बिजली चोरी को लेकर पांच लोगों पर बरबीघा थाना में दर्ज हुआ मुकदमा

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा एवं शेखोपुर सराय फीडर के तहत आने वाले गांव में बिजली चोरी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है.रविवार को भी शेखोपुरसराय के जेई निसार अहमद के द्वारा पांच लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिक की बरबीघा थाने में दर्ज कराई गई है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के मालदह पंचायत अंतर्गत इस्माइलपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया था.

गांव में पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. इसमें से संतोष पासवान के ऊपर 23891 रूपया नंदकिशोर पासवान के ऊपर 26638 रुपया तेतरी देवी के ऊपर 25120 विक्रम कुमार के ऊपर 13499 और किशोरी प्रसाद के ऊपर 16017 रुपए का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराया गया है. गौरतलब हो की दो दिन पहले बरबीघा के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार के द्वारा भी पिंजड़ी गांव में छापेमारी अभियान चला कर पांच लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिक दर्ज कराई गई.

वही इस संबंध में विभाग के एसडीओ राहुल कुमार ने बताया क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है. बिजली चोरी की वजह से कंपनी को राजस्व की काफी हानि हो रही है. तमाम जागरूकताओं के बावजूद भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इनमें से अधिकांश वैसे लोग है, जिनका अत्यधिक बिजली बिल बकाया रहने के कारण पूर्व में ही कनेक्शन काट दिया गया था.

इन सब चीजों को देखते हुए ही बिजली चोरी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि डिस्कनेक्शन से बचने के लिए समय पर बिजली बिल का भुगतान करते रहें.

Please Share On

कर्मा त्यौहार से पूर्व बाजारों में खरीदारी करने के लिए उमड़ी भीड़.जानिए त्यौहार मनाने का पौराणिक कारण

Please Share On

Barbigha:-भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक करमा-धरमा पर्व की पूर्व संध्या पर बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी गई.बरबीघा बाजार में कर्मा पूजा को लेकर दिन भर भीड़ उमड़ी रही.इस पूजा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह रहता है.करमा पूजा को लेकर महिला व युवतियां चूड़ी, बिदी समेत अन्य सौंदर्य सामग्री खरीदने में मशगूल दिखी.साथ में फल सजावट व पूजन सामग्री खरीदा गया.कर्मा करने वाली महिलाओं ने बताया कि मनुष्य नियमित रूप से अच्छे कर्म करे और भाग्य उसका साथ दे,
इसी कामना से करम देवता की पूजा की जाती है.यह पर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है.इस पर्व के माध्यम से बहनें अपने भाइयों की लंबी आयु व समृद्धि की कामना के साथ रिश्ते का फर्ज की याद दिलाती हैं.

बरबीघा के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में युवतियां कर्मा गीत व चौहट गीत गाकर अपने भाईयो के लिए वरदान तथा किसानों के लिए भगवान से बरसात की मांग करती है.कर्मा को प्राकृतिक पूजा भी कहा जाता है.इसमें सबसे ज्यादा वनस्पति पौधों की जरूरत होती हैं.पूजा करने के लिए झुर, करमी के साग, दही, बेलवंधा के पौधा फुल आदि का उपयोग किया जाता है.

लोक कथा के अनुसार कर्मा धर्मा नाम के दो भाई थे.जिनमें धर्मा की पत्नी धर्मात्मा और कर्मा की पत्नी कटिल प्रवृति की थी. कर्मा की पत्नी की कुटिल प्रवृत्ति के कारण गांव में इसके प्रति लोग आक्रोशित थे. इसी से दुखी होकर कर्मा दूर देश चले गए.इसके बाद गांव में अकाल पड़ा और महामारी फैल गई.जिससे धर्मा की पत्नी को ज्ञात हुआ कि उसके उसी कर्म का फल है और वह सदाचारी बन गई.इसके बाद धर्मा अपने भाई को लेने जंगल की ओर चले गए. जहां पहले उसे एक नदी मिली.वह नदी शापित था.जो नदी के पानी को छूता था, नदी का पानी सूख जाता था.उसके बाद वह आगे बढ़ा नदी की समस्याओं को लेकर एक गाय मिली. गाय भी अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उसका थन को छूते ही दूध गायब हो जाता है.इसके बाद एक बुढि़या मिली.बुढि़या ने अपने घर की समस्या बताई.सभी की समस्या सुनते सुनते धर्मा कर्मा के पास पहुंचा और सारी बातें बताई.

इसके बाद करमा गांव वापस लौटने को तैयार हुए और लौटने के क्रम में धर्म सभी की समस्या का समाधान करते हुए अपने घर पहुंचे। किवदंतियों के अनुसार इस कहानी से कर्मा धर्मा नाम का त्यौहार का प्रचलन हुआ. जो त्यौहार झारखंड बिहार उड़ीसा और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है.

Please Share On

फल खरीदने के दौरान पलक झपकते ही युवक का हो गया मोबाइल चोरी

Please Share On

Barbigha:-फल खरीदने के लिए बरबीघा नगर क्षेत्र के थाना चौक पहुंचे एक युवक का मोबाइल चोरी हो गया. मामले को लेकर बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.पीड़ित युवक की पहचान नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गियां चक गांव निवासी बिरंचि यादव के पुत्र संतोष कुमार के रूप में किया गया है.

पीड़ित ने बताया कि वह फल दुकान पर फल खरीद रहा था.फल खरीदने के बाद काउंटर पर मोबाइल रखकर फल को थैला में रखने लगा.इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चुपके से उसका मोबाइल चोरी कर लिया गया.पीड़ित युवक में फल दुकानदार के स्टाफ पर मोबाइल चोरी करने की शंका जाहिर की है.

हालांकि फल दुकानदार द्वारा इस मामले में किसी प्रकार का कोई मदद नहीं करने के बाद थाने में आवेदन दिया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Please Share On

Barbigha:-बिहार स्टेट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन एवम शेखपुरा जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2023 का आयोजन बरबीघा स्थित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के खेल परिसर में किया गया.जिसमें जिले भर से पहुंचे बच्चों एवम युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई.शेखपुरा जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर, वेटलिफ्टिंग के नेशनल कोच रॉकी, खेल प्रशिक्षक पवन कुमार, रोहित कुमार, स्पर्श कुमार एवम मयंक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.

रविवार को दिन भर चली इस प्रतियोगिता में लगभग दो सौ बालक एवम बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने अपने अपने हुनर दिखाए. बालिका वर्ग में 40 किलो कैटेगरी में हेमा कुमारी ने 30 किलो भार उठाया जबकि 45 किलो केटेगरी में अमृता रंजन ने 35 किलो एवम 65 किलो कैटेगरी में सुहानी कुमारी ने 45 किलो भार उठाया.बालक वर्ग में 49 किलो वर्ग में हरिशरण एवम प्रिशु ने 80 किलो भार उठाया जबकि 67 किलो वर्ग में प्रियांशु शंकर एवम निखिल रंजन ने 95 किलो भार उठाया. 73 किलो वर्ग में शशि राज ने 95 किलो, जबकि 77 किलो वर्ग में ऋषि राज ने 110 किलो भार उठाकर गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया.

सभी विजेता प्रतिभागियों को मैडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर आज की इस प्रतियोगिता में चयनित बालिका एवम बालक प्रतिभागी क्रमशः नवादा एवम मोतिहारी में नवंबर में होने वाली राज्य-स्तरीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे.
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों अध्यक्ष राजीव कुमार एवम कोच रॉकी को डिवाइन लाइट के प्राचार्य सुधांशु शेखर एवम विद्यालय के खेल प्रशिक्षक पवन कुमार-रोहित कुमार द्वारा सम्मानित किया गया.

Please Share On

शौच के लिए घर से निकले 65 वर्षीय बुजुर्ग की पैन में डूबने से हुई मौत मौत..

Please Share On

Sheikhpura: शौच के लिए घर से खेतों की तरफ गए एक 65 वर्षीय बुजुर्गों की पैन में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मेहुस थाना क्षेत्र के माफो गांव निवासी लखन यादव के रूप में किया गया है.इस संबंध में गांव के ही पप्पू कुमार यादव ने बताया कि बुजुर्ग सुबह में शौचालय करने के लिए घर से निकले थे.लेकिन काफी देर तक घर लौट कर नहीं  आये.जिसके बाद परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू किया गया.

काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चल पाया. तभी गांव के एक महिला के द्वारा सूचना दिया गया कि पैन में किसी बुजुर्ग व्यक्ति का शव है.जिसके बाद गांव के लोगों ने जाकर देखा तो लखन यादव,का ही शव पाया गया.जिसके बाद गांव के ही लोगों की मदद से शव को पैन से बाहर निकाला गया और घटना की जानकारी मेहुस थाना को दी गई.

सूचना पाकर मेहुस थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया. वहीं गांव के लोगों ने कहा कि पैन में पैर पिछलने के कारण यह हादसा हुआ है.घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Please Share On

पुरानी रंजिश में युवक पर हुआ जानलेवा हमला सिर में चाकू लगने की वजह से स्थिति गंभीर

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव में शुक्रवार की रात्रि पुरानी रंजिश में दबंग ने एक युवक के सिर में चाकू मार दिया. इस घटना में उसका सर बुरी तरह से फट गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.जहां गंभीर स्थिति देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया.

घायल युवक की पहचान उमेश मांझी के पुत्र संतोष कुमार के रूप में किया गया है. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब वह गांव में स्थित अपने गुमटी पर बैठा हुआ था.चाकू मारने का आरोप चमरू मांझी के पुत्र सोनू कुमार के ऊपर लगाया गया है. घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि सोनू कुमार के साथ कुछ महीने पहले मारपीट हुआ था.उस समय थाने में पुलिस के द्वारा मामले का समझौता करा दिया गया था.

शुक्रवार की रात्रि 10:00 बजे इस पुरानी रंजिश में सोनू कुमार ने संतोष कुमार के सिर में चाकू मार दिया. सोनू कुमार और संतोष कुमार आपस में चचेरे भाई भी बताए गए.घटना के बाद संतोष कुमार की हालत गंभीर बताई गई है. मामले को लेकर शनिवार को बरबीघा थाना में आवेदन भी दिया गया है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

शेखपुरा में ड्रोन से शराब ढूंढ रहा उत्पाद विभाग शराब माफियाओं की कमर तोड़ने की पूरी तैयारी

Please Share On

Sheikhpura:-  जिले में उत्पाद विभाग की टीम देसी व विदेशी शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.प्रयास की इस कड़ी में अब जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए शराब का पता लगाया जा रहा है.जिले में लगातार उत्पाद विभाग की टीम शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

जिले के कुशोखर और चकंद्रा गांव में भी छापेमारी कर दो हजार किलो जावा गुड़ को विनष्ट किया है.जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए ड्रोन की मदद से जिले के कुशोखर गांव और चकंद्रा गांव में छापेमारी की गई.

उन्होंने बताया कि पुलिस और उत्पाद विभाग को चकमा देने के लिए शराब माफिया जमीन के अंदर शराब के निर्माण में उपयोग होने वाले सामग्री को गाड़ कर रख रहे हैं. निर्मित और अर्ध निर्मित शराब को छुपाने के लिए छोटे-मोटे जंगल झाड़ का सहारा लिया जा रहा है. लेकिन ड्रोन के जरिए ऐसे सभी स्थानों का आसानी से पता लगाकर शराब को नष्ट करने का काम किया जा रहा है.

Please Share On

बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में रविवार को होगा भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन..क्षेत्र के सभी युवाओं को मिलेगा मौका

Please Share On

Barbigha:- 24 सितंबर यानी रविवार को बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए विद्यालय स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है.इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि शेखपुरा जिला भारोत्तोलन संघ के तत्वाधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

संघ के जिला सचिव राजीव कुमार के द्वारा गुरुवार को ही इस संबंध में विद्यालय को भी सूचित किया गया था.जारी किए गए पत्र के अनुसार इस प्रतियोगिता में यूथ बालक बालिका के अलावा जूनियर बालक बालिका एवं सीनियर बालक बालिका वर्ग के सभी कैटिगरी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह 8:00 बजे से किया जाएगा.इस प्रतियोगिता में किसी भी निजी या सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी के साथ-साथ अन्य युवा भी भाग ले सकते हैं.

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तय समय पर डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल पहुंचकर उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निशुल्क किया जाएगा.संघ के सचिव राजीव कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजन करने का उद्देश्य युवाओं में भारोत्तोलन के प्रति लगाव पैदा करना है

Please Share On

पेट में खतरनाक कीड़ों की वजह से अगर आपका भी बच्चा रहता है सुस्त तो मात्र इस दवाई के एक खुराक से हो जाएगा सब कुछ ठीक

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरकारी व निजी विद्यालय में बच्चों को शुक्रवार को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई. रेफरल अस्पताल बरबीघा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैजल अरशद खुद आदर्श कन्या मध्य विद्यालय पहुंचकर अपने हाथों से बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

सभी विद्यालयों में 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई. उन्होंने बताया कि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आधा गोली जबकि 2 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली खिलाई गई.उन्होंने बताया कि क्रीमी संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी बच्चों को दवा खिलाना अत्यंत आवश्यक है. शुक्रवार को जो बच्चे छूट गए होंगे उन्हें 27 सितंबर को फिर से विशेष अभियान चला कर दवा खिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि बच्चों के पेट में कीड़ा रहने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

इसके वजह से बच्चों का मानसिक तौर पर पूर्ण विकास नहीं हो पता. यही नहीं यह अनेकों रोगों का कारण भी बनता है. क्रीमी के कारण बच्चों के मानसिक के साथ-साथ शारीरिक एवं बौद्धिक विकास भी प्रभावित होता है. उन्होंने बच्चों के माता-पिता से आग्रह करते हुए कहा कि प्रत्येक 6 माह पर बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली और खिलाते रहे.इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार ने भी बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाने में काफी सहयोग किया.

Please Share On

दो मोटरसाइकिल के बीच हुए भीषण ट्रैक्टर में एक व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल..एक पैर लगभग दो टुकड़ों में बंटा

Please Share On

Barbigha:-दो बाइक के बीच में हुए भीषण टक्कर के कारण एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल व्यक्ति की पहचान पिंजड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में किया गया है.शुक्रवार को दोपहर में यह घटना बरबीघा-मेंहुस रोड में रामनगर गांव के पास मुख्य सड़क मार्ग पर घटी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार बाइक से अपने गांव से बरबीघा जा रहे थे.

रामनगर गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे दूसरे अनियंत्रित मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में उनका एक बायां पैर लगभग कट कर अलग हो गया.स्थानीय लोगों के मदद से तुरंत उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद संतोष कुमार को हायर सेंटर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

वही घटना में दूसरे मोटरसाइकिल चालक को मामूली चोटे आई.घटना को अंजाम देने के बाद वह वहां से बाइक समेत भागने में सफल रहा.

Please Share On