मदारी गांव से युवक के हुए अपहरण के मामले में पुलिस अधीक्षक की कारवाई चार अपहरणकर्ता हथियार के साथ गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-दो दिन पूर्व एक युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को सूचना मिली कि सिरारी ओ०पी० अन्तर्गत गाँव मदारी के धनंजय कुमार का अपहरण कर लिया गया है.इसके संबंध में ओ०पी० अध्यक्ष सिरारी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया. गठित टीम के

द्वारा कड़ी मेहनत कर विभिन्न जगहों पर छापामारी कर अपहृत व्यक्ति धनंजय कुमार को सकुशल बरामद किया गया.पूछताछ के क्रम में पता चला कि मोटरसाईकिल चोरी कर बेचने वाले गिरोह के सदस्यो द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था.साथ ही अपहरण कराने वाले मास्टरमाइंड व्यक्ति कार्यानंद महतो पिता स्व० शिव महतो ग्राम महसार निवासी को भी गिरफतार किया गया है.
गिरफतार व्यक्ति के निशानदेही पर दो मोटरसाईकिल एक अपाची उजला रंग का गाड़ी नं०- BR 01EV 2771 एवं एक काला रंगा का स्पेलेण्डर प्रो मोटरसाईकिल जिस पर
गाड़ी नम्बर अंकित नहीं है, को बरामद किया गया.
यह गिरोह मोटरसाईकिल चोरी कर विभिन्न जगहों पर बेचता था.साथ ही ये लोग अवैध हथियार का भी कारोबार करते थे.कुछ दिन पहले ही धनंजय कुमार एक
कट्टा और 08 गोली अपने साथी कैलाश कुमार पे० कार्यानंद महतो से लेकर रौशन कुमार पिता पिन्टु मालाकार मोहल्ला बड़ी संगत पुल पर बिचली गली थाना शेखपुरा जिला शेखपुरा को 16 हजार रूपये में बेचा था.
उक्त तथ्यों के सत्यापन हेतु रौशन कुमार के घर छापामारी की गयी तो एक कट्टा सात जिंदा गोली एवं एक खोखा बरामद किया गया.रौशन कुमार विधि विरुद्ध किशोर पाये गये. इन सबों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
गिरफतार व्यक्ति का नाम :-
1. नवीन कुमार
2. धनंजय कुमार
3. रौशन कुमार
4. कार्यानंद महतो
बरामदगी :-
1. मोटरसाईकिल-02
2. कट्टा-01
3. जिंदा गोली-07 पीस
4. खोखा-01 पीस
5. एन्ड्रॉयड मोबाईल-03 पीस

Please Share On

चमकी बुखार का शेखपुरा जिले में उड़ाई गई थी अफवाह स्वास्थ्य विभाग ने किया खंड़न

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा सदर अस्पताल में मामूली बुखार से पीड़ित भर्ती हुई एक महिला द्वारा चमकी बुखार होने का गलत अफवाह उड़ा दिया गया था. जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस खबर का बुरी तरह से खंडन करते हुए बताया कि महिला मामूली बुखार से पीड़ित थी. परिजनों के द्वारा पत्रकारों को गलत बयान देने के कारण

सोशल मीडिया पर इसे चलाया गया था.जिस कारण स्वास्थ्य विभाग को भी कुछ समय के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा था.शेखपुरा लाइव की टीम की जांच पड़ताल में भी महिला को चमकी बुखार होने संबंधी किसी बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला.इसलिए हमारी टीम भी इस खबर को चलाने के लिए अपने पाठकों से क्षमा प्रार्थी है.वही सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज ने भी बताया कि जिले में चमकी बुखार से संबंधित किसी प्रकार का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है. परिजनों के द्वारा गलत जानकारी देने के कारण कुछ स्थानीय सोशल मीडिया चैनल पर खबर को चला गया था जो बिल्कुल निराधार है.

