समर्पित रहे.

बताते चले कि से पहले सीएसआर फंड से डॉक्टर पूनम शर्मा ने तैलिक बालिका हाई स्कूल में 23 लाख की लागत से बनने वाले कंप्यूटर लैब का भी आधारशिला रखा है. वही 10-10 लाख की लागत से मध्य विद्यालय कोइरीबीघा और माउर गांव के मध्य विद्यालय में आधुनिक कंप्यूटर लैब और शौचालय का निर्माण किया जा चुका है. डॉ पूनम शर्मा ने बताया कि वे क्षेत्र के विकास में हर संभव प्रयास हमेशा करती रहेंगे

Please Share On

बरबीघा में सांसद चंदन सिंह और सूरजभान सिंह को दिलाई गई शपथ बाल विवाह रोकने को लेकर लोगों को करेंगे जागरूक

Please Share On

Barbigha-कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन(यूएस) के सहयोगी संस्था एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शेखपुरा जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने की दिशा में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.बरबीघा नगर क्षेत्र के प्रखंड कौशल विकास केंद्र में आयोजित इस समारोह में नवादा लोकसभा सांसद चंदन सिंह बलिया के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, बरबीघा विधानसभा के लोजपा के पूर्व प्रत्याशी मधुकर कुमार एवं एनडीए के कार्यकर्ता द्वारा बाल विवाह पर शपथ लिया गया.

शपथ के दौरान लोगों ने “ना हम अपने बच्चों को बाल विवाह करेगे ना बाल विवाह के आयोजन में शामिल होगे का शपथ लिया. जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की जनता को बाल विवाह से जिला शेखपुरा को मुक्त करने का आग्रह किया. साथ ही प्रखंड कौशल विकास केंद्र के कुशल युवा कार्यकर्म से प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र आगत अतिथियों द्वारा दिया गया. सस्थां के सचिव डॉ विनोद कुमार ने बताया कि संस्था बाल संरक्षण के लिए पूरे जिले में कार्य कर रही है.

जिस कड़ी में आगामी 16 अक्टूबर 2023 को संस्था द्वारा पूरे जिले भर में जागरूकता हेतु मशाल जुलूस, प्रभात फेरी, निबंध प्रतियोगिता करा जन जागरण हेतु बाल विवाह मुक्त जिला बनाने का प्रयास कर रही है.

Please Share On

बरबीघा विधानसभा में सांसद फंड से हुआ सर्वाधिक विकास, डॉ मधुकर ने कह दी साफ बात

Please Share On

Sheikhpura: नवादा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बरबीघा विधानसभा में सांसद निधि फंड से सर्वाधिक विकास कार्य किया गया है. अन्य विधानसभा की अपेक्षा यहां डेढ़ गुना अधिक फंड आवंटित किया गया है. सांसद चंदन सिंह ने जाति धर्म पक्ष और विपक्ष से परे हटकर क्षेत्र में सिर्फ विकास के कार्यों को अंजाम दिया है. यह बात बरबीघा विधानसभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब ने रविवार को एक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं.

दरअसल क्षेत्र में लगातार सांसद चंदन सिंह के द्वारा कार्य नहीं करने का आरोप जनता के द्वारा लगाया जा रहा था. इसी बात को लेकर मधुकर कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 के अंतिम में चुनाव संपन्न होने के बाद अगले दो वर्ष तक कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार ने देश के तमाम सांसदों का फंड रोक दिया था. महामारी समाप्त होने के बाद सांसद चंदन सिंह कैंसर जैसी घातक बीमारी की चपेट में आ गए. इस घातक बीमारी को मात देने के बाद उन्होंने जनता से किया हुआ वादा निभाने में एक कसर नहीं छोड़ा है. पिछले डेढ़ वर्षो में अकेले बरबीघा में लगभग दो करोड़ से अधिक का काम हो चुका है. जरूरत के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के गांव का चयन करके फंड का आवंटन किया गया है. चंदन सिंह के ऊपर आज तक एक रुपया कमीशन लेने का आरोप नहीं लगा है. इसलिए मेरा जनता से अपील है कि ऐसे सांसद को एक बार पुनः आगामी लोकसभा चुनाव में मौका दें ताकि क्षेत्र का समुचित विकास संभव हो सके.

गौरतलब हो की शनिवार को सांसद चंदन सिंह के द्वारा अमानतपुर गांव में छठ घाट, खखरा महबतपुर, अम्बारी और ओनामा गाँव में पीसीसी ढलाई तथा सामस गांव में नवनिर्मित सीढ़ी घाट का उद्घाटन किया गया था. इस दौरान जगह-जगह उनका भव्य स्वागत भी किया गया था. उनके कार्यशैली से प्रभावित होकर वारसलीगंज से भाजपा विधायक अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह उर्फ सरदार ने भी पुनः उन्हें समर्थन देने का खुले मंच से ऐलान कर दिया था. वहीं संसद के बड़े भाई सूरजभान सिंह ने भी कहा है कि वह पुनः नवादा लोकसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे. सूरजभान सिंह के इस दावे के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में नवादा को लेकर दावेदारों के बीच काफी खींचतान देखने को मिलेगी.

Please Share On

सांसद चंदन सिंह ने लाखों की योजनाओं का किया उद्घाटन..बरबीघा में सांसद के साथ-साथ सूरजभान सिंह का हुआ भव्य स्वागत

Please Share On

Barbigha:-लाखों की योजनाओं का उद्घाटन करने शनिवार को बरबीघा पहुंचे नवादा के सांसद चंदन सिंह का बरबीघा में भव्य स्वागत किया गया.लोजपा के पूर्व बरबीघा विधानसभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब की अगुवाई में सांसद चंदन सिंह और वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह को कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया.सांसद चंदन सिंह के द्वारा अमानतपुर गांव में छठ घाट,खखरा महबतपुर,
अम्बारी,और ओनामा गाँव में पीसीसी ढलाई तथा सामस गांव में नवनिर्मित सीढ़ी घाट का उद्घाटन किया गया. इसके बाद वे बरबीघा नगर क्षेत्र में सुनील सिंह के यहां पहुंचे जहां शोक संवत परिवार को सांत्वना दिया.

इस दौरान सांसद चंदन सिंह का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.खखरा गांव में बारिश के बावजूद लोगों की काफी भीड़ देखी गई. खुद सांसद महोदय छाता लगाकर लोगों से बातचीत करते रहे.मौके पर चंदन सिंह ने कहा कि बरबीघा विधानसभा से उन्हें विशेष लगाव है.इस विधानसभा में मैंने पक्ष विपक्ष और जाति धर्म से परे उठकर विकास के कार्यों को अंजाम दिया है. काम के अनुसार मुझे जनता का भरपूर प्यार और सम्मान मिला है.आगे भी मैं इसी प्यार और सम्मान के साथ क्षेत्र में विकास कार्यों को करता रहूंगा.मौके पर मौजूद रहे उनके बड़े भाई तथा लोजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व सांसद रहे सूरजभान सिंह ने कहा कि नवादा लोकसभा फिर से हर हाल में लड़ेंगे.

मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब ने कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अगले दो वर्षों तक सरकार ने सांसद का फंड पूरी तरह से बंद कर दिया था. इसके बावजूद पिछले दो वर्षों में चंदन सिंह के द्वारा अन्य विधानसभा की अपेक्षा बरबीघा विधानसभा को डेढ़ गुना अधिक फंड दिया गया है.इसलिए उम्मीद करते हैं की जनता उन्हें एक बार फिर से आने वाले चुनाव में अपने नेता के तौर पर चुनेगी ताकि शेष बचे हुए क्षेत्र में विकास कार्यों को किया जा सके.वही वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी के पति तथा क्षेत्र में सरदार के नाम से मशहूर अखिलेश सिंह ने महबतपुर गांव में खुले मंच से कहा कि हमें चंदन सिंह जैसे सांसद की दोबारा आवश्यकता है.इस युवा सांसद ने क्षेत्र में वह किया है जो पिछले कई सांसद नहीं कर सके हैं.

इस अवसर पर महबतपुर गाँव मे मुखिया राजीव कुमार उर्फ बौआ जी के द्वारा सभी का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया.मौके पर विनोद कुमार, अविनाश कुमार काजू, संदीप भारती, मुखिया गौतम,सिंह रंजीत कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी बुधन सिंह, सुमित कुमार, सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Please Share On

सफल विद्यार्थियों को मंत्री अशोक चौधरी ने किया सम्मानित..साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में मंत्री का हुआ भव्य स्वागत

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिला का उत्कृष्ट संस्थान साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में पहुंचे बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और विधान पार्षद सदस्य अजय सिंह का भविष्य स्वागत किया गया. दोनों नेता शुक्रवार को क्षेत्रीय दौरे पर बरबीघा पहुंचे थे. कॉलेज पहुंचते ही संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार तथा उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने सह्रदय उनका अभिनंदन किया.

संस्थान के कार्यालय पहुंचकर उन्होंने बिहार कौशल विकास मिशन के कुशल युवा कार्यक्रम के तहत संचालित कोर्स में सफल अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित विद्यार्थियों में सुहानी कुमारी ,शिवानी कुमारी, सत्यम कुमार, मुस्कान कुमारी आदि को माननीय मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.माननीय मंत्री ने अपने अभिभाषण मे कहा कि बिहार सरकार द्वारा आयोजित केवाईपी के तहत काफी संख्या में बच्चे कंप्यूटर शिक्षा से जुड़ रहे हैं.

उनमें आधुनिक स्किल्स को विकसित किया जा रहा है.अपने साधुवाद संदेश में उन्होंने संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार को संस्थान की प्रोन्नति और सामाजिक कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दी. माननीय मंत्री महोदय के साथ बरबीघा मुख्य पार्षद- सोनू कुमार पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंह तथा साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन से सर्वेश कुमार राय, उमा शंकर विद्यार्थी ,राजाराम, असित अमन रघुवीर शंकर तथा केवाईपी ओनमा से हरिओम शरण उपस्थिति रहे.बताते चलें कि जनसेवा अहियापुर एवं नवनिर्माण संस्थान द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है.

Please Share On

बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री का बरबीघा को सौगात 13 करोड़ योजनाओं का हुआ शिलान्यास और उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:- बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री तथा बरबीघा के पूर्व विधायक अशोक चौधरी के द्वारा शुक्रवार को बरबीघा में लगभग 13 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इससे पहले शुक्रवार को दोपहर बरबीघा पहुंचे भवन निर्माण मंत्री का स्थानीय लोगों द्वारा भविष्य स्वागत किया गया.

कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले जयरामपुर गांव पहुंचे.जहां जयरामपुर मोड़ से सामाचक गौशाला होते हुए डीएवी स्कूल तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया.इसके अलावा नगर क्षेत्र के नसीबचक मोहल्ला से उलुआपर तेउस रोड, नगर क्षेत्र के ही थाना चौक पर प्रस्तावित बरबीघा के प्रथम विधायक रहे श्री कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू की मूर्ति के साथ साथ डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह चौक से गंगटी मोड तक बनने वाले नाला की योजना का शिलान्यास किया गया.इसके अलावा बरबीघा में 2 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित निरीक्षण भवन का भी उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के बाद विभाग के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक भी किया और रखरखाव को लेकर उचित शिक्षा निर्देश दिया गया.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेंहुस को प्रखंड बनाने के साथ-साथ बरबीघा को अनुमंडल बनाने के लिए आगे प्रयास किया जाएगा.यही नही लाला बाबू के अलावा मालदह गांव के हाई स्कूल में रामनरेश बाबू,वेलाव उच्च विद्यालय में भागवत बाबू कांग्रेस आश्रम में सहदेव बाबू तथा मेहुस कॉलेज में नित्यानंद सिंह की प्रतिमा भी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे लोगों को मरणोपरांत भी सम्मान मिलना चाहिए जिन्होंने जनहित में जीवन पर्याप्त कार्य करने का काम किया था.

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि बरबीघा के विकास के लिए उनका रोम रोम संकल्पित है. जब तक वह बांस घाट नहीं पहुंच जाते तब तक बरबीघा के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.उन्होंने कहा कि बरबीघा से उनका ही नहीं उनके बाबूजी महावीर चौधरी के दौर से ही एक अलग लगाव रहा है.बरबीघा आने पर उन्हें अपने घर में होने जैसा अनुभूति प्राप्त होती है.यहां के लोगों ने जो प्यार और सम्मान दिया है,उसका ऋण कई जन्म लेकर भी चुका नहीं सकता हूं.

उन्होंने कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह का हमारे पिताजी महावीर चौधरी पर काफी स्नेह रहा था. सर्वप्रथम उन्होंने ही हमारे पिताजी को विधानसभा की टिकट दिलााई थी. यही नहीं बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू भी हमारे आदर्श रहे हैं.आज उनकी प्रस्तावित मूर्ति का शिलान्यास करके मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. दोनों ही महापुरुषों ने बरबीघा के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है.दोनों को आदर्श मानते हुए मैं हमेशा बरबीघा के विकास के लिए कृत संकल्पित रहूंगा.

लोगों को संबोधित करते मंत्री अशोक चौधरी

इससे पहले मंत्री अशोक चौधरी के बरबीघा दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का काफी पुख्ता इंतजाम प्रशासन द्वारा किया गया था.इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह, संवेदक अरविंद कुमार,रवि कुमार, हरिशंकर कुमार नगर अध्यक्ष सोनू कुमार, मनोज यादव, प्रिंस कुमार, कारु सिंह,सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Please Share On

सिमरिया से पैदल गंगा जल लेकर गंगटी गांव पहुंचे लोगों के बीच नगर उपाध्यक्ष के पहल पर फलाहार का हुआ वितरण

Please Share On

Barbigha:-प्रत्येक साल की भांति इस साल भी नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के गंगटी गांव से सैकड़ो लोग सिमरिया गंगा घाट से गंगा जलने के लिए पहुंचे. दरअसल सिमरिया गंगा घाट से गंगाजल लेकर करीब 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए वापस गांव पहुंचते हैं. गांव पहुंचकर गांव के ऐतिहासिक शिव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं.

इस बार इन सभी शिव भक्तों के लिए बरबीघा नगर परिषद की उपाध्यक्ष निधि कुमारी के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी.पैदल वापस गांव लौटने के दौरान सरमेरा ब्लॉक परिसर के पास पहुंचते ही सभी लोगों का उपसभापति के प्रतिनिधियों के द्वारा स्वागत किया गया तथा लोगों के बीच फलाहार का वितरण किया गया.

शिव भक्तों ने नगर सभापति कि इस पहला का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया.वहीं नगर उपसभापति ने कहा गंगटी गांव के लोग काफी धार्मिक प्रवृत्ति के लोग हैं. बर्षो से चली आ रही परंपरा का आज भी वे लोग निर्वहन कर रहे हैं. मैं समस्त गांव वासियों के लिए भगवान भोलेनाथ से सुख और समृद्धि की कामना करता हूं. भगवान भोलेनाथ का गांव के साथ-साथ सभी नगर वासियों पर कृपा दृष्टि बनी रहे.

Please Share On

भैंस के लिए हत्या करके जलाई गई थी लाश..शेखपुरा में मिली अर्धजली लाश का हुआ सनसनीखेज खुलासा

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा जिला के चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करंडे थाना क्षेत्र के लुटाउत गांव के पास मिली एक अर्धजली लाश का सनसनीखेज खुलासा सामने आया है. दरअसल दबंगों ने व्यक्ति से एक साथ 7 भैंस छीन कर पहले उसकी हत्या कर दी और फिर बाद में लाश को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया था. लगभग एक सप्ताह के बाद मृतक के परिजनों ने जब इसका खुलासा किया तब सभी अचंभित रह गए. मृतक की पहचान लखीसराय जिला के आकौनी गांव निवासी तालेवार यादव के पुत्र झींगन यादव के रूप में किया गया है.

जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय झींगन यादव अपने गांव से 7 भैंसों को लेकर मथुरापुर गांव जा रहे थे. रास्ते में ही उनकी हत्या कर दी गई और शव को शेखपुरा जिला के लुटौत गांव के पास फेंक कर जला दिया गया. उधर परिजन लगातार झींगन यादव के साथ-साथ भैंसों की भी खोजबीन कर रहे थे. मृतक के परिजन मुरारी कुमार ने बताया कि खोजबीन के दौरान दो भैंस जमुई जिला सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमार गांव में किशोरी सिंह के यहां से बरामद हुई.

किशोरी सिंह से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने गांव के ही अमरेश सिंह से भैंस खरीदी थी. अमरेश सिंह के द्वारा ही बाकी बचे भैंसों को मिर्जागंज के नन्हू मिया के यहां बेचने की पुष्टि भी हुई.इस घटना को लेकर सिकंदरा थाना में रविवार को एक प्राथमिक की भी दर्ज कराई गई है.घटना के बाद अमरेश सिंह अपने गांव से फरार है. दूसरी तरफ शेखपुरा जिला के करंडे थाना में चौकीदार के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिक की दर्ज की गई थी. थाना प्रभारी अमलेश कुमार ने बताया कि जब तक पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं हो जाती तब तक लाश झींगन यादव की थी यह कहना उचित नहीं होगा.

अमरेश कुमार ने बताया कि लाश मिलने 8 दिन के बाद परिजन झींगन यादव का शव होने का दावा कर रहे हैं. जबकि शव मिलने के 72 घंटे के बाद ही नगर परिषद शेखपुरा के कर्मियों द्वारा उसका दाह संस्कार करवा दिया गया था. दूसरी तरफ सिकंदरा थाना प्रभारी का कहना है कि जब तक पूरी तरह से पुलिस मामले की जांच पड़ताल नहीं कर लेती तब तक किसी को भी आरोपी मानकर कार्रवाई नहीं की जा सकती. सभी थाने की पुलिस आपस में मिलकर घटना के सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है..

Please Share On

भाजपा प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा ने तैलिक बालिका हाई स्कूल को दी बड़ी सौगात..तेईस लाख की लागत से बनेगा कंप्यूटर लैब

Please Share On

Barbigha:-भाजपा की प्रदेश नेत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्रता निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा ने बरबीघा को एक और बड़ी सौगात दी है. लड़कियों के शिक्षा के प्रति हमेशा चिंतित रहने वाली डॉक्टर पूनम शर्मा के प्रयास से इस बार बरबीघा के तैलिक बालिका हाई स्कूल में लगभग 23 लाख की लागत से कंप्यूटर लैब का निर्माण किया जाएगा.शनिवार को खुद स्कूल पहुंचकर डॉक्टर पूनम शर्मा ने इस बात की जानकारी स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार और छात्रों को दिया.

उन्होंने बताया कि एनएफएल के सीएसआर फंड के तहत यह कंप्यूटर लैब बनाया जाएगा.स्कूल के मीटिंग हॉल में सैकड़ो छात्राओं और शिक्षकों से रूबरू होते हुए डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि आज बेटिया किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है. तकनीकी रूप से बेटियों को भी शिक्षित करके उन्हें एक अलग मुकाम दिया जा सकता है. हजारों लड़कियों को तकनीकी शिक्षा देने के उद्देश्य से ही कंप्यूटर लैब लगाने के लिए नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के सीएसआर फंड के तहत अनुशंसा किया गया था.जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है.जल्द ही स्कूल में इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हमेशा से देश की बेटी और महिलाओं के लिए चिंतित रहती है.देश में सबसे पहले भाजपा ने ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था. जिसका नतीजा रहा कि आज देश के कई राज्यों में पुरुष और महिलाओं का लिंगानुपात लगभग बराबर आ गया है.यही नही लड़कियां मुख्य धारा से जुड़कर विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रही है.यही नहीं अब राजनीतिक रूप से महिलाओं को सफल बनाने के लिए केंद्र ने महिला आरक्षण बिल पास किया है.इसके तहत अब विधानसभा लोकसभा के चुनाव में महिलाओं को एक तिहाई सीट पर चुनाव लड़ने का अधिकार प्राप्त होगा.

छात्राओं के साथ भाजपा प्रदेश नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा

इससे पूर्व स्कूल पहुंचने पर विद्यालय के प्राचार्य और छात्राओं ने डॉक्टर पूनम शर्मा का भव्य स्वागत किया.प्राचार्य संजय कुमार ने पूनम शर्मा के इस कार्य के लिए उनकी सराहना करते हुए उनका आभार भी प्रकट किया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार,विनीता कुमारी,मौसम कुमारी,मीनाक्षी शैलवाला, कामायनी राय, मीता कुमारी, शिव बच्चन सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

Please Share On

नंदवंशी चेतना मंच की बैठक का हुआ आयोजन..तिरंगा यात्रा में शामिल होने का लिया गया निर्णय

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माहुरी मंडल पंचायत भवन में शनिवार को नंदवंशी चेतना मंच की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता राकेश शर्मा ने जबकि मंच संचालन हरेराम द्वारा किया गया.इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कुमार तथा प्रदेश अध्यक्ष नन्दन कुमार नंदवंशी शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन सतीश कुमार विद्यार्थी द्वारा किया गया. बैठक का मुख्य रूप से आगामी 02 अक्टूबर को नंदवंशी चेतना मंच द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा सह नंदवंशी महासम्मेल को सफल बनाने के लिए किया गया था.

बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अब हम लोगों को भी अपनी एकजुटता का परिचय देना होगा.उन्होंने बरबीघा से हजारों की संख्या में तिरंगा यात्रा कर नंदवंशी महासम्मेलन में शामिल होने के लिए लोगों से आग्रह किया. उन्होंने बताया कि बीते 26 जनवरी को गया में निकाला गया तिरंगा यात्रा काफी ऐतिहासिक रहा था.जहां प्रदेश भर से हजारों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर एकजुटता का परिचय दिया था.

इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन भी किया गया. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष के रूप में राकेश शर्मा, सचिव के रूप में प्रहलाद कुमार एवं कोषाध्यक्ष के रूप में हरे राम कुमार को चुना गया.इस बैठक में जतन ठाकुर, विजय शर्मा, दिलीप कुमार, भोला शर्मा, सुबोध कुमार, गोपाल शर्मा, मिथुन शर्मा, शालिग्राम कुमार, गणेश शर्मा एवं अन्य लोग शामिल हुए.

Please Share On