Please Share On

Good news:-आजादी का अमृत महोत्सव..कुशल युवा केंद्र पर पुरस्कृत हुए युवा

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के रेफरल अस्पताल के सामने बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत संचालित मुहिम फाउंडेशन कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र पर युवाओं को पुरस्कृत किया गया । 15 अगस्त को युवाओं के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर भाषण प्रतियोगिता और संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवाओं ने अपनी भागीदारी दी। छात्र और छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता और संगीत प्रतियोगिता में अपनी अपनी प्रस्तुति दी और निर्णायक के द्वारा निर्णय लेने के बाद प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।अमृत महोत्सव पर आयोजित इस समारोह में निर्णायक के रूप में दैनिक जागरण के पत्रकार रितेश सेठ, हिंदुस्तान के पत्रकार धर्मवीर कुमार सहित अन्य शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्र के निदेशक सह वरिष्ठ पत्रकार अरुण साथी तथा राजेश कुमार राजू ने सभी को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। डॉ श्रीकृष्ण सिंह आईटीआई के प्राचार्य रूपेश कुमार, प्रबंधक राजा कुमार के द्वारा भी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।भाषण प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं के द्वारा अपनी प्रस्तुति के दौरान अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए देश के क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानियों के कुर्बानी के प्रतिफल के रूप में आजादी के अमृत महोत्सव मनाने की बात कही। साथ ही कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की सार्थकता तभी है जब जाति और धर्म के विभेद को मिटाकर आपसी भाईचारे के साथ सभी लोग रहे। नफरत से देश को नुकसान होने की बात भी युवाओं ने कही।भाषण प्रतियोगिता में सिंकी कुमारी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। सिंकी कुमारी ने धाराप्रवाह देश की परिस्थितियों का जिक्र किया और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को भी उल्लेखित किया।भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार पिंटू कुमार और तृतीय पुरस्कार गणेश कुमार को दिया गया। अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.संगीत प्रतियोगिता में खुशी कुमारी के देशभक्ति गीत पर सभी श्रोता झूम उठे। खुशी की प्रस्तुति को लेकर प्रथम पुरस्कार से उसे पुरस्कृत किया गया। द्वितीय पुरस्कार दरछा प्रवीण को दिया गया। तृतीय पुरस्कार अंशु और सिंकी को संयुक्त रूप से मिला।इस अवसर पर केंद्र के शिक्षक कुणाल कुमार, पूजा कुमारी, प्रियांशी कुमारी, अमरजीत कुमार, कोऑर्डिनेटर पंचा कुमार उपस्थित रहे।

Please Share On

शेखपुरा का रंगबाज मास्टर, वीडीओ बना रहे पत्रकार के साथ की हाथापाई

Please Share On

Sheikhpura: बड़ी खबर जिले के डीएम स्कूल से आ रही है जहां डीएम स्कूल के शिक्षकों ने जमकर पत्रकारों से हाथापाई और बदतमीजी की है. दरअसल ये मामला जिले के डीएम स्कूल में तब शूरू हुआ जब वहां के छात्रों के साथ अवैध वसूली की बात सामने आ रही थी. उस बात की भनक जब सोशल मीडिया कर्मी चंदन कुमार(जूनियर)को लगी तो उन्होंने इस बात की तहकीकात करने और स्टोरी कवर करने के लिए डीएम स्कूल में प्रवेश किया.

प्रवेश करने के उपरांत जब मीडिया कर्मी आफिस में पहले से छात्रों और उसके प्रतिनिधित्व राहुल कुमार नगर उपाध्यक्ष और जिला संयोजक आकाश कश्यप से पैसे के वसूली को लेकर पहले से वार्ता चल रही थी जिसका वीडियो मिडिया कर्मी चंदन ने जब कैद करना शुरू किया तो उतने में एक असिस्टेंट शिक्षक दिलीप कुमार ने मीडिया कर्मी की ओर झपटते हुए अपराधी की तरह उनका कैमरा छीन लिया.

जिसके बाद वहां उपस्थित छात्रों ने इसका विरोध किया तो फोन को तोड़कर वापस किया और बदसलूकी किया. यही नहीं उसके बाद फिर जब मीडिया कर्मी ने दूसरे के फोन से उसके इस कुकृत्य को कैद करना चाहा तो शिक्षक दिलीप कुमार ने क‌ई बार हाथापाई किया. वहीं इस मामले का घटनाक्रम दूसरे के फोन में कैद हो गया और जब इस मामले को लेकर जब प्रभारी प्रधानाचार्य से बातचीत किया गया तो उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए पल्ला झाड़ लिया.

पीड़ित पत्रकार चनदन कुमार

आपको बता दूं हाल के दिनों में बहुत सारे जगहों पर शिक्षकों का रवैया अजीब सा देखने को मिल रहा है. स्कूल में पत्रकार के जाने पर एक सवाल लगातार किया जा रहा है कि आप किससे आदेश लेकर आए हैं. इस बात को लेकर बहुत ही अजीब स्थिती बनती जा रही है. ऐसे में जिले के डीएम और शिक्षा पदाधिकारी को भी एक पत्र जारी कर स्पष्ट कर देना चाहिए कि मीडिया कर्मी शेखपुरा जिले के किसी स्कूल में जा सकते हैं या नहीं.

Please Share On

15 वर्षों के अवैध प्रेम के बाद महिला की हुई गोली मारकर हत्या..गवय गांव में मिली महिला की लाश के बारे में पढ़िए इंसाइड स्टोरी..लव सेक्स और धोखा

Please Share On

शेखपरा:-शेखपुरा सदर प्रखंड के गवय गांव में 2 दिन पहले मिली अज्ञात महिला की लाश से आखिरकार पर्दा  उठ ही गया.महिला की हत्या प्रेम प्रसंग में गोली मारकर करने की बात सामने आ रही है. मृतका की पहचान गवय गांव निवासी रंजीत पांडे की पत्नी शीला देवी के रूप में किया गया है.अज्ञात लाश की पहचान मृतका के पुत्र राज शेखर पांडे ने किया था.मामले को लेकर हथियावां ओपी प्रभारी भगवान प्रसाद ने बताया कि मृतका के पुत्र द्वारा

लाश की पहचान की गई थी.जानकारी के मुताबिक महिला का अवैध संबंध अपने पति के दोस्त सुधीर सिंह से पिछले 15 वर्षों से चल रहा था.वह पति से अलग गुड़गांव में अवैध तरीके से उसी व्यक्ति के साथ रह रही थी.सावन पूर्णिमा के ठीक पहले वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए गवय गांव पहुंची थी.गवय गांव से वह मेंहुस थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरैया गांव अपने मायके जा रही थी. उसी समय रास्ते में किसी अज्ञात शख्स ने उसकी हत्या कर दी.हालांकि मृतिका के पुत्र द्वारा हत्या का मामला सुधीर सिंह और उसके परिवार के ऊपर दर्ज कराया गया है.

घटना के बाद मृतका के पुत्र ने प्रेम प्रसंग से लेकर हत्या तक का खोला पूरा राज

घटना के बाद मृतका के पुत्र राज शेखर पांडे ने सुधीर सिंह पर कई सनसनीखेज आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है.उसके कथनानुसार उसके पिता रंजीत पांडे का गांव में ही एक कपड़े की दुकान था. सुधीर सिंह उसके पिता का परम मित्र था. सुनील सिंह का उसके घर अक्सर आना-जाना होता था.इसी दौरान रंजीत पांडे की पत्नी शीला देवी सुधीर सिंह से प्रेम कर बैठी और दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए. इसके बाद शीला देवी अपने बाल बच्चों को छोड़कर सुधीर सिंह के साथ फरार हो गई और पिछले 15 वर्षों से गुड़गांव में रह रही थी. सुधीर सिंह जी पहले से शादीशुदा व्यक्ति था. राज शेखर पांडे ने आरोप लगाया कि सुधीर सिंह का उसकी मां के अलावा एक अन्य महिला से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले उसकी मां ने सुधीर सिंह के ऊपर अवैध संबंध को पति पत्नी के रिश्ते के रूप में स्थापित करने का दबाव बनाया था. शीला देवी ने सुधीर सिंह को अपनी पत्नी और प्रेमिका को छोड़कर शादी करने के लिए कई बार दबाव बनाया था. राजशेखर पांडे के अनुसार सुधीर सिंह के द्वारा ही उसकी मां को भाई के राखी बांधने के बहाने गुड़गांव से लाया गया था. रक्षाबंधन के दिन महिला गवय गांव से अपने भाई को राखी बांधने के लिए जा रही थी. मृतिका शीला देवी उस समय अपने भाई से फोन पर बातें करते हुए जा रही थी. अचानक गोली की आवाज सुनाई पड़ी और महिला कराहते हुए गिर पड़ी. राज शेखर पांडे ने बताया कि उस समय उनकी मां की मोबाइल की तरफ से एक महिला और एक पुरुष की आपसी बातचीत की आवाजें भी सामने आ रही थी. इन सभी गंभीर आरोप लगाते हुए सुधीर सिंह और उसके अन्य परिवार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.फिलहाल पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल में ही मामले का पूरी तरह से खुलासा हो पाएगा.

Please Share On

आजादी के अमृत महोत्सव पर बाल अधिकारों को लेकर कार्यक्रम हुआ आयोजित..मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी कल्याण आनंद हुए शामिल

Please Share On

बरबीघा:- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रखंड कौशल विकास केंद्र द्वारा सम्राट अशोक भवन में बाल अधिकारों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का आयोजन एनिमल एंड हुमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के देखरेख में किया.इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक डॉ अर्चना कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक कल्याण आनंद,जिला योजना पदाधिकारी,जिला नियोजन पदाधिकारी,जिला स्किल मैनेजर, प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंग आदि

लोग उपस्थित हुए.आगत अतिथियों का स्वागत संस्था के निदेशक डॉ विनोद कुमार और कोषाध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.इस कार्यक्रम में प्रखंड कौशल विकास केंद्र बरबीघा के छात्र एवं छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी अतिथियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा कुशल युवा प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए छात्र छात्राओं के बीच सर्टिफिकेट वितरण एवं बाल श्रम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले कलाकारों के बीच सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण किया.सभी मुख्य अतिथियों ने बाल विवाह ,बाल श्रम, बाल तस्करी एवं नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने एवं अपने राष्ट्र को सुखी, संपन्न और शक्तिशाली बनाने के लिए अपने कर्तव्यों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया. उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक लोगों से भी इस कुप्रथा को दूर करने में सहयोग करने की अपील किया.मौके पर चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर,जिला बाल संरक्षण इकाई शेखपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार शंकु,बरबीघा मुखिया संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार के साथ बरबीघा और शेखोपुर सराय प्रखंड के दर्जनों मुखिया उपस्थित थे

Please Share On

आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कवि सम्मेलन में चले तीखे बाण.मगही कविता पर खूब झूमे लोग

Please Share On

Barbigha:-आजादी के अमृत महोत्सव पर शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर में स्थापित श्री नवजीवन अशोक पुस्तकालय में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । सोमवार की रात्रि में आजादी के अमृत महोत्सव पर इसका आयोजन हुआ देर रात तक चला। इस कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी। हास्य रस और वीर रस की कविताओं के साथ-साथ

शृंगार रस की कविताओं का भी पाठ किया गया। श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई। इस हास्य कवि सम्मेलन में व्यवस्था पर भी तीखे व्यंग बाण चलाए गए । सामाजिक कुरीतियों पर भी प्रहार किया गया।आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता समाजवादी नेता शिव कुमार ने किया की। मंच संचालन सारे उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार झा ने किया।

इस कवि सम्मेलन में मगही के प्रख्यात कवि जयराम देवसपूरी और नरेंद्र सिंह नेपूरी ने अपनी कविताओं से श्रोताओं हंसाया भी और कभी-कभी सोचने पर भी विवश कर दिया.हास्य कवि जयराम देवासीपुरी ने अपनी कविता के माध्यम से जहां श्रोताओं को खूब हंसाया वहीं सामाजिक कुरीतियों के साथ-साथ देश की व्यवस्था पर भी जमकर प्रहार किया।कवि सम्मेलन में आजादी के अमृत महोत्सव पर बरबीघा के कवि डॉ विजय राम रतन के द्वारा भी अपनी कविता का पाठ किया गया जिसमें आजादी के आंदोलन में सेनानियों के योगदान को रेखांकित किया गया।आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित इस कवि सम्मेलन में पत्रकार एवं कवि अरुण साथी, रितेश सेठ के द्वारा भी अपनी कविता प्रस्तुत की गई । डॉ अजय कुमार झा ने भी भारत और चाइना के डोकलाम विवाद पर रचित कविता का पाठ किया।इस कवि सम्मेलन में पूर्व प्राचार्य डॉ शिव भगवान गुप्ता, पुस्तकालय के अध्यक्ष विजय बरनवाल, नगर के पूर्व वार्ड पार्षद अरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार, मुन्ना कुमार, चंदन कुमार, आलोक कुमार इत्यादि की भागीदारी रही।

Please Share On

आजादी के अमृत महोत्सव पर बरबीघा में शान से लहराया तिरंगा सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर दिखाई हिस्सेदारी

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया.बरबीघा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख विनोद राम, अंचल कार्यालय में सीईओ भुवनेश्वर यादव, प्रखंड कृषि कार्यालय में कृषि पदाधिकारी,बरबीघा नगर कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश,

बरबीघा थाना में झंडे को सलामी देते थानाध्यक्ष सुनील दत्त

व्यापार मंडल में व्यापार मंडल अध्यक्ष निर्मला देवी, बरबीघा थाना में थानाध्यक्ष सुनील दत्त, आदि द्वारा झंडोत्तोलन करते हुए झंडे को सलामी दिया गया. इसके अलावा शैक्षणिक संस्थान में सुंदर सिंह महाविद्यालय में प्राचार्य राम प्रकाश सिंह, एसकेआर कॉलेज में प्राचार्य राज मनोहर, आदर्श विद्या भारती स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार,संत मैरी स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे, विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रंजीत प्रसाद मौर्य,

बरबीघा प्रखंड कार्यालय में झंडे को सलामी देते प्रखंड प्रमुख तथा अन्य

डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर, जीआईपी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार, माउंट अकैडमी के प्राचार्य संतोष कुमार, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अमित कुमार, आदर्श ज्ञान भारती के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार, आईआईई केमिस्ट्री पॉइंट में डायरेक्टर गौतम कुमार ब्रिलिएंट कोचिंग के डायरेक्टर गुलशन कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में प्राचार्य संजय कुमार, कन्या मध्य विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार, टाउन उच्च विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र कुमार, दलित बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार, कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उच्च विद्यालय तेउस के प्राचार्य ललित कुमार गिरी, कुणाल कुमार केवाईपी सेंटर में संचालक गौतम कुमार,आदि शैक्षणिक संस्थानों में प्राचार्य ने अपने अपने विद्यालय में

बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चे
साईं कॉलेज में झंडोत्तोलन करते डायरेक्टर अंजेश कुमार

झंडोत्तोलन करके झंडे को सलामी दिया.इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं के बीच जलेबी का भी वितरण किया गया.वहीं राजद के प्रखंड अध्यक्ष जुदागी यादव की अगुवाई में नर्सरी मोहल्ले में भी झंडोत्तोलन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव मौजूद रहे. मौके पर मौजूद सुनील वत्स, शिवबालक यादव बुद्धदेव प्रसाद सिंह गुड्डू कुमार आदि द्वारा राष्ट्रीय झंडा तिरंगा को सलामी दिया गया.इसके अलावा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, कांग्रेस नेता विकास कुमार वीर, राजद नेता रामदेव प्रसाद यादव,तथा बरबीघा प्रखंड के सभी पंचायतों में मुखिया के द्वारा भी झंडोत्तोलन किया गया.

Please Share On

बरबीघा में राजद नेताओं ने भी धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस झंडे को दिया सलामी

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं ने भी आजादी की अमृत महोत्सव यानी की 75वीं वर्षगांठ पर धूमधाम से झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दिया. बरबीघा नगर क्षेत्र के नर्सरी मोहल्ले के पास राजद नेता नरेश प्रसाद के घर पर प्रखंड अध्यक्ष जुदागी यादव की अगुवाई में झंडोत्तोलन किया गया. इस कार्यक्रम में

मुख्य अतिथि के रुप में बरबीघा के अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव शामिल हुए. कार्यक्रम में सुनील वत्स शिवबालक यादव, बुद्धदेव प्रसाद सिंह, परमानंद यादव, प्रखंड महासचिव गुड्डू कुमार,मौली यादव,प्रमोद यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित.इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष जुदागी यादव ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दिया.उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने वाले शहीदों के प्रति हमारे मन में श्रद्धा और सम्मान होना चाहिए.यह नहीं हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी आजादी के महत्व को बताते हुए देश के प्रति लगाव पैदा करना चाहिए. लोगों की देश के आन बान और शान तिरंगे झंडे की हमेशा सम्मान करना चाहिए.

Please Share On

साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस में धूमधाम से मना स्वाधीनता दिवस का अमृत महोत्सव

Please Share On

Sheikhpura:- शेखपुरा का प्रतिष्ठित संस्थान- साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशनस्- ओनमा, बरबीघा में देश की आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वाधीनता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं और और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए क्विज प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ-साथ साइंस एग्जीबिशन का भी आयोजन किया गया.बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान

के अनूठे प्रोजेक्ट का निर्माण कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि तथा संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि बच्चे द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है.संस्थान में झंडोत्तोलन के बाद साईं पब्लिक स्कूल ऑनामा के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के रंगारंग प्रस्तुति दी गई.संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने लोगों को साधुवाद देते हुए कहा कि देश के नौनिहाल बच्चे ही देश के असल भविष्य हैं और उन्होंने बच्चों को देश के राजनीतिक आजादी, सांस्कृतिक आजादी से रूबरू कराते हुए उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति का मूल मंत्र दिया.साईं पब्लिक स्कूल ऑनामा के बच्चे सुहानी, सूयशस्वी ,आंचल कुमारी तथा बीएड संकाय से कोमल कुमारी तथा डीएलएड संकाय से गुड़िया कुमारी आदि ने अपने अभिनय से लोगों का मन मोह लिया।इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार के साथ साथ उपाध्यक्ष रमेश कुमार, विद्यालय के प्राचार्य उमा शंकर विद्यार्थी ,B.Ed कॉलेज के अध्यापक सर्वेश कुमार राय, रविंद्र कुमार ,राकेश कुमार गिरी, मोहम्मद फतेह उल्लाह खान, फार्मेसी संकाय से अमित कुमार, सांभा सरकार तथा संदीप पांडे, संस्थान सिंडिकेट से राजाराम, रघुवीर शंकर, असित अमन, पंकज कुमार ,एस यन सिंह तथा कंप्यूटर संकाय से हर्षवर्धन आदि की भी गरिमामय उपस्थिति रही।

Please Share